2023 का पहला राबीबार में New Delhi में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने यह खुलासा किया है कि स्ट्रीट वेंडर लोन के लिए अब किसी भी प्रकार का दस्तावेज की जरूरत नहीं होने वाला है. क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अनुसार सभी छोटे स्ट्रीट वेंडर्स को बिना कोई परेशानी का सामना करते हुए जल्द से जल्द पर्सनल लोन प्रधान किया जायेगा. इससे पहले भी बहुत सारे स्ट्रीट वेंडर्स को लोन प्रोवाइड किया गया था फिर भी 50% से ज्यादा लोग अभी तक इस प्रकार के लोन का फायदा नहीं उठा सके.
Table of Contents
Finance Minister ने क्या काहा
Finance Minister माननीय निर्मला सीतारमण जी ने इस रविवार को यह कहा की भारत मैं मौजूद सभी सड़क किनारे पर बैठने वाले ब्याबसायियो को अब स्ट्रीट वेंडर्स लोन के लिए किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ने वाला है. उनका कहना यह भी है कि देश में हंड्रेड परसेंट स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिल सके वह भी बिना गारंटी के जिसका प्रयास खुद नरेंद्र मोदी जी कर रहे है.
इससे पहले भी बहुत सारे स्टेट बेंडर इस प्रकार की लोन का फायदा उठाए थे. पर कई सारे एसएससी टेंडर्स हैं जिन्हें लोन के लिए दस्तावेज को इकट्ठा करना मुश्किल हो जाता है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी जी खुद स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम के Guarentee बने.
यह भी जानें – SBI Personal Loan Kaise Le – पूरी जानकारी 2023
अबतक 3300 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को मिला लोन
हाल ही में राजस्थान के कोटा में हुए एक सभा में निर्मला सीतारमण जी ने यह कहा की अब तक तकरीबन 3300 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर को इस प्रकार की लोन की सहायता प्रदान किया जा चुका है. अब 2300 स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी Documents के और पीएम मोदी जी के गाइडेंस के साथ गारंटी लोन मिलेगा.
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
PM Swanidhi के माध्यम से देश के गरीब दुकानदार को बेहद सहायता मिले ऐसा इस योजना का मूल लक्ष्य है. योजना के तहत गरीब, महिला, किसान और पासुपालक से जुडे लोग लाभान्वित होने वाले हैं.
लोन के मध्यम से लोगों से कम से कम ब्याज लिया जायेगा और लोन की Guarentee खुद Indian Govt के हेड लेने वाले हैं. अबतक 1550 करोड रुपए इस Scheme के ज़रिए खर्चा किया जा चुका है.
इन जगह काम करने वाला है Scheme
लोगों को पहले से ज्यादा खिमतासिल बनाने और सभी छोटे शहर और गांव में मजूद छोटे व्यापारियों को सशक्त करने के लिए इस लोन स्कीम को बढ़ावा दिया जा रहा है. खास करके गांव में Finance की अहमियत को समझने के लिए भी कई Mobile Van का इंतजाम भी किया गया है. जो लोगों में फाइनेंस की सेवा देते हुए इसके महतपूर्णता की मैसेज भी देते हैं.
जरूर पढ़ें – Debit or Credit Card Tokenization kya hai ? जानिए कैसे काम करता है