करना चाहते हैं अपने भविष्य सुरक्षित तो करें BOB Tiranga FD Scheme में निवेश

आजकल किसी भी बैंक में एफडी जमा करने पर लगभग कितने परसेंट का ब्याज मिलता है यह सब तो आपको पता ही होगा. पर BOB Tiranga FD Scheme में इन्वेस्ट करके 7.50 % तक ब्याज कमा सकते हैं, जबकि फिलहाल अगर आप किसी दूसरे बैंक में फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो 6 परसेंट से कम ब्याज मिलता है.

BOB Tiranga FD Scheme क्या है

BOB की तरफ से “BOB Triranga FD Scheme” को पिछले साल यानी 15 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था. जो लोग एफडी के जरिए निवेश करके अपना पैसा को ग्रो करना चाहते हैं उन्हीं लोगों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एक यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है.

BOB Triranga FD Scheme
BOB Tiranga FD Scheme

हाल ही में दिसंबर के महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से NRO और NRE टर्म डिपोजिट के साथ सभी रिटेल टर्म डिपॉजिट के ऊपर इंटरेस्ट बढ़ाया गया है. जिसके अनुसार अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के “तिरंगा डिपोजिट स्कीम” के तहत फिक्स डिपाजिट करते हैं तो सबसे कम “6.7%” इंट्रेस्ट जरूर मिलता है और वरिष्ठ नागरिक के लिए यह Interest “0.50%” ज्यादा मिलता है.

फिक्स डिपॉजिट में आपको कितना परसेंटेज ब्याज मिलेगा यह बैंक ऑफ बड़ौदा आपके फिक्स डिपाजिट के समय सीमा को देखते हुए निर्धारित करता है.

जरूर पढ़ें : SBI MCLR Hike – फिर भी SBI दे राहा है सभी लोन के उपर Offer, जाने क्यूं

BOB Tiranga FD Scheme की समय सीमा

बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से तिरंगा एफडी स्कीम में आपको दो टर्म लोन प्रोवाइड किए जाते हैं एक है 444 दिन और दूसरा है 555 दिन के लिए. 2 करोड से कम कीमत में किया जाने वाला फिक्स डिपॉजिट पर बैंक 7.50% तक ब्याज देने को तैयार है.

ऊपर दिए गए दोनों धर्म के FD करवाने पर बैंक की तरफ से एक समान ब्याज प्रदान किया जायेगा.

जरूर पढ़ें : 2023 के सबसे बेस्ट गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट लेने वाले Bank – जाने कौन लेता है ज्यादा ब्याज

BOB के अन्य एफडी स्कीम

Time Limit Interest Rate
7 से 45 दिन के लिए 3%
46 से 180 दिन के लिए 4%
6 महिने से 1 साल 5.45%
1 साल से 3 साल 6.75%
BOB Tiranga FD Scheme

Related Articles

Leave a Comment