Dhani loan ke liye kaise apply Karen ?दोस्तों आजकल ऑनलाइन मौजूद बहुत सारे इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद से आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं .ऑनलाइन उपलब्ध कुछ बेहतरीन पर्सनल लोन में से Dhani personal loan app को सबसे बेहतर माना जाता है .क्योंकि यहां पर आपको लोन के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट के साथ-साथ Cashback और Rewards के फैसिलिटी भी मिल जाते हैं .
आज हम जानने वाले हैं ,कि धनी पर्सनल लोन आप की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से इंसटैंटली कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं कि Dhani loan ke liye kaise apply Karen, क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ,कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं ,कितने दिन के लिए लोन मिलता है और साथ ही यहाँ भी जानेंगे की धनी आप से लोन लेना Safe है या नहीं .
यह भी पढ़ें – kreditbee loan ले अपने mobile से ! तुरंत आपके खाते में पैसा transfer .
Table of Contents
Dhani app kya hai
दोस्तों Dhani app ऑनलाइन मिलने वाले पर्सनल लोन आप में से एक है, जहां पर आपके एलिजिबिलिटी के अनुसार तुरंत पर्सनल लोन प्रदान किए जाते हैं .Dhani loan app आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा . यह है एक पॉपुलर पर्सनल लोन आप है ,जिसके 50 million यानि 5 करोड़ से भी ज्इयादा Downloads हो क्सव्केहुके हैं .इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं ,की लोग इस personal loan app को कितना बिस्वास करे हैं .
इसके अलावा लोग धनी आप की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन पेमेंट और ऐसे कई सारे काम कर सकते हैं .ओवर ऑल अगर देखा जाए तो धनी आप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ,आप सिर्फ इस एक App की मदद से अपने सारे फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं .
यह भी पढ़ें – Paytm से अपने business के लिए 2 lakh तक loan ले (सिर्फ 2 मिनट में )
क्या Dhani app से loan लेना safe है ?
दोस्तों ऐसे कई सारे लोग होते हैं ,जो अपने पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं से भी लोन ले जाते हैं बिना उस लोन के बारे में ज्यादा जानकारी लिए .पर आपको इससे बचना है, वरना बाद मे fraud होने का चांसेस रहता है .
आपको कहीं से भी लोन लेने से पहले लोन देने वाले अनुष्ठान यानि Bank और NBFC के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए .हमारे देश में अगर कोई संस्था loan प्रदान कर रहा है,तो उसे RBI के अंडर रजिस्टर होना चाहिए . अगर बात करें Dhani Personal Loan के बारे में ,तो आपको बता दें की यह एक NBFC है ,जो RBI के अंडर रजिस्टर है और RBI की गाइडलाइन के अनुसार धनी आप के सारे फैसिलिटी प्रदान किए जाते हैं . Safety की अगर बात करें तो , यहां से लोन लेने पर आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होता है .
यह भी पढ़ें – तुरंत personal loan के लिए CAHSe Personal लोन के लिए apply करें ! Instant approval
Dhani app से लोन कैसे ले (apply कैसे करें )
अगर आप Dhani app se Personal loan लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा .
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में से “धनी आप” को इंस्टॉल करना है और Sign up करना है .आप अपने मोबाइल नंबर से यहां पर Sign up कर सकते हैं .
अब आपको एक फोर डिजिट वाले पासवर्ड क्रिएट करना है
उसके बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करना है . Example-PAN, Passport, Voter ID, Driving License etc. इन चारों में से आप कुछ भी देख कर सबमिट कर सकते हैं .
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक फोटो भी भेज दिया जाएगा जो कि आपको यहां पर डालना है
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको धनी आपके द्वारा दिए गए कुछ कार्ड्स दिखेंगे .आप अपनी जरूरतों के हिसाब से इन कार्ड्स को चयन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
आप जिस भी Dhani Cards को चयन करते हैं, उसकेProduct Section में जाकर उसके बारे में डिटेल्स पढ़ सकते हैं .और Card को Activate करने के बाद आपको एक Limit दे दिया जायेगा .और उन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं .
Dhani app से personal loan लेने के लिए यहाँ पर click करें – Dhani Personal Loan Apply Online .
Also read – Smart coin instant personal loan के लिए apply करें !
Dhani Loan Eligibility Criteria
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए .
- 21 साल या फिर उससे ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति loan के लिए apply कर सकते हैं .
- लोन लेने वाले व्यक्ति का एक मंथली इनकम सोर्स होना चाहिए . यानी लोन लेने वाले व्यक्ति एक Salaried person या फिर Self employed होना चाहिए .
Indiabulls Dhani Loan के लिए जरुरी Documents
यहां से लोन लेने के लिए आपको आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होता है .
- ID Proof – PAN Card details
- Address Proof – Voter ID ,Passport, Adhaar ,Driving License .(इनमे से कोई एक )
- Bank Account Details
यह भी पढ़ें – Mobile से personal loan ले Flex salary app से !
Dhani loan processing fee and other charges
Indiabulls Dhani loan processing fee –
यहां पर आपको अप्लाई किए गए लोन अमाउंट के 3% लोन के processing fee के तौर देना पड़ सकता है .यहां आपके क्रेडिट स्कोर यानी सिविल के ऊपर डिपेंड करता है .
Dhani loan interest rate –
“Indiabulls dhani app” से लोन लेने पर आपसे 13.99% interest charge किए जाते हैं .
Loan Foreclosure/Prepayment charges –
दोतो किसी भी जगह से लोन की प्रीपेमेंट के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज किए जाते हैं .पर धनी आप से लोन की प्रिय पेमेंट या फोरक्लोजर के लिए आपसे कोई भी चार्जेस नहीं लिया जाता है .
Dhani loan की late payment charges –
तकरीबन सभी लोन में लेट फी चार्ज किए जाते हैं .यहां पर अगर आप लोन की पेमेंट लेट करते हैं ,तो आपको मंथली 3% तक चार्ज किए जा सकते हैं .
Dhani app से कितना loan ले सकते हैं –
धनी पर्सनल लोन आप से आप 5lakh तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं .जो कि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .
Dhani Loan कितने समय के लिए मिलत है –
दोस्तों धनी लोन मिनिमम 3 महीने यानी 90 दिन से लेकर 36 महीने यानी 3 साल तक मिल सकते हैं .
Dhani app से personal loan लेने के फाईदे
दोस्तों आप लोगों को धनी आप से लोन लेने से पहले Dhani loan app के features के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए .
- अगर आप एलिजिबल होते हैं, तो आपको इंसटैंटली 5lakh तक लोन मिल सकता है .
- यहां पर आपको लोन की रीपेमेंट के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीने तक समय मिलता है .
- इंडिया बुल धनी एप एक एनबीएफसी है जो कि आरबीआई के द्वारा रजिस्टर है .
- बाकी दूसरे लोगों ने आप के मुकाबले धनी पर्सनल लोन आप में कम इंटरेस्ट चार्ज किए जाते हैं .
- यहां पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान होता है और लोन की सारा प्रक्रिया पेपरलेस होते हैं.
- यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ-साथ कम से कम डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है .
- यहां पर अगर आप लोगों के प्रेम पेमेंट करना चाहते हैं तो आपसे कोई भी charges नहीं लिया जाता है .
आप ऊपर दिए गए Process को अगर फॉलो करते हैं तो आप अस्सानी से Dhani personal loan के लिए apply कर सकते हैं .