क्या अपको लगता है की SBI Gold Loan Interest Rate दूसरे बैंक के मुकावले ज्यादा होते हैं.क्या भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से गोल्ड लोन लेने के लिए अपना नौकरी होना या फिर ज्यादा इनकम की जरूरी होता है ? अगर आप भी इन सब सवालों से जूझ रहे हैं ,तो यह आर्टिकल आपके सारे डाउट क्लियर करने वाले हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई से गोल्ड लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा, कितने ग्राम गोल्ड में कितना Amount का लोन मिलेगा,SBI Gold Loan Documents (दस्तावेज) और एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, इन सब चीजों के बारे में बताया गया है. उम्मीद करते हैं यह आपको एसबीआई से गोल्ड लोन लेने में मदद करेगा.
Table of Contents
एस.बी.आई. गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Details)
GOLD Items | हर तरह के सोने के पदार्थ जिसके क्वालिटी को वेरिफाई किया गया हो.(Jewellers) |
Interest Rate (ब्याज दर) | 8.55% से सुरु |
Age Limit (उम्र) | 18 से 70 साल तक |
Minimum and Maximum Loan Amount (लोन राशि) | 20 हज़ार से 50 लाख तक |
Processing Fee (सुल्क) | 0.25% के साथ GST SBI YONO से Free |
Tenure(समय सीमा) | 3 साल तक |
जरूर पढ़ें : Fampay Account Kaise banaye
एस.बी.आई. गोल्ड लोन के प्रकार (Types)
SBI में मुख्यतः तीन तरह के गोल्ड लोन प्रदान किए जाते हैं. आप अपने जरूरत के हिसाब से इन तीन गोल्ड लोन में से किसी एक को चुन सकते हैं.
1.SBI Realty Gold Loan :
- किसी भी वेरीफाइड गोल्ड या फिर ज्वेलरी की मदद से आप एसबीआई रॉयल्टी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन अमाउंट 20,000 से लेकर 50 लाख तक उपलब्ध है.
- Processing Fee आपके द्वारा लिए गए लोन राशि के 0.25%+GST (250 रुपए से सुरु) लगेंगे.
- 12 से 36 महिने के लिए उपलव्ध.
2.SBI Personal Gold Loan :
- किसी भी वेरीफाइड गोल्ड या फिर ज्वेलरी की मदद से आप एसबीआई रॉयल्टी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- 20,000 से लेकर 50 लाख तक लोन उपलब्ध .
- Processing Fee Loan के 0.25%+GST (250 रुपए से सुरु).
- 3 साल के लिए उपलब्ध.
3.SBI Agriculture Gold Loan :
खास करके देश के किसानों के लिए यह लोन को बनाया गया है.
- मछली , मुर्गी, भेड़, गाय और सुअर जेसे पसू पालन के साथ सिंचाई, मशीनरी और उन्नत कृषि के लिए किसान यह लोन ले सकता है.
- आपके जरुरत और गिरवी के लिए लाए सोने के हिसाब से Bank द्वारा रासी प्रदान किया जाएगा.
- लोन 12 महीने के लिए मिलता है.
- इसमें Processing Fee 0.30 %+GST है.
SBI Gold Loan Interest Rate (ब्याज दर )
एसबीआई में उपलव्ध सभी Gold Loan की Interest Rate एक समान नहीं होते . दरशल “SBI Gold Loan Interest Rate”,Loan लेने वाले व्यक्ति के गिरवी रखे गए सोने का भाव और लोन अमाउंट के ऊपर निर्भर करता है.
Overall SBI से Gold Loan लेने पर फिल्हाल सबसे कम 8.55% ब्याज लगाया जाता है.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन बिसेसतायें (Features)
- इनकम और सैलरी नहीं चाहिए -SBI से गोल्ड लोन के लिए किसी भी प्रकार का इनकम या फिर जॉब करना नहिं चाहिए,क्योंकि आप लोन लेने के लिए बैंक को अपने सोने गिरवी के तौर रखते हैं.
- क्रेडिट स्कोर की जरुरत नहीं -Credit Score उन्ही लोगों की चेक किया जाता है ,जो लोग दूसरे लोन ले रहे हैं .गोल्ड लोन के लिए एसबीआई से क्रेडिट स्कोर को चेक नहीं किया जाता .केवल बंधक के रूप में दीए गए सोने की Original Documents की जरुरत होता है.
- दुसरे Bank से कम ब्याज दर – SBI देश के सबसे बड़े Financial Solution Sector होने के साथ साथ Gold Loan के लिए दुसरे बैंक और NBFC से बहत कम ब्याज चार्ज करता है.यहां पर आपको 8.55% से Gold Loan मिल जायेंगे.
- OD की सुबिधा – कई क्षेत्र में SBI Gold Loan लेने पर व्यक्ति को Overdraft Facility भी मिलते हैं. जिससे आप लोन अमाउंट से थोड़े ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं. और उस ज्यादा रासी को बाद में ब्याज समेत निर्धारीत समय पर लौटना पड़ता है.
- कम समय में loan की उपलब्धि – एसबीआई से किसी भी लोन को उसके योग्यता को ध्यान में रखते हुए कम समय में लोन ले सकते हैं .Gold Loan के लिए अगर आप एलिजिबल होते हैं ,तो आप SBI के Official Website में जाकर Gold Loan के लिए एप्लाई कर सकते है.या फिर आप नजदीकी SBI साखा में Gold के डॉक्युमेंट्स सबमिट करके लोन ले सकते हैं.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन योग्यता (Eligibility Criteria)
एस.बी.आई. गोल्ड लोन के लिए निचे दीए गए Rules को Follow करें.
- Age – 18 से 70 साल
- Verified Gold के Document के साथ Apply करें.
- सभी भरतिय जिनके पास सही Adhaar,PAN और सोने के ज्वैलरी हो, वे सभी Gold Loan के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन दस्ताबेज (Documents)
- ID Proof -Adhaar Card,PAN, Passport,Electricity Bill,etc.
- Adderess Proof -Adhaar Card,Passport,Electricity Bill,etc.
- Recent Photo and Sign – आपके Passport Size Recent Photo के साथ हस्ताख्यर की भी जरुरत होता है.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन शुल्क (Fees and Charges)
एसबीआई से Gold Loan के लिए दूसरे बड़े बैंक के मुकाबले बहत कम Fees और Charges लगाया जाता है. आपके लोन राशी के 0.25% के हिसाब से लोन के Fee के तौर लिया जाता है.
For Example -SBI Gold Loan के तौर 1 लाख लेने पर आपसे 0.25%के हिसाब से 250 रुपए चार्ज किया जाता है.
वहीं अगर आप एसबीआई के YONO App के ज़रिए Gold Loan के लिए Apply करने पर बिना प्रोसेसिंग फीस यानी Free में लोन मिल जाते हैं.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन कैसे ले (How to Apply)
- Bank में जाकर या फिर – यह सबसे बेहतरीन और साठीक उपाय है SBI Gold Loan के लिए की आप बैंक में जाकर Gold Loan के लिए Apply करें.
- Online SBI की Official Website में जाके – www.SBI.in में भी जाकर Gold Loan के लिए Apply कर सकते हैं.
- SBI YONO APP की मदत से – अपनें Mobile की मदत से एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन के लिए आपको पहले एसबीआई का एप्लीकेशन “YONO“को इंस्टॉल करना होता है. उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसार गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
SBI Gold Loan Vs Other Bank Gold Loan
Banks | Loan Amount | InterestRate |
SBI | 20 हज़ार से 50 लाख | 8.55% से सुरु |
HDFC Bank | 50 लाख तक | 11% से 16% |
PNB | 25 हजार से 10 लाख | 8.25% |
Axis Bank | 25 हजार से 25 लाख | 13.50% से 17% |
UCO Bank | 10 लाख तक | 8.75% से सुरु |
Bank Of Baroda | 50 लाख तक | 8.85% से सुरु |
SBI Gold Loan Other Details(लोन की अन्य जरुरी बातें )
एसबीआई से गोल्ड लोन लेने से पहले नीचे दिए गए कुछ चीजों को भी ध्यान में रखना होता है.
एस.बी.आई. गोल्ड लोन प्रतिग्राम रेट (Per Gram Rate)
समय समय के अनुसार यह बदलता रहता है. फिल्हाल SBI हर एक ग्राम सोने पे 2900 रुपए से लेकर 3450 रुपए तक लोन प्रदान करता है.
Gold Loan EMI Calculator 2023
किसी बैंक से Gold Loan लेने से पहले आप लोन अमाउंट इंटरेस्ट रेट और लोन की समय की मदद से EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं.
SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural
Agriculture के लिए SBI से Gold Loan लेने पर किसानो को MCLR Rate+1.25 % चार्ज किया जाता है. और 25000 रुपए के SBI Gold Loan पर कोई Processing Fee चार्ज नहीं किया जाता है.
SBI Gold Loan Payment Online
आप Gold Loan की पेमेंट के लिए मैनुअली www.onlinesbi.com पर दिए गए लोन की payment Option की मदत ले सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने Savings Account को लिंक करके Monthly EMI काट सकते हैं.
FAQ’s
Q.10 ग्राम गोल्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
A. उस समय के सोने के प्राइस के 75% तक लोन के आकार में मिल जाते हैं.
Q.गोल्ड लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?
A.7.5% से 17 % तक
Q.सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन सा बैंक दे रहा है?
A. पंजाब नेशनल बैंक
Q.क्या गोल्ड लोन लेना सेफ है?
A.Yes, इससे आपका सोना बैंक में Safe रहता है.
Q.गोल्ड लोन कितने दिन में मिल जाता है?
A.24 घंटो के अंदर.
Q.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम कितना है ?
A. यह उस समय चलने वाले सोने की प्राइस के ऊपर निर्भर करता है.