Vikram Credit Card: BOB ने लॉन्च किया अपना नया Credit Card, जिसमे 20 लाख का Death Cover के कई Amazing फायदे.

देश के जानेमन बैंक बैंक ऑफ़ बरोदा ने लॉन्च किया अपना नया क्रेडिट कार्ड जिसका नाम है “Vikram Credit Card”. यह एक प्रकार का रूप पर क्रेडिट कार्ड है जिसकी मदद से आप किसी भी ऑनलाइन या फिर मर्चेंट आउटलेट में पेमेंट कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि देश के सेवा में जुड़े सभी कर्मियों के लिए यह क्रेडिट कार्ड काफी हद तक मदद करेगा.

Vikram Credit Card का इस्तेमाल

भारत के सेना, पुलिसकर्मी और पारा मिलिट्री जैसे देश के सेवाओं में अपना लक्ष्य रखने वालों के लिए विक्रम क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है. यह क्रेडिट कार्ड उन सभी मर्चेंट आउटलेट या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है जहां रुपे क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जा रहा हो.

Vikram Credit Card
Vikram Credit Card

Bank of Baroda के सबसिडिआरी कम्पनी “Bank Of Baroda Financial Solution LTD” की तरफ से किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड की लॉन्च किया गया है.

जरूर पढ़ें : 2023 के सबसे बेस्ट गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट लेने वाले Bank – जाने कौन लेता है ज्यादा ब्याज

Vikram Credit Card के फीचर

  • क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने पर कार्ड धारक को 3 महीने का डिजनी हटस्टार का सब्सक्रिप्शन दीया जाता है.
  • दूसरा दूसरा और सबसे बेहतरीन फीचर्स है इस क्रेडिट कार्ड के जरिए देश के जवान पुलिस पारा मिलिट्री जैसे लोगों को 20 लाख तक डेथ कवर भी प्रोवाइड किया जाता है.
  • ₹400 से 5000 तक पेट्रोल भरने पर आपको एक परसेंट की सरचार्ज नहीं देना होता, यानी आपको 1% की फ्यूल डिस्काउंट मिलता है और ऐसा करते हुए मैक्सिमम ₹250 तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • कार की मदद से दूसरी मूवी जैसे डेली रिक्वायरमेंट चीजों के ऊपर खर्चा किया जाए तो हर ₹100 खर्चा करने पर 5 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. ऐसे ही रोजमर्रा काम से अलग चीजों के ऊपर खर्चा करने पर हर ₹100 में 1 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलता है.

कार्ड की अन्य सुविधाएं

Bank of Baroda Vikram Credit Card को लाइफ टाइम free किया गया है. यानी इस Credit Card को इस्तेमाल करने के लिए न तो किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फि देना होगा और न ही कोई ज्वाइनिंग फि.

कार्ड में “Tap to Pay” के सुविधा भी है.जिससे आप को Swipe के बजाय केवल मशीन के ऊपर Tap करके अपनी पेमेंट को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे.

लोन से जुडे अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए Recent Topics को पढ़ें.

Related Articles

Leave a Comment