Fampay account Kaise banaye Free me ?FamPay card रियल है या फेक है ? Fam pay card को कैसे use करते हैं ? Fam Pay card के benefits क्या क्या होते हैं ?Fam pay card को कौन कौन use कर सकते हैं ?क्या Fam Pay card को free में इस्तेमाल कर सकते हैं ! यह सब इस article में बताया गया है .जिसकी मदत आपको Fam pay card की free account खोलने से लेकर उसका पूरा safely use कैसे करे यह सब जानकारी मिल जायेंगे .
Fam pay में account कैसे खोले ?यह जानने से पहले आपको सबसे पहले Fam pay डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है .इसके बाद आपको Fam pay के जरिये transaction करना बहत आसानी होगा .
Table of Contents
Fampay kya hai
यह India का पहला एसा Card payment system है, जो की केवल Teenagers के लिए उपलब्ध है .यह उभय ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है ,जोकी 13 से 19 साल के Teenagers इस्तेमाल के लिए बेहतरीन माना जाता है .जिन की मदद से वह किसी भी प्रसार का ऑनलाइन या ऑफ़लाइन पेमेंट को easily कर सकते हैं .
Fam pay card का पहला और मुख्य उद्देश्य यही है की , यह Teenagers यानि जिसे हम smart generation कहते हैं ,उनके द्वारा होने वाले सभी प्रकार के Cash transaction को digitally Convert करें . यानि किसी भी payment को quickly transfer करने में मदत करें .
Fam pay अपने users को बाकि दुसरे payment App के मुकावले सबसे ज्यादा Security प्रदान करता है ,जिससे उनका customers को safely payment करने में कोई भी परेशानी नहीं होता है .इससे पहले किसी भी Teenagers इसका इस्तेमाल तभी करने को मिलता है जब वो खुद के साथ अपने Family यानि माता पिता का भी KYC को complete करें . Complete KYC के बाद Fam pay की तरफ से किसी Bank account के बिना ही सुरक्षित payment का सुबिधा मिलाता है .
Fampay account Kaise banaye
Fampay account बनवाने के लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करने होंगे. आइये जानते हैं की Fampay account किन steps को फॉलो करें !
*सबसे पहले आपको Google palystore में से Fampay mobile app को download करना है और install करना है .उसके बाद Get started पर click करके आगे बढ़ना है .
*उसके बाद आपको अपना mobile no .डालना है .ध्यान रखें इस mobile no. में आपका OTP और future में होने वाले transaction के details भेजा जायेगा . इसलिए आप जिस mobile no. को इस्तेमाल करने हैं सिर्फ उस mobile no को ही डालें और continue करें.
*अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना First name, last name और अपना Date of birth details डालके submit करना है .
*इसके बाद आपको अपना location की option को allow करना है .
*इसके बाद आपको Fampay द्वारा दिए गए terms and conditions को टिक करके के submit पर click करना है .
*इसकेबाद आपको एक नया page दिख जायेगा जहाँ पर आपको activate account का option मिलेगा ,तो आपको account activate करना है . एसा करने पर आपका Fampay का account successfully open जायेगा .
जरुर पढ़ें –
Fampay app feature (Fampay app की बिसेसतायें )
Fampay aap को भारत का पहला Teenagers वॉलेट के तौर इस्तेमाल किया जाता है .इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है ,जिसकी मदत से 13 से लेकर 19 तक teenagers अपना किसी भी प्रकार का payment complete कर सकते हैं .Fampay अपना users के लिए किसी भी payment के लिए सिक्यूरिटी सबसे ज्यादा ध्यान रखा है .इस app को किसी भी teenagers को उसे करने से पहले उन्हें अपना kyc के साथ साथ अपना फॅमिली यानि parents का भी details submit करना पड़ता है .तभी जाकर आपको Fampay पर सुरक्षित payment का option मिलता है .
इस application सबसे पहले 30.jun.2019 को सुरु किया गया था .अब तक इसके 5M यानि 50 lakh से भी ज्यादा download s हो चूले हैं. इससे आपको अंदाजा लग जायेगा की रोजाना कितने लोग इस app की मदत से अपना transaction करते होंगे .
Fampay facility for teenagers
Fampay के mostly customers teenagers ही होते हैं ,इसलिए Fampay अपने users के लिए कुछ खास facilities प्रदान करता है ,जो आपको किसी दुसरे पेमेंट्स apps में देखने को नहीं मिलगा . जेसे की –
*Fampay , IDFC first Bank की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन partner होने के कारण इस aplication इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी bank account को यहाँ पर add नहीं करना होता है .
*Fampay के 24*7 service available है ,जिसके द्वारा आपको payments में आने वाले किसी भी प्रकार की असुबिधा को तुरंत solution मिल जाता है .
Fampay Security byabastha
*Fampay अपने aap में होने वाले सभी प्रकार के fraud ,hacking से से users को बचने के लिए खुद का बेहतरीन engeneers का इस्तेमाल करते हैं .जिसके द्वारा Fampay में होने वाले transaction को सुरक्षित तरीके से complete किया जाता है .इसके अलावा हर transaction में अलग अलग तरह के protection लगाया जाता है जेसे की Device lock ,finger print ,faceid,pattern lock and pin आदि.
*अगर आपको लगता है की आपके द्वारा Fampay app में आसानी से fraud हो सकता है ,तो आप अपना PIN या password कभी भी और कहीं भी change कर सकते हैं .
Fampay app online store
आप अगर एक Fampay aap के verified users हैं ,तो आप इसमें मजूद कई top brands से shopping कर सकते हैं .जहाँ पर आपको Exclusive Discount और offers मिल जाते है .
इसके अलावा Fampay अपने usersको prepaid का facility प्रदान करता है किसी भी purchase और payments के लिए ,जिसे वो बाद में भुकतान कर सकते हैं . और हर payments के बाद users को कुछ ना कुछ रिवार्ड्स मिलता रेहता है .
Fampay online facility
इस app की मदत से आप दुसरे app की तरह किसी operater के जरिये अपना mobile का रिचार्ज करवा सकते हैं .For example -jio ,airtel,vodafone idea etc .
इसके अलावा आपको अगर किसी भी प्रकार का फ़ूड आर्डर करना हो तो आप Swiggy, Zomato,Dunzo,Big Basket जैसे popular फ़ूड डिलीवर platforms से Fam app से ही order कर सकते हैं .
Fampay ka Payment facility
वेसे तो यह एक fully digital paltform है फिरवी parents अपने बच्चों के payments को सेट कर सकते हैं ,यानि उनका बीटा या बेटी एक महीने में कितना पैसा spend करेगा वो limit लगा सकते हैं . Parents अपने बचों के द्वारा किये जाने वाले सभी एक्स्पेंसेस यानि payments को इस app की मदत से track कर सकत हैं .
यह केवल तभी संभव होता है ,जब Fampay पर users और उनके parents का सही तरीके से KYC किया गया हो .
FAQ
Q Fampay ki limit kitna hai ?
A.Mahine ki 10000 aur saal ki 1.2 lakh hai .
Q.fampay age limit kya hai ?
A. fampay age limit 13 se 19saal tak hai.
Q.kya fampay card free hai?
A. Yah card sampurna free nahin hai ,aapko fampay card banwane ke liye 200+18% gst yani 236 rupay total lagenge.
Q.fampay real hai ya fake hai?
A.Yah ek real digital payment application hai , jisse 5 million se bhi jyada log istemaal kar rahe hain .
Q.fampay card fees kitna hai ?
A.Fampay card ki fees 236 rupay hai gst ke sath .
Q.kya hum fampay card ko atm me use kar sakte hain?
A. Ji nahin,aap kewal dusre upi ki madat se Fampay account me paisa transfer kar sakte hain .
Q.fampay card ko kaise istemaal karen ?
A. aap Fampay card me majud code ki madat se online shoppingkar sakte hain .
Q.fampay card ke benefits kya hain ?
A.Is card ki madat se aap ek prepaid card ki tarah sabhi prakar ke online shoppingkar sakte hain .
Q.Kya fampay RBI ke dwara approved hai ?
A.Ji han ,Fampay ko RBI ki taraf se secruti di gayi hai .