PM Byapar credit card loan ,KCC यानि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा. फिलहाल इसके ऊपर मोदी सरकार बहुत जोरो जोरो से काम कर रहे हैं. भारत में यह पहली बार होगा जो देश में छोटे बड़े बिजनेसमैन को क्रेडिट कार्ड सौंपा जाएगा जिसकी मदद से उनको अपने छोटे बिजनेस में बहुत मदद होगी.
पहले भारत के किसानों के सुविधा के लिए केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड का इंट्रोड्यूस किया गया था ठीक उसी तरह यह क्रेडिट कार्ड को डिजाइन किया गया है.
Table of Contents
Byapar credit card for MSME
व्यापार credit card केवल इस सेक्टर में मौजूद छोटे बिजनेसमैन के लिए ही उपलब्ध होगा. पूरे भारत में अगर छोटे बिजनेस की संख्या को आकलन किया जाए तो यह करोड़ों में गिना जा सकता है. इसलिए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जरिए माननीय प्रधानमंत्री को इस प्रकार योजना की गुजारिश किया गया था .
Byapar credit card loan की सुविधाएं केवल उन्हीं व्यापारियों के लिए उपलध होगा जो MSME ke अंतरभुक्त हो. फिलहाल यह कार्यरत है उम्मीद है कि यहां जल्द से जल्द छोटे व्यवसायियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
“फेट” के हेड की यह राय है की देश में 8 करोड़ के करीब छोटे व्यापारी मजूद है. परन्तु MSME में अबतक केवल 1करोड़ के आसपास ही रजिस्टर्ड हुए है .तो सबसे पहले उनका यही टारगेट रहेगा की बाकी बचे सभी छोटे व्यापारियों को एमएसएमई में register करवाना.
kreditbee app se loan kaise le
Byapar credit card ki Bisesatayen
सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना है की यह योजना केवल उन्हीं व्यापारियों के मजूद होगा जो लोग छोटे आकार के business करके अपना गुजारा करते आय हैं. उन्हीं लोगों को प्रोस्चाहन देने के लिए यह योजना कम करेगा.
Byapar credit card loan eligibility
फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दिया गया है.पर इतना बताया गया ही की देश में माजूद MSME में अंतर्गत छोटे व्यापारियों को ही केवल इस प्रकार का credit facility प्रदान किया जायेगा.
अभी तक देश में करोड़ों ऐसे छोटे बिजनेसमैन मजूद हैं जो MSME portal में अपना पंजीकृत नहीं किए हैं. जैसे की बताया गया है की व्यापार क्रेडिट फैसिलिटी केवल एमएसएमई के अंतरभुक्त व्यापारियों को ही मिलेगा.जिसके कारण बहत से और छोटे व्यापारी एमएसएमई में पंजीकृत होंगे साथ ही क्रेडिट का लाभ भी उठाएंगे.
Byapar credit card loan amount
अब तक इसका एक निर्धारित amount तय नहीं हुआ है. फिलहाल यह बताया जा रहा है की व्यापारियों को 50000 से 1लाख तक बिना किसी गारंटी के प्रदान किए जायेंगे.
Byapar credit card से किन लोगों को होगा फायदा
गांव व शहर में मजूद छोटे ब्याबसायी,सड़क किनारे बैठे ठेले वाले,जो बरसों से छोटे पैमाने पर व्यापार करते आ रहे हो और इस तरह के कई छोटे व्यापारियों को मिल सकता है इसके फायदे.
यह भी पढ़ें
Money view app se personal loan kaise le