Smart Coin Se Loan kaise le -Smart Coin Instant Personal loan app

Smart Coin Se Loan kaise le ?अगर आप घर बैठे अपने जरूरी को पूरा करने के लिए मोबाइल की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो स्मार्टकॉइन आप सबसे बेहतर सबित होगा .दोस्तों हर किसी को पैसों की जरूरत होने पर एक कहने से उधार लेने के बदले अपने मोबाइल की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं इसलिए लोन लेने वाले व्यक्ति को एक ट्रस्टेबल बैंक या फिर कंपनी से लोन लेने की जरूरत होता है

दोस्तों स्मार्ट कोई लोन एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आपको सिर्फ एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ देखकर पर्सनल लोन मुहैया किया जाता है जहां आप घर पर थे तकरीबन ₹100000 तक इंसटैंटली पर्सनल लोन ले सकते हैं दोस्तों कहीं से भी लोन लेने से पहले आपको कुछ लोन कंपनी के बारे में सही सही जानकारी होनी चाहिए

इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि Smart Coin Se Loan kaise le , क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी , कितने अमाउंटका loan मिलेगा , प्रोसेसिंग की क्या होगा, इंटरेस्ट चार्ज और कितने दिने के लिए Smart Coin Se Loan kaise le सकते हैं .

यह भी पढ़ें : Kreditbee loan ले अपने मोबाइल से ! Instant Approval

Smart Coin App Kya Hai

Smart Coin Se Loan kaise le
Smart Coin personal Loan

दोस्तों यह एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जहां से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं .यहाँ से आप को 4000 से लेकर 100000 तक लोन Instantly मिल सकता है जो कि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे जाता हें .

Smart Coin के सारे लोन की प्रक्रिया आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार ही किए जाते हैं .लोन लेने वाले व्यक्ति यानी उधार कर्ता को Smart Coin RBI द्वारा Registered NBFC/Bank से Connection करता है ,जिससे आपको Bank Fraud से सुरक्षा मिलता है .

स्मार्ट कॉइन के को फाउंडर रोहित गर्ग जी ने इस ऐप को 2016 में लोगों को पर्सनल लोन देने के लिए बनाए थे .अब तक इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इस लोन के फीडबैक भी बहुत अच्छे होते हैं इससे आप इस लोन के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं पिछले साल की मां को एक आप को RBI के द्वारा एक एन.बी.एफ.सी के अंडर रजिस्टर किया गया .

Also Read : कम salary वाले ब्यक्ति loan ले Flex salary app से !

Smart Coin Loan Eligibility

1.लोन लेने वाले व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए

2.यहां से बिजनेस ओनर्स सपोर्ट एग्जीक्यूटिव साले रेट प्रोफेशनल जैसे लोग लोन ले सकते हैं

3.Smart Coin मोबाइल पर्सनल लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लेने के लिए आपके मंथली इनकम मिनिमम ₹12000 होना चाहिए .

अगर आप ऊपर दिए गए eligibility को पूरा करते हैं तो ,आप Smart Coin Se Loan kaise le पाएंगे .

इसे भी पढ़ें : NAVI App से instant Personal loan ले , Easy EMI Facility !

Smart Coin Loan के लिए जरुरी Documents

आपको Smart Coin Loan Documents में इन चीजों को ध्यान देना होगा .

1.ID Proof -Adhaar ,Voter ID ,PAN , Passport. etc

2.Aderess Proof -Adhaar ,Voter ID ,PAN , Passport. etc

3.Monthly Income Proof

4 .Photo

कितना loan ले सकते हैं Smart Coin से

दोस्तों आप के सिविल स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितना इमाम का लोन मिल सकता है .अगर आपके मंथली इनकम ₹12000 या फिर मुझसे ज्यादा है और साथ ही शिव इसकोर अच्छे हैं तो आपको 4000 से लेकर 100000 तक लोन 5 मिनट के अंदर ही मिल जाएंगे ,जो कि आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .

Also Read : Phone pe से लोन ले (Buy Now Pay Later loan )

Smart Coin Loan Processing Fee and Interest Rate

Processing Fee –

स्मार्ट कॉइन लोन में आपसे बहुत कम अमाउंट का प्रोसेसिंग फीस चार्ज किए जाते हैं . Low Risk Customer कस्टमर के लिए 0% – 2.5% और High Risk Customer के लिए 4% – 7% तक Processing Fee चार्ज किए जाते हैं .

NOTE– Low Risk Customer – अच्छा सिबिल स्कोर ,पहले से लिए गए लोन की डिफॉल्टर ना होना,लोन के रि-पेमेंट के लिए एक निश्चिंत मंथली इनकम सोर्स होना आदि .

High Risk Customer -कम सिबिल स्कोर ,पहले से लिए गए लोन की डिफॉल्टर होना,लोन के रि-पेमेंट के लिए मंथली इनकम सोर्सना होना आदि .

Interest Rate –

0%- 30% तक सालना Interest Charge किये जा सकते हैं ,जो आपके प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है की आप Low Risk Customer में से हैं या High Risk Customer से .

Interest rate

  • Low Risk Customer – 18%-36%
  • Medium Risk Cutomer – 24%-39%
  • High Risk Customer – 30%-42%

Also Read : Paytm से Business Loan ले 2 lakh तक ! Instant Bank account में पैसा transfer

Smart Coin लोन कितने दिन तक मिलता है

यह आपके Loan की Amount के ऊपर निर्भर करता हैं .

यहाँ से आप 62 दिन से लेकर 180 दिन यानि 6 महिना तक लोन मिलता है .

Smart Coin लोन कैसे Apply करें

  • आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके स्मार्ट कॉइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं –
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में स्मार्ट कॉइन Install को इंस्टॉल करना है .
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दे के यहां पर Sign Up करना है . Sign Up करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है ,अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ,इस OTP के माध्यम से आप Sign Up कर सकते हैं .
  • इसके बाद आपको कुछ मोबाइल के परमिशन पूछे जाएंगे आप उसको Allow करें .
  • अब आपको यहां पर अपना Personal Details डालना है जैसे कि नाम, पता, पिता का नाम, करंट ऐड्रेस, जेंडर, मैरिटल स्टेटस आदि . Details डालने के बाद Save करना है .
  • अब आपको अपना Work Details डालना है ,जैसे कि पैन कार्ड , इनकम डिटेल्स, एरिया पिन कोडऔर आपके कंपनी डिटेल्स देकर Save करना है .
  • इसके बाद आपको अपना KYC Details भरना है . Example- Adhaar Details , Upload Photo etc.
  • इसके बाद आपके Eligibility Test होता है और अगर आप एलिजिबल होते हैं ,तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है .अब आपको कितने अमाउंट का लोन मिल सकता हैं वह आपको अपने स्क्रीन में अब दिख जाएगा .
  • अब आप इसके ऊपर क्लिक करें .यहाँ पर आपको लोन की सारे डिटेल्स दिख जाएंगे और नीचे दिए गए Apply के ऊपर क्लिक करके आप स्मार्ट कॉइन लोन के लिए सक्सेसफुली अप्लाई कर सकते हैं .

Smart Coin Personal Loan Apply के लिए लिंक के ऊपर क्लिक करें – Smartcoin Personal Loan Apply

जरुर पढ़ें : CASHe Personal लोन ! Easy Repayment System !

Smart Coin ki online payment kaise kare

आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी Payment App से Smart Coin से लिए गए लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं .

वैसे Smart Coin से लोन की रीपेमेंट के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलता है .

1.NEFT 2.UPI 3.IMPS

Smart Coin पर्सनल लोन की बिसेसतायें

1.यहां से आप रुपए 4000 से लेकर 100000 तक लोन ले सकते हैं .

2.यहां से आपको लोन लेने के लिए दुसरे लोन के मुकावले बहुत कम प्रोसेसिंग फी देना पड़ता है .

3. भारत के तकरीबन सभी शहर में इस प्रकार के लोन अवेलेबल है ,जैसे कि दिल्ली, मुंबई ,हैदराबाद, चेन्नई ,कोलकाता ,जयपुर .अदि

4. लोन लेने के लिए आपको कम से कम डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है .

5.Smart Coin पर्सनल लोन के लिए आप 5 मिनट के अंदर किसी भी वक्त , किसी भी जगह से अप्लाई कर सकते हैं और एक बार आपके लोन सैंक्शन होने के बाद कुछ मिनट से लेकर 1 दिन के अंदर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .

6.यह एक प्रकार का एनबीएफसी है जिसे आरबीआई के द्वारा रजिस्टर किया गया है .

7.महीने के सिर्फ 12000 इनकम करने वाले व्यक्ति यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं .

8.अगर आपके सिबिल स्कोर अच्छे हैं तो स्मार्ट कॉइन आपसे पर्सनल लोन लेने के लिए आपसे कम प्रोसेसिंग फी और इंटरेस्ट चार्ज किए जाते हैं

Smart Coin Customer Support

Feedback के लिए – contact@smartcoin.co.in

Repayment के लिए – Help@smartcoin.co.in

FAQ

Q1. kya Smart Coin ek NBFC hai ?

A. yaha 2020 me ek NBFC ke taur RBI dwara Register hua hai .

Q2. kya Smart Coin se loan lena safe hai ?

A. yaha RBI dwara registered ek NBFC hai aur yahan se loan lena safe hai . Agar apko koi bhi problem hota hai ,to aap help ke liye email kar sakte hain .

Q3. Smart Coin loan complain kaise kare ?

A. Email kare – Help@smartcoin.co.in

Leave a Comment