Mysubhlife se personal loan kaise le

Mysubhlife se personal loan kaise le?Mysubhlife एक personal loan app है, जो की हर कोई अपने मोबाइल की मदद से व्यक्तिगत ऋण के लिए apply कर सकता है पर उसके लिए आपको कुछ नियम को पालन करने होंगे.

तोचलिए जानते हैं की Mysubhlife se personal loan kaise le ? यहाँ से लोन लेने पर आप कितना ब्याज चार्ज किया जाएगा, पर्सनल लोन पर कितना प्रोसेसिंग फी लगेगा, क्या दस्तावेज लगेगा, लोन की ईएमआई डिटेल्स के साथ loan approve होने पर आपको कितना लोन मिलेगा यह सब बताने वाले हैं .

Mysubhlife personal loan details in Hindi

किसी भी loan app से loan लेने से पहले हमें ऐप के बारे संपूर्ण ज्ञान होना जरुरी है,जो कीहम अभी आपको बताने वाले हैं.

mysubhlife se personal loan kaise le
mysubhlife personal loan

माईसुभलाइफ एप्लीकेशन आम तौर पर एक पर्सनल लोन ऐप है,जो 2016 से पर्सनल लोन प्रदान करता आ रहा है.पर समय के अनुसार Mysubhlife ऐप में आप अपना बीमा, ऑनलाइन निवेश, ऑनलाइन ई गोल्ड ख़रीदना, टैक्स फाइलिंग के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर अपना बिल भुगतान जेसे काम कर सकते हैं.

पर देखा जाए तो Mysubhlife ऐप को सबसे ज्यादा पर्सनल लोन के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं।

जरूर पढ़ें

Mi credit se personal loan kaise le

Fampay account kaise banwaye

Mysubhlife se kitna loan le sakte hain(Mysubhlife personal loan amount)

इस ऐप से आपको 3000 से लेकर 2 लाख पर्सनल लोन आसानी से मिल जाते हैं . माईसुभलाइफ पर्सनल लोन में आपके क्रेडिट स्कोर भी चेक नहीं किया जाता है. पर दूसरे लोन ऐप में आम तौर पर आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके क्रेडिट या सिबिल स्कोर देख के ही तय किया जाता है .

पर्सनल लोन के अलावा आपको यहां पर आपको कई दुसरे लोन भी दिए जाते हैं। उदाहरण के लिए शिक्षा ऋण, स्वास्थ्य और चिकित्सा ऋण, गृह नवीनीकरण ऋण और आपातकालीन ऋण।

अगर इतने सारे लोन की सुविधाएं आपके मोबाइल पर एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, तो आपको और क्या चाहिए?हम आप लोगों को और एक बता दें की Mysubhlife से लोग अपनी क्षमता और आवश्यकता के हिसाब से लोन की राशि को चुन सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स यहां अपना पुनर्भुगतान क्षमता के अनुसार ही छोटा या बड़ा लोन के लिए ही हैकदार बन पाता है .

Mysubhlife interest rate

लोन की ब्याज दर लोन लेने वाले व्यक्ति की सैलरी के ऊपर निर्भर करता है . कोई भी Salaried employees या फिर व्यवसायी जिस्का आय मासिक 12000 या फिर उससे ज्यादा हो उन्सेहें Mysubhlife से आसनि से personal loan मिल सकता है .यहाँ पर ब्याज दर सभी लोगों के लिए अलग अलग होते हैं .यह उनके प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है जो की किसी को सबसे कम यानि 16% से लेकर हाई रिस्क प्रोफाइल को 44% तक चार्ज किया जा सकता है .यह interest आपको अपने लोन की समय सीमा के अंदर pay करना होता है.

Mysubhlife loan processing fee

इस app से personal loan लेने पर आपको 0% से लेकर 3% तक processing fee देना होता है .हर users के लिए यह अलग अलग होते हैं .

Mysubhlife maximum and minimum loan amount

Mysubhlife अपने users को उनके जरुरत के हिसाब से सबसे कम 3000 रूपए और हाई value customers को सबसे ज्यादा यानि 500000 रूपए तक loan प्रदान करता है .

चाहे एजुकेशन लोन हो या वेडिंग लोन या फिर कोई मेडिकल का खर्चा आपको इस amount से बहत हेल्प मिल सकता है .

जरूर पढ़ें

Kredibee se personal loan kaise le

Paytm se business loan kaise le

Mysubhlife personal loan ki Eligibility

सभी personal loan app की तरह इसका eligibility criteria भी कुछ normal चीजों को ध्यान में रखने को बताया है .जेसे की

1.loan के लिए अबेदन करने वाले ब्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है .

2.ब्यक्ति की उम्र अबेदान करते समय सबसे कम 21 होना चाहिए और वेसे ही loan की repayment का सबसे last समय 60 साल होता है .

3.Mysubhlife की तरफ से दिए जाने वाले सभी terms and conditions को applicants को स्वीकार करना होता है .

4.loan के लिए कम से कम salary 12000 या फिर उससे ज्यादा होना जरुरी है .

Mysubhlife personal loan ki Documents

Subhlife personal loan के लिए आपको 3 ही चीजें सबसे जरुरी होता है .ex-

1.PAN card

2.Bank statement

3.Selfie

4.Salary slip

5.Age and ID proof etc.

Mysubhlife loan ki EMI

Mysubhlife personal loan की भुकतान के लिए आपको 3 महीने से 36 महीने तक time दिया जाता है .

Mysubhlife loan EMI example

Loan amountRs.1,00,000
समय सीमा 12 महिना
Interest rate 26%
Monthly EMIRs.9553
Total interestRs.14,636
Processing fee Rs.2360
Total CostRs.16,996
Total repaymentRs.1,16,996
Mysubhlife loan EMI example

Mysubhlife features

Mysubhlife ki taraf se unke Customers ko व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने के लिए किए जाते हैं, इसके अलावा और भी काई सारी सुविधाएं भी प्रदान किए जाते हैं आप आला इस्के नंगे में पढ़ सकते हैं .

Insurance

Mysubhlife अपने ग्राहकों को कुछ बीमा सुविधा प्रदान करता है जिसे General health insurance aur Hospicash insurance etc ।

Investment-mutual fund SIPs

Insurence के अलावा mysubhlife app की मदत से सही mutual funds में सही समय में invest करके बड़ा profit कम सकते हैं .यहाँ से आपको easy investment,easy withdrawl ,invest i mutual funds और आपके द्वारा किये गए सारे investment को ट्रैक कर्ब्ने का option भी मिलता है .

यहाँ पर मजूद tax saving mutual funds की मदत आप सालना खुदा का 45000 रूपए तक tax save कर सकते हैं ,जिसका lock -in-period 3 साल है .

E-gold kharidna

सोने पर invest करना भारतीय लोगोंको सबसे ज्यादा सुरक्षित लगता है .इसलिए आज कल सोने को लोग digitally भी खरीदना पसंद करने लगे हैं .इस प्रकार के digitally gold खरीदने को e-gold भी कहा जाता है .mysubhlife app में आपको 100 में e-gold खरीदने का मौका मिलता है ,और इसे home डिलीवर भी किया जा सकता है .

Income tax filing

इस app में मजूद डिजिटल app filling option की मदत से आप बड़े आराम से अपना income की source को डालके online ही tax filling कर सकते हैं .

Any bill payment

और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की mysubhlife दुसरे payment application की तरह उनके customers को water,electricity,gas,mobile recharge insurence renew जेसे facility भी प्रदान करता है .

in सब bill payments के लिए आप में मजूद UPI facility users को और भी हेल्प करता है .

Mysubhlife loan ke liye kaise apply kare

निचे दिए गए steps को फोलो करते हुए आप भी mysubhlife app से loan ले सकते हैं .

*पहले आपको अपने mobile में Mysubhlife app को download और install करना है .

*इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ साधारण जानकारी देना है .इस section पर आपको अपना PAN और bank statement को भी देना होता है .

*आप कितना loan ले सकते हैं यह जानने के लिए आपको Mysubhlife में मजूद “free credit report generete” करना है .

*इसके बाद आपको इसके terms and conditions को टिक करके apply के ऊपर click करना है .अगर आप eligible होते हैं तो loan amount आपके द्वारा दिए गए bank account में transfer कर दिए जायेंगे .

यह भी पढ़ें

Flexsalary se loan kaise le

Dhani app se loan kaise le

Mysubhlife customer support no

Contact- +91 9019900199

Email- support@mysubhlife.com

Mysubhlife FAQ

Q.Mysubhlife se personal loan kaise le?

A.आप अपने mobile से ही कुछ documents को upload करके mysubhlife से loan ले सकते हैं .अगर loan लेने में कोई दिक्कत होता है तो हमारा article एक बार अछे से पढ़ें .

Q. क्या कोई self employed person यानि businessman mysubhlife से loan ले सकता है ?

A.Mysubhlife केवल salaried person के लिए ही उपलब्ध है .पर future में self employed person और businessman भी loan provide करने का प्लान है .

Q.Mysubhlife पर bank statement कैसे upload करें

A. आप www.mysubhlife.com पर अपना bank statement upload कर सकते हैं .

Leave a Comment