Kreditbee se Loan Kaise Le : How to take loan from Kreditbee

KreditBee se Loan Kaise Le ? दोस्तों आज हम आपको एक एसा पर्सनल लोन एप के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदत से कम से कम समय में अपने मोबाइल की मदत से Instant Personal Loan लेके अपने पैसों की Emergency को पूरा कर सकते हैं .

दरअसल दोस्तों क्रेडिटबी एक मोबाइल एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप इंसटैंटली पर्सनल लोन ले सकते हैं .तो चलिए जानते हैं कि क्रेडिटबी ऐप के जरिए लोन कैसे लें क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी कितने अमाउंट का लोन मिल सकता है लोन के Processing Fee क्या होंगे लोन की Interest Rate कितने लगेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि KreditBee से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं .

दरशल यह Borrower यानी लोन लेने वाले व्यक्ति और एनबीएफसी/बैंक के बीच में एक मेडिएटर की तरह है काम करता है . क्रेडिटबी आरबीआई के अंडर रेजिस्टर एनबीएफसी और बैंक से जरिए पर्सनल लोन प्रदान करने में जरूरतमंद लोगों को एक Mediator की तरह मदद करता है .

Also readPhonepe se loan kaise le ! apne mobiler se Shopping ke liye loan le !

Kreditbee App क्या है ?(Kreditbee Loan Details in Hindi)

KreditBee se loan kaise le
KreditBee Mobile app se Personal loan kaise le

यह पर्सनल लोन एप्लीकेशन पूरे इंडिया में मौजूद है. यहां पर आप आसानी से लोन के लिए कुछ दस्तावेजों की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपके एलिजिबिलिटी को टेस्ट करने के बाद निर्धारित लोन की अमाउंट को आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में सुरक्षित भेज दिए जाते हैं.

क्रेडिटबी पर्सनल लोन एप्लीकेशन आरबीआई के अंडर रजिस्टर है, इससलोन एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग ट्रस्ट करते हैं ,अगर आपको यकीन नहीं होता है तो आप गूगल प्ले स्टोर में KreditBee App Downloads चेक कर सकते हैं . इसके रेटिंग से यह पता चलता है कि यहां से बहुत से लोग अब तक लोन पर्सनल लोन ले चुके हैं .

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है अगर आप एलिजिबल होते हैं एलिजिबल होते हैं तो आपको 1000 से लेकर 200000 तक का लोन लेने का इंस्टेंट अप्रूवल भी मिल जाता है क्रेडिटबी फाइनेंस एप्लीकेशन पर्सनल लोन लेने के लिए हर किसी के लिए काफी अच्छा ऑप्शन होता है

Kreditbee App kaise kaam karta hai

CASHe loan aap से loan लें ! Personal लोन लेने का सबसे आसान तरीका और Instant Approval !

दोस्तों पैसों की जरूरत तो सभी को होता है ऐसे में लोग ज्यादातर तुरंत मिलने वाले लोन को लोन को लेना पसंद करते हैं पर इससे पहले आप सभी को लोन देने वाले व्यक्ति या फिर अनुष्ठान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.वरना आपके साथ फ्यूचर में फ्रॉड होने का चांस रहता है.

आज हम बात करने वाले हैं Kreditbee पर्सनल लोन एप के बारे में ,जो कि Borrower यानी लोन लेने वाले व्यक्ति और NBFC/Bank के बीच में एक मीडिएटर की तरह काम करता है और यहां पर एक बात आपको बता दें कि Kreditbee जिस एनबीएफसी और बैंक से जुड़कर पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है वे सब आरबीआई के अंडर रजिस्टर है यानी यहां से लोन लेने पर आपके साथ धोखाधड़ी या फ्रॉड होने का चांस कम रहता है .

Loan Eligibility for Kreditbee

Kreditbee मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए Personal Loan लेने के लिए आपको 3 चीजें को ध्यान में रखना होगा .

  1. Loan लेने वाले ब्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए .

2. आपके उम्र कम 21 साल से ऊपर होना चाहिए तभी जाकर आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं .

3. क्रेडिटबी लोन लेने के लिए लास्ट और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन लेने वाले व्यक्ति के एक मंथली इनकम सोर्स होना चाहिए ताकि वह लोन की रीपेमेंट कर सके .

यह भी पढ़ें

Paytm से लोन केसे लेते हैं ? Paytm Business Loan !

Kreditbee se kitna loan le sakte hain

दोस्तों Kreditbee एप्लीकेशन के जरिए आपको 1000 से लेकर 200000 (2 लाख ) तक पर्सनल लोन मिल सकता है .यहां पर यह बताया गया अगर आप Kreditbee लोन के Eligibility को Complete करते हैं ,तो आपको 200000 तक पर्सनल लोन मिल सकते हैं .

KreditBee Loan Features

दोस्तों यहां पर आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि KreditBee App के जरिए ही पर्सनल लोन क्यों ले ?

  • यहाँ से लोन लेने का प्रोसेस 100% Online है
  • KreditBee से Personal Loan के लिए जल्द से जल्द Approval मिल जाता है
  • Loan के लिए आपको KreditBee Aap में कम से कम Documents जरुरी होता है .
  • अगर कोई Salaried Person KrediBee में लोन के Apply करे ,तो उसे आसानी से loan मिल सकते हैं .
  • KreditBee से Sanction किये गए लोन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और यह जिस NBFCऔर Bank की मदद से लोगों को पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है वह सब RBI के अंडर रजिस्टर हैं ,तो यहां पर आपको फ्रॉड होने का चांस कम रेहता है .

दोस्तों ऊपर दिए गए सारे Process को अगर आप सही तरीके से Follow करते हैं , जिसमे आप KreditBee se Loan Kaise Le और इससे जुड़े सारे Process को कैसे Follow करें तो आप आसानी से KreditBee se Loan ले सकते हैं . अगर फिरभी Loan लेने में आपको कोई Problem होता है ,तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं .

Kreditbee Loan के लिए कैसे Apply करें

KreditBee se Loan Kaise Le , इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करके अप्लाई करना है –

  • पहले आप अपने मोबाइल में क्रेडिट भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें .
  • अब आप इस एप्लीकेशन का अपने मोबाइल में ओपन करें .आपके सबसे पहले क्रेडिटबी मैं अपना अकाउंट ओपन करना है . इसके लिए आपको अपने फेसबुक , गूगल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर के जरिए क्रेडिटबी में Login करना है .
  • इसके बाद आपको यहां पर अपना Basic Details डालना है . यह आपके लोन की एलिजिबिलिटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .
  • इसके बाद आपको अपना KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करना है ,जैसे कि ID Proof और Address Proof .

KreditBee Loan के लिए Apply करने के लिए यहाँ Click करें

KreditBee Loan Apply Online

Phone pe se kaise loan le (How to take loan from Phonepe App)

ID Proof –

ADHAAR Card , PAN Card , Passport . etc

Address Proof –

Voter ID , ADHAAR Card ,Passport . etc

अब आपको अपना loan अमाउंट सेलेक्ट करके Submit कर देना है .अगर आप Eligible होते हैं ,तो 24 घंटे के अन्दर आपके Bank Account में पैसा Transfer कर दिए जाते हैं .

Kreditbee लोन के प्रकार (Types of Kreditbee Loan)

यह मुख्यतः 3 प्रकार के Personal Loan प्रदान करता है –

Flexi Personal Loan

  • Documents – PAN Card and Address Proof
  • Amount – 1000 से 50000
  • Time Period – 62 दिन से 6 महिना

Personal Loan For Salaried

  • Documents – PAN Card , Address Proof and Salary Proof
  • Amount – 10000 से 200000
  • Time Period – 3 महीने से 15 महिना

Kreditbee Online Purchase Loan

रिसेप्शन की मदद से आप पहले ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं और बाद में यह माई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं

आपको Kreditbee Online Purchase Loan में e-Vouchers प्रदान किए जाते हैं ,जिसकी मदत से आप Kreditbee के पार्टनर प्लेटफार्म Flipkart ,Amazon और एसे कई सारे प्लेटफार्म से Online Shopping करके बाद में पेमेंट कर सकते हैं .

Interest Rate For Kreditbee Loan

KreditBee में Flexi Personal Loan के लिए सालाना 27% तक Interestचार्ज किये जाते हैं .

वहीँ KreditBee के Salaried personal Loan में 20% तक Interest चार्ज किये जाते हैं .

KreditBee Loan की Processing Fee और GST Charges

दोस्तों सभी लोन की तरह KreditBee भी लोन की प्रोसेसिंग फी चार्ज करता है . इसके अलावा यहां पर आपको GST Charges भी लगते हैं .

For Example –

Personal Loan For Salaried के लिए अप्लाई करते हैं और यहां पर आपकी लोन अमाउंट है 50,000 औरआप 12 महीने के लिए लोन ले रहे हैं ,तो आपको यहां पर लोन की अमाउंट की 2.5% यानी 1250 रुपए Processing Fee के तौर देना पड़ता है और आपसे ₹261 जीएसटी की तौर लिए जाते हैं .

वह्वाहीं अगर आपको KreditBee के Flexi Personal Loan लेना है ,तो आपको यह example समझना पड़ेगा . मान लीजिये की आप Flexi Personal Loan के तौर 10000 रूपए सिर्फ 3 महीने के लिए लेना है ,तो आपको यहाँ पर Loan Amount की 5% की हिसाब से 500 रूपए Processing Fee के तौर लिए जायेंगे .

Kreditbee Loan Repayment Process

आप ल्क्रेदित्बी से loan लेने के बाद kreditbee app की मदत से ही अपने mobile से loan की repayment कर सकते हैं .इसके लिए आपको kreditbee के repayment section में जाकर अपने Credit Cards,UPI या फिर account transfer करके loan की repayment कर सकते हैं .

इसके अलावा kreditbee अपने ग्राहोकों के लिए और भी बहत सारे Facilities प्रदान करता है ,जो की आपको उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जयेंगे.

kreditbee customer care number

अगर आपको kreditbee को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार का परेसानि आ रहा है ,तो आप kreditbee के customer care को mail या call कर सकते हैं .

Kreditbee contact details

Mail – help@kreditbee.in

Call – 08044292200

FAQ

Q.Kreditbee me kaise login kare ?

A. आप अपना google account या फिर Facebook से kreditbee में login कर सकते हैं .

Q.Kredibee से कितना loan ले सकते हैं ?

A.आप Kreditbee से 2lakh तक loan ले सकते हैं .

Q.Kreditbee coupon code क्या है ?

A.Kreditbee coupon code की मदत से आप कम processing fee में loan ले सकते हैं .

Leave a Comment