SBI MCLR Hike – फिर भी SBI दे राहा है सभी लोन के उपर Offer, जाने क्यूं

देश सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई की तरफ से फिर से एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी की गई है. इस बार एसबीआई की तरफ से 10 बेसिस प्वाइंट के ऊपर बढ़ोतरी की गई है, जिस कारण अबतक 0.10% SBI MCLR Hike कर चूका है.

SBI MCLR Hike - Still SBI is giving offer on all loans
SBI MCLR Hike – Still SBI is giving offer on all loans, know why

क्यों हुआ SBI MCLR Hike

जब भी देश के किसी भी बैंक अपना एमसीएलआर हाइक करता है इसका मुख्य कारण होता है आरबीआई की तरफ से Repo Rate की बुद्धि. एसबीआई की तरफ से फिर से एक बार एमसीएलआर हाइक होने का मुख्य कारण है आरबीआई की तरफ से दोबारा Repo Rate में कुछ प्रतिशत में बुद्धि होना.

इस कारण एसबीआई अपने सभी लोन के इंटरेस्ट के ऊपर 0.10% तक ज्यादा ब्याज लगाने का फैसला लिया है. चाहे आप होम लोन ,ऑटो लोन ,पर्सनल लोन हो या फिर गोल्ड लोन लेते , अब इन सभी के ऊपर पहले से ज्यादा EMI देना पड़ेगा.

जरूर पढें : BOB के Loan हुआ महंगा, देना पड़ेगा ज्यादा EMI जाने पुरी खबर

SBI Festive Loan Offer

हालांकि एसबीआई की तरफ से सभी लोगों के ऊपर इंटरेस्ट रेट 0.10% तक बढ़ चुका है. परंतु एसबीआई की तरफ से फिल्हाल Home Loan के ऊपर कुछ Discount दिया जा रहा है. अगर आप इस समय कम ब्याज में SBI से होम लोन लेना चाहते हैं तो SBI Festive Loan Offer का तुरंत फायदा उठाएं. यह ऑफर सिर्फ 31,जनवरी ,2023 तक उपलब्ध है.

जरुर पढें : SBI से Personal Loan Kaise Le – पूरी जानकारी 2023

एसबीआई की कौनसे लोन हुआ महंगा

आपको बता दें कि एसबीआई की तरफ से सभी लोन के ऊपर ब्याज कुछ ना कुछ परसेंटेज बढ़ाया गया है. एसबीआई से Personal Loan से Education Loan तक सभी लोन का ब्याज बढ़ाया गया है. एसबीआई की यह नई ब्याज दर 15 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है.

Related Articles

Leave a Comment