PM Kisan Yojana 13th Installment – मोदी, किसानों को देंगे 16 हजार करोड़. जाने कब से मिलेगा पैसा.

27 फरवरी 2023 को खुद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के किसानों के लिए PM Kisan Yojana 13th Installment जारी करने की घोषणा की है. टेरवी किस्त के जरिए देश के सभी किसानों को ₹2000 का लाभ मिलने वाला है. इससे पहले 2000 22 अक्टूबर 17 में देश के किसानों को “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के तहत 12वीं किस्त का प्राप्त हुआ था.

इस दिन मिलेगा PM Kisan Yojana 13th Installment

27 फरवरी 2023 को पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान योजना की किसानों में 13वी किस्त बांटने की घोषणा किया गया है. उससे पहले कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा भी इसको लेकर संदेश आया था. 27 फरवरी से ही देश के सभी योग्य किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का प्रक्रिया शुरू किया गया है.

पीएम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के योग्य किसानों को हर 4 महीने में एक बार ₹2000 का सहयोग किया जाता है. इस तरह से एक किसान को साल भर में तीन बार ₹2000 रुपए के हिसाब से कुल ₹6000 का लाभ मिलता है.

12वी किस्त कब मिला था

13वी किस्त 27 फरवरी 2023 से लागू किया गया है इस से ठीक 4 महीने पहले किसानों को 12वी किस्त प्रदान किया गया था. 12वीं किस्त के तहत 2022 में देश के तकरीबन 11.30 करोड़ किसान लाभबान हुए थे. पर 2023 में जांच पड़ताल के द्वारा कुछ किसानों को इस योजना से बाद किया गया है.

कितने किसान लाभवान होंगे

गणना के अनुसार देश के सभी छोटे और खेलते किसानों को मिला के पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का लाभ उठाते हुए कुल 8.99 करोड़ किसान लाभवान होंगे. परंतु यह सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए उपलब्ध है जो लोग पहले से इस योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर किए हुए हैं. इससे हिताधिकारी के खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है.

13वी किस्त ना आने का यह है कारण

अगर अगर आप का तेल भी किस्त का पैसा ना आए तो नीचे दिए गए कुछ कारण में से एक हो सकता है.

PM Kisan Yojana 13th Installment
PM Kisan Yojana 13th Installment
  • अगर कोई किसान 12वीं किससे के बाद अपना ईकेवाईसी नहीं करता है तो उन्हें 13वी किस्त मिलने में दिक्कत हो सकता है.
  • किसान अपने बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक ना करवाना और भू सत्यापन ना करवाना भी एक कारण बन सकता है आपके तेरे पर किस्त के पैसे ना पाने के.

13 किस्त आया है या नहिं कैसे जानें

सबसे पहले आप अपने बैंक खाते में लेकर किए गए मोबाइल नंबर पर आने वाले मैसेज को चेक करें. अगर कोई मैसेज ना आया हो तो आप ATM मसीन से एक Mini Statement निकाल के उसके द्वारा जान सकते हैं. अगर इससे भी आपको पता ना चले तो आप अपने बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Yojana Helpline

  • अगर तेरी किस ना मिले तो आप “155261/011- 24300606,18001155266 ,011- 23381092 पर कॉल कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप Online “pmkisan-ict@gov.in” पर जा सकते हैं.

Leave a Comment