पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले अपको “PNB Personal Loan Interest Rate”के बारे में पता होना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको PNB Personal Loan से जुडे सभी जानकारी देने वाले हैं, जिसमें लोन लेने पर कितने ब्याज, कितने प्रॉसेसिंग फि, लोन की ईएमआई, लोन की समय सीमा जेसे सभी चीजों को Details में Explain किया गया है.Article के सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें, जिससे आपको “PNB Personal Loan ” लेने में बहत हेल्प मिलेगा.
Table of Contents
पिएनबी पर्सनल लोन की पूरी जानकारी (PNB Personal Loan)
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आपको PNB Personal Loan की एलिजिबिलिटी को करना होता है.
पिएनबी पर्सनल लोन योग्यता(PNB Personal Loan Eligibility)
PNB Personal Loan के लिए 2 तरह के योग्यता तैयार किया गया है.
Salary वालों के लिए
- Age – 21 से 58 साल
- Monthly Income -10000/12000 छोटे शहर और गांव के लिए और Minimum 15000 Metro City के लिए.
- 2 साल से ज्यादा समय तक जॉब कर रहे हो.
- 1 साल से ज्यादा समय तक एक ही एड्रेस पर रहते हो.
Self Employed वालों के लिए
- Age – 21 से 65 साल
- Monthly Income – कम से कम 20000 हर महीना
- 2 साल से ज्यादा समय तक खुद का Business चला रहा हो.
- 1 साल से ज्यादा समय तक एक ही एड्रेस पर रहते हो.
पिएनबी पर्सनल लोन की दस्ताबेज(PNB Personal Loan Document)
- Application Form के साथ Passport Size Photo.
- Identity Proof के लिए Adhaar,Voter ID, Passport,Electricity Bill और PAN Card आदि.
- Address Proof के लिए Adhaar,Voter ID, Passport,Electricity Bill आदि .
- Salary वालों के लिए Form 16 और Salary Slip.
- Business और Self Employed के लिए पिछले 3 साल का Income Tax Return का रिपोर्ट जरुरी है.
जरुर पढ़ें – SBI Gold Loan Interest Rate-योग्यता,दस्ताबेज और Apply.
पिएनबी पर्सनल लोन ब्याज दर (PNB Personal Loan Interest Rate)
Self Employed के लिए (Businessman) | 14 % से 16.70% सालना |
Salary वालों के लिए | 12.50% से 16 % सालाना |
मिलिट्री के लोगों के लिए | 11.15% सालना |
पेंशनर्स के लिए | 11.50% सालना |
पिएनबी पर्सनल लोन की इएम्आई (PNB Personal Loan EMI Calculator)
मान लीजिए कि आप पिएनबी से 1 लाख का पर्सनल लोन 5 साल यानि 60 महिने के लिए ले रहे हैं. अगर यहां पर हम 13 परसेंट इंटरेस्ट के हिसाब से कैलकुलेट करे तो मंथली 2275 रुपए EMI के तौर 60 महीने के लिए देना पड़ेगा. नीचे इसके Screenshot दिया गया है.
अगर आप भी अपना पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं तो पीएनबी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर को इस्तेमाल कर सकते हैं.PNB Personal Loan EMI Calculation के लिए निचे दिए गए Link के ऊपर Click करें – PNB Personal Loan EMI Calculator
पिएनबी पर्सनल लोन शुल्क (PNB Personal Loan Fees and Charges)
Punjab National Bank से Personal Loan लेने के लिए 1% प्रॉसेसिंग फि देना पड़ता है. यानी अगर आप 1 लाख का पर्सनल लोन लेते हैं, तो उसका 1000 रुपए प्रॉसेसिंग फि लगता है.
पीएनबी पर्सनल लोन में अपको Prepayment Charges और Foreclosure Charges नहीं लगते.
पिएनबी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें (PNB Personal Loan Online Apply)
आप Punjab National Bank के Official Website में जाकर Online Apply कर सकते हैं. आप PNB के इस लिंक के ज़रिए Online Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं – PNB Personal Loan Apply Online .
इसके बाद आप अपना डिटेल्स डॉक्युमेंट्स डालकर लोन ले सकते हैं. आपके हेल्प के लिए निचे दिए गए Video से आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
PNB Personal Loan Vs Other Bank Personal Loan
Bank Name | Interest |
PNB | 11.15% से सुरु |
SBI | 10.90% से सुरु |
AXIS Bank | 10.49% से सुरु |
ICICI Bank | 10.75% से सुरु |
IDFC First Bank | 10.49% से सुरु |
PNB Personal Loan Helpline No(Customer Care No).
Tollfree: 1800 180 2222 , 1800 103 2222
Tolled No: 0120 249 0000
Landline: 011 – 28044907
FAQ’S
Q.पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
A.Passport Size Photo .Identity Proof और Adderess के लिए Adhaar,Voter ID, Passport,Electricity Bill और PAN Card आदि.
Self Employed के Salary Slip और Businessman के लिए IT Return की Report जरूरी है.
Q.पंजाब नेशनल बैंक कितना लोन दे सकता है?
A.20 लाख तक
Q.पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कितना फीस और चार्जेस लगता है ?
A.Personal Loan रासी के 1%. यानी 1 लाख पर्सनल लोन पर 1000 रुपए का प्रॉसेसिंग फि.
Q.PNB Personal Loan Interest Rate For Salary Account ?
A.12.50% से 16 % सालना.
Q.PNB Personal Loan Interest Rate 2023 ?
A. 11.15% Interest से सुरु.
OTHER LOAN (अन्य लोन)