आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी जी ने बुधवार को 395 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन प्रदान का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश के “Jagananna Thodu” योजना के माध्यम से स्टेट में छोटे व्यापारियों और छोटे कारीगरों को इन 395 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन की प्राप्ति होगी. योजना के मुताबिक स्टेट के तकरीबन 3 लाख 95 हजार लोगों को हर एक को 10,000 रुपए के हिसाब से प्रदान करने के लिए खुद CM जगमोहन जी ने कहा है.
Table of Contents
Jagananna Thodu Scheme के ज़रिए छोटे व्यापारियों को मदत
सेंटर की तरह आंध्र प्रदेश में भी स्कीम के जरिए छोटे व्यापारियों को लोन की प्राप्ति हुई थी. इससे पहले 13.28 लाख छोटे ब्यापरियोंको इस प्रकार लोन की प्राप्ति हुई थी. जिन लोगों ने 6 महीने के अंदर लिए गए लोन की भुगतान किए हुए थे उन लोगों के लिए सीएम जगमोहन रेडी जीने अपने कैंप ऑफिस अमरावती में बैठे हुए लोगों को दोबारा लोन की प्राप्ति करवाने के लिए वर्चुअल करेंसी के तौर 15.17 करोड रुपए तुरंत ट्रांसफर किए.
सीएम जगमोहन जी का मानना है कि छोटे व्यापारी व कारीगरों का इस समाज के उन्नति के ऊपर बहुत बड़ा योगदान है. इस तरह के लोन के जरिए वह अपने बिजनेस की वृद्धि के साथ इस समाज को और भी अच्छी तरह से पेश कर सकते हैं.
अब तक कितने लोगों की मदत हो पाया है
बुधवार को 28000 नए लाभार्थियों को इस योजना में जोड़ा गया. इसके अलावा अभी तक YSRCP सरकार के प्रयास से 2606 करोड़ रुपए का लोन स्टेट के सभी छोटे व्यवसायियों को बांटा जा चुका है. इनमें Total 15,31,347 लोग शामिल हो चुके हैं जिनमें से 80% से ज्यादा लोग SC ,ST जैसे कम संप्रदाय से आते हैं.
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से 8लाख 74 हजार 745 लोग अपने लोन की भुगतान करके दोबारा सरकार से इस स्कीम के जरिए लोन लेकर इस प्रोसेस को कंटिन्यू कर रहे हैं. इससे समाज मैं बहुत ही बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.
जरूर पढ़ें : PM Modi बने “Street Vender Loan Scheme” के गारेंटर – अब तो लोन पक्का मिलेगा.
CM जगमोहन जी ने क्या का हा
उन्होने काहा की वे जब वोट से पहले प्रजा संकल्पा यात्रा में घूम रहे थे तो उस समय वे संकल्प लिए थे कि आंध्र प्रदेश में “Jagananna Thodu Scheme” सुरु करके स्टेट के छोटे कारीगर और छोटे व्यापारियों को परेशानी को दूर कर सकें.
CM जगमोहन जी यह भी कहते हैं की , जो व्यक्ति इस स्कीम के लिए उपयोग माना जाता है और इसी कारण उन्हें इस प्रकार की स्कीम की सुविधा अब तक नहीं मिला है तो वह जिस भी वार्ड पर या फिर गांव में रहते हैं उसी वार्ड और गांव के मुख्य के अनुसार इस प्रकार के लोन की अप्लाई कर सकते हैं.
और जिस भी छोटे कारीगर और छोटे व्यवसाई इस प्रकार की लोन की भुगतान अच्छी तरह से समय अनुसार करता है उन्हें हर 6 महीने में सम्मानित किया भी जाएगा.
इसे भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le – पूरी जानकारी 2023
यह लोग ले सकते हैं “Jaganann Thodu Scheme “के फायदे
छोटे व्यापारी जैसे ठेले पर फल ,सब्जी आदि पदार्थ को भेजते हैं. इसके अलावा सड़क के किनारे टिफिन बेचने वाले, फोटो या फिर रिक्शा चला कर गुजारा करने वाले, Bobilli Veena बनाने वाले, पीतल और कांसा के कारीगर, Kondapalli और Etikoppaka के खिलौना बनाने वाले, कटपुतली और फीता बनाने वाले जेसे लोग इस स्कीम के जरिए लोन की प्राप्ति कर सकते हैं.