Flex Salary personal loan कैसे ले ? दोस्तों आप लोगों को पहले कहीं से भी लोन लेने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ता था .पर अब समय बदल चुका है ,क्योंकि आप को कम से कम समय में और कम डॉक्यूमेंटेशन की मदत से पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है .दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही एक Instant Personal Loan मोबाइल एप के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है Flex Salary Instant personal loan App .
इस आपकी मदद से कोई भी सैलरीड पर्सन 200000 तक लोन ले सकता है .यहां पर लोन की ईएमआई मार्केट में चल रहे बाकी लोन के मुकाबले बहुत कम होते हैं . Flex Salary Instant personal loan App 2017 से पुरे India में Service प्रोवाइड कर रहा है .
तो चलिए जानते हैं कि Flex Salary मोबाइल एप से पर्सनल लोन कैसे लें ? क्या-क्या डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ेगी ,इंटरेस्ट चार्ज क्या है ,कितने अमाउंट का लोन ले सकते हैं ,लोन की प्रोसेसिंग फी कितना लगेगा , ओवरऑल Flex Salary लोन एप से कौन कौन loan ले सकते हैं , इन सब चीजों के बारे में डिस्कस करेंगे .
Table of Contents
Flex Salary App Kya hai
फ्लेक्स सैलेरी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप की मदद से ऑनलाइन तकरीबन दो लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं .अगर आप इस लोन आपके गूगल प्ले स्टोर के रेटिंग देखते हैं तो आपको यह पता चलेगा कि यहां से कितने सारे लोग पर्सनल लोन ले चुके हैं सैलेरी 2017 से लोन प्रोवाइड करते आ रहा है .
यह भी पढ़ें –CASHe App से पर्सनल Loan ! Instant Approval .
यह लोन सभी सैलरीड पर्सन के लिए उपलब्ध है . किसी भी सैलरीड पर्सन यहां पर लोन के लिए अप्लाई करने पर “0 Processing Fee” के साथ उन्हें दो लाख तक पर्सनल लोन प्रोवाइड किए जाते हैं .
Vivify India finance Pvt Ltd एक RBI Registered NBFC है ,जो की Flex Salary personal loan Provide करता है .यहां पर लोन लेने के लिए सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं और आपको कम से कम डॉक्यूमेंटेशन Submit करके quickly लोन प्रोवाइड किए जाते हैं .
फ्लेक्स सैलेरी में आपको आपको Flexible इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ High Loan Approval Rate भी देखने को मिलते हैं . कहने का यह मतलब है कि आपको यहां से पर्सनल लोन लेना बहुत आसानी हो सकता है
Flex Salary लोन सर्विस पूरे इंडिया में अपना लोन प्रोवाइड कर रहा हैै . याहाँ यह भी मेंशन किया गया है कि ,अगर यहां से आपको पर्सनल लोन के लिए एक बार अप्रूवल मिल जाता है तो आप यहां से हर बार लोन ले सकते हैं ,वहीँ दुसरे लोन प्रोवाइडर में एसे फैसिलिटी कम ही देखने को मिलते हैं .
Mobile Loan – Mobile से Shopping के लिए Loan अब Phone pe से ले !
Eligibility for Flex Salary Loan
1 . लोन लेने वाले व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए .
2 . Flex Salary Loan लेने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति का उम्र कम से कम 21 या उससे ऊपर का होना चाहिए .
3. यहां से पर्सनल लोन लेने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति के Monthly सैलरी 8,000 या फिर से ऊपर होना चाहिए .
यह भी पढ़े – KreditBee Mobile Loan App से लोन के लिए apply करें !
Flex Salary loan ke prakar
दोस्तों फ्लेक्स सैलेरी लोन केवल उन्हीं लोगों को मिल सकता है , जो लोग सैलरीड पर्सन है यानी जिस लोग का मंथली सैलरी 8,000 या फिर उससे ज्यादा है . क्यूँ की लेने वाले व्यक्ति लोन की रीपेमेंट कर सकें .
Flex Salary se kitna loan le sakte hain
वैसे तो Flex Salary लोन एप मे केवल Salaried Person ही लोन ले सकते हैं .जिसका मंथली मिनिमम सैलरी 8,000 या फिर उससे ज्यादा है .वहीं अगर आप मंथली अच्छे Salary Basis में काम करते हैं ,तो आप ऑनलाइन कम से कम डॉक्यूमेंटेशन को सबमिट करके थोडा ज्पयादा र्सनल लोन यानि 200000 तक ले सकते हैं .
Other Loan -Mobile से Business Loan ले !Quick Loan Approval and Bank Transfer !
Interest rate for Flex Salary loan
यहां पर आप को मैक्सिमम Annually 36% तक इंटरेस्ट चार्ज किए जा सकता हैं .इसके इंटरेस्ट रेट से आपको घबराना नहीं चाहिए ,क्योंकि इसके “फ्लैक्सिबल इ एम् आई ” की वजह से बहुत से लोग यहां से पर्सनल लोन लेना पसंद करते हैं .
Example –
मान लीजिए आप 10 महीने के लिए ₹50000 का लोन ले रहे हैं .
तो आपको Total of all payments = ₹57,605 pay करना पड़ेगा
Principal = ₹50,000
One-time Processing Fee = ₹750
और Total Interest Amount = ₹6,855
Flex Salary Loan Processing Fee
फ्लेक्स सैलरी एक मोबाइल लोन एप है और यह शायद ही एक ऐसा ऐप है , जहां पर लोन के लिए आपसे सिर्फ एक ही बार लोन की प्रोसेसिंग फीस चार्ज किए जाते हैं . फ्लेक्स सैलेरी लोन की प्रोसेसिंग की डिपेंड करता है कि आपके मंथली सैलेरी कितना है और आप कितने अमाउंट का लोन कितने दिन के लिए ले रहे हैं .
अगर आपके सिबिल स्कोर कम होता है तो यहां पर आपके प्रोसेसिंग से ज्यादा लगते हैं . आम तौर पर Flex Salary Loan Processing Fee जीएसटी के साथ 300 से लेकर 750 के भीतर होते हैं .और यह तभी लिया जाता है ,जब एक नया कस्टमर Flex Salary से लोन लेकर अपना पहला Withdrawl करता है .
Documents for Flex Salary loan
1 .Id Proof –
Adhaar , Driving Licence , Passport , Voter ID ,PAN etc .
2 .Address proof –
Driving License ,Utility Bills , Aadhaar , Passport ,Bank Statements ,
Voter ID etc .
लोन लेने के लिए आपको एक सेल्फी या फिर फोटो ऑपरेट करना है .यहां पर आप को ध्यान में रखना चाहिए कि आपके द्वारा दिए गए सेल्फी या फिर फोटो में आपका चेहरा साफ साफ दिखे .
Flex Salary में आपकी इनकम को नेट बैंकिंग के थ्रू वेरीफाई किया जाता है . इसलिए लोन लेने वाले व्यक्ति का एक वैलिडेट इनकम सोर्स होना चाहिए .
Flex salary me loan ke liye apply Karen
फ्लैस सैलेरी में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है .इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –
1 . पहले आप अपने मोबाइल में Flex salary मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करें .
2 . इंस्टॉल करने के बाद आपको Flex salary में अपना अकाउंट ओपन करना है .इसके लिए आपको अपना Name ,Email Id ,Password , PAN Nomber और Phone nomber डालना है और इसके Terms and Conditions में टिक करके Continue करना है .
3 . अब आपके दिए गए Mobile Number में एक OTP आयेगा इसे आपको यहाँ फिल करके Confirm कर देना है . एसा करने पर आपके Flex salary में Account ओपन हो जायेंगे .
4 . अब आपको अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ ,अपना सेल्फी (Photo) और इनकम प्रूफ डालके Continue के ऊपर Click करें .
5 .अगर आपके सारे Documents सही होते हैं तो आपको Loan Approval की Successful Message मिल जाता है और लोन की Amount आपको 1 घंटे से लेकर 24 घंटे के अंदर आपके Bank Account में Transfer कर दिए जाते हैं .
(Note: Flex salary से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके इनकम और सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है )
Flex salary लोन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.flexsalary.com/
Other Fee –
Late Fee – ₹0
Bounce cheque fees – ₹0
Pre-payment penalty – ₹0
Line usage fees – ₹150 + GST Applicable ( केवल तभी जब ₹10,000 . की शेष राशि के आंशिक भुगतान के बाद क्रेडिट लाइन को सक्रिय रखा जाता है )
Flex salary se hi loan kyun le
1 .यह 100% quick, easy and secured online लोन है .
2. कम से कम डाक्यूमेंट्स में Instant loan approval मिल जाता है .
3. अन्य लोन के मुकाबले यहां आपको Affordable interest rates मिलते हैं .
4. सिर्फ 8000 सैलरी वाले व्यक्ति यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं .
5. Flex salary जीस एनबीएफसी के थ्रू लोन प्रोवाइड करता है वह आरबीआई द्वारा रजिस्टर है .
6 .किसी सैलेरी पर्सन को यहां से पर्सनल लोन पर 100% Loan की approval मिल सकता है .
7 .आप Both मोबाइल App और Website से Flex salary लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
8 .यहां से लोन के लिए अप्लाई करने पर अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको 1 दिन के अंदर ही लोन प्रोवाइड कर दिए जाते हैं और लोन की अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .
9. यहाँ पर लोन की ईएमआई की पेमेंट भी बहुत आसान है सारे EMI की पेमेंट आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं .
10 . अगर आप Salaried Person के साथ-साथ अगर आपके Credit Score अच्छे होते हैं ,तो आपसे कम इंटरेस्ट और कुछ उस में Low Processing Feeचार्ज किए जाते हैंं.
11.फ्लेक्स सैलेरी में यह क्लीयरली मेंशन किया गया है कि यहां से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्तियों की जो सारे डॉक्यूमेंट ले जाता है उन्हें सिक्यॉरली रखा जाता है इसके सारे इंफॉर्मेशन को थर्ड पार्टीज में शेयर नहीं किया जाता है
इसके अलावा फेक सैलरी लोन में अगर आपको किसी भी प्रॉब्लम होता है तो आप उनको कांटेक्ट कर सकते हैं
अगर आपको इसके अलावा Flex Salary personal loan लेने में किसी भी प्रकार का मदत चाहिए तो आप निचे Comment कर सकते हैं .