Navi loan kaise le ? दोस्तों हमें कब पैसों की Emergency पड़ जाये यह कोई नहीं जनता .उस समय हम पैसों की जरुरत को तुरंत पूरा करने के लिए या तो Bank की मदत लेते हैं या फिर किसी से उधार लेते हैं .आज हम आपको एक ऐसा Personal Loan Application के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदत से आप कम से कम समय में इंसटैंटली पर्सनल लोन लेकर अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं .
इस आर्टिकल में हम Navi loan kaise le , उसके बारे में बात करने वाले हैं . जहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि ,कैसे आप अपने Mobile से ही Navi App में Login करके Instantly personal loan ले सकते हैं .साथ ही Loan Eligibility ,Loan Interest Rate ,Processing Fee ,Loan EMI और NAVI Personal Loan से जुडे सारे सवालों के बारे में बात करने वाले हैं .
Also Read – अपने Mobile से तुरंत लोन ले ( CASHe Personal Loan)
Table of Contents
Navi Loan Kya hai
कहीं से भी लोन लेने से पहले आपको Loan देने वाले कंपनी के बारे में जानकारी होना जरुरी है .तो सबसे पहले आपको Navi Loan Detail जानकारी होना चाहिए .
यहां एक इंसटैंटली पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन है , जिससे मदद से कम से कम डाक्यूमेंट् सम्मिट करके कम से कम समय में पर्सनल लोन ले सकते हैं . इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन के साथ-साथ होम लोन भी ले सकते हैं .
नाभि लोगों ने कैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदत से आपको पर्सनल लोन तकरीबन 500000 और होम लोन तकरीबन 1.5 करोड़ तक मिल सकता है .देश के तकरीबन सभी शहरों में रहने वाले व्यक्ति नाभि लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
Flipkart की Co-Founder “सचिन बंसल ” के द्वारा Navi Personal loan App पहली बार लांच किया गया था . यह एक NBFC है और यह RBI के द्वारा रजिस्टर्ड है .
इस App के प्ले स्टोर रेटिंग भी बहत अछे हैं . 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस पर्सनल लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड किए हुए हैं .
यह भी पढ़ें – 2 Minute में Paytm Loan ले Mobile से
Navi Loan Eligibility
1. लोन लेने वाले व्यक्ति है भारतीय नागरिक होना चाहिए .
2.पहले 21 साल से ऊपर की उम्र वाले लोग यहां से लोन के लिए अप्लाई कर सकते थे .पर अब 18 साल से ऊपर के उम्र व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
3.नाभि लोन भारत के कुछ प्रमुख गिने-चुने शहरों में ही अवेलेबल होते हैं .अगर आप किसी गांव से बिलॉन्ग करते हैं या फिर आपके द्वारा दिए गए लोन के लिए एड्रेस प्रूफ में इसके द्वारा गिने-चुने शहर के एड्रेस ना हो , तो शायद हो सकता है कि आपका लोन कैंसिल हो जाए .
Navi personal Loan Document
1.PAN Card
2.Adhaar Card
Also Read : Mobile से Loan ले CASHe Personal Loan App से (Instant Approval)
Interest Rate and Processing Fee
NAVI App से आप दो प्रकार का लोन ले सकते हैं . एक है पर्सनल लोन और दूसरा है होम लोन . दोनों ही लोन में इसके इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं .
वैसे आपको बता दें कि नाभि आपके होम लोन के मुकाबले पर्सनल लोन में ज्यादा इंटरेस्टचार्ज किए जाते हैं .
Navi Personal loan Interest Rate and Processing Fee
Interest – 16% se 36% Annually
Navi Home Loan Interest Rate and Processing Fee
Interest -Staring at 6.95% Annually
Processing Fee
3.99% (Min Rs.1449 +GST and Maximum Rs.7499 =GST )
यह भी पढ़ें : कम सैलरी वाले ब्यक्ति अब तुरंत Loan ले Flex salary App से
Navi App se kitna loan le sakte hain
पहले Navi App से केवल पर्सनल लोन लेना संभव था पर अब नाभि आपकी मदद से होम लोन भी ले सकते हैं .
Personal Loan Amount : 10,000 to 5 lakh
Home Loan Amount : अगर आप एलिजिबल होते हैं तो, आप इस लोन आप की मदत से 1.5 करोड़ तक होम लोन ले सकते हैं
Navi Personal Loan Features
1.इस आपकी मदद से आप 500000 तक तुरंत लोन ले सकते हैं .
2.Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं करना पड़ता है .
3.यहां पर आपके एलिजिबिलिटी को इंसटैंटली चेक किए जाते हैं .इसका मतलब यह है कि आपको तुरंत ही पता चल जाता है कि आप पर्सनल लोन लेने के लिए सक्षम है या नहीं .
4.इस App की मदत से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कम से कम डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है. यहां पर लोन की सारे प्रोसेस 100 % पेपरलेस और ऑनलाइन ही होते हैं .डॉक्यूमेंट की अगर बात करें तो आपको केवल अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड ही देना होता है .
5.आपको दूसरे लोन की तरह यहां पर बैंक के स्टेटमेंट और अपने सैलरी स्लिप को नहीं देना पड़ता है .
6.यहां पर आपके बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .
7.यहां पर पर्सनल लोन की Flexible EMI ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं .
8.इंडिया के तकरीबन सभी शहरों में नाभि लोन के फंक्शन देखने को मिल जाते हैं .
9.इस आप की मदद से आपको 90 दिन से लेकर 36 महीने तक लोन मिल सकता है .
यह भी पढ़ें : Kreditbee Personal लोन कैसे के लिए Apply कैसे करें
Navi aap se Instantly personal loan kaise le (कैसे apply करें )
आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके नाभी आप से इंसटैंटली पर्सनल लोन ले सकते हैं –
1.पहले आप अपने मोबाइल में NAVI APP को इंस्टॉल करें
2.अब आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए नाभी आप में रजिस्टर होना है
3.अब आपके बेसिक डीटेल्स जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ को भरना है और अपना लोन एलिजिबिलिटी को चेक करना है
4.अब आपको कौन से लोन लेना है वह सिलेक्ट करना है और साथ ही लोन की ईएमआई अमाउंट को आप यहां पर सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप मंथली कितने अमाउंट का लोन की रे पेमेंट करना चाहते हैं
5.इसके बाद आपका नेक्स्ट स्टेप होता है अपना KYC सबमिट करना
6.दोस्तों यह सब बेसिक इंफॉर्मेशन देने के बाद अब आपको अपना बैंक डिटेल्स भर देना है .अगर आप एलिजिबल होते हैं यानी आपके सिविल स्कोर अच्छे होते हैं तो ,आप को तुरंत नाभि इंस्टेंट पर्सनल लोन एप के जरिए लोन की अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
इस तरह से आप नाभी आप की मदद से इंसटैंटली पर्सनल लोन ले सकते हैं .
Navi Personal Loan Helpline No
Navi Loan Customer Care No/ Complain No –
+91 80108 33333
Email Helpline –
help@navi.com
FAQ
Q1 .Navi Loan App Login Kaise Kare ?
A. Apne Mobile me NAVI App Instal karne ke baad aap simply apne Mobile No ki madat se Login kar sakte hain .
Q2.Kya Navi ek NBFC Hai ?
A. Navi RBI ke under Registered ek NBFC hai .
Q3.Navi Loan ki EMI payment kaise kare ?
A. Aap Loan ki EMI payment Online kar sakte hain .