Truebalance se loan kaise le ? अभी के टाइम में पैसा हर किसी को कब जरूरत होता है यह कह नहीं सकते परंतु सबसे जरूरी बात यह होता है कि आप अपने इमरजेंसी समय पर अगर उसका इंतजाम ना कर सके तो आपको बहुत प्रॉब्लम हो सकता है इसलिए हम आपके जरूरतों के हिसाब से आपको एक ऐसे पर्सनल फाइनेंस के आपके बारे में बताने वाले हैं जिससे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और अगर आप एक बिगिनर्स है जो पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहा है उसे भी इस आपकी मदद से बहुत आसानी से लोन मिल जाता है यहां पर भी सभी लोन की तरह आपसे आपकी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछे जाते हैं
इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Truebalance है ,जोकि दूसरे पर्सनल फाइनेंस की तरह है काम करता है . True balance की तरफ से कोई पर्सनल लोन, वाले फैसिलिटी रिचार्ज ऑप्शन के साथ और भी कई सारे ऑनलाइन फैसिलिटी दिए जाते हैं
और आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताने वाले हैं कि Truebalance se loan kaise le , ट्रू बैलेंस से लोन लेने पर आपको कितना इंटरेस्ट देना पड़ता है ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन लेने पर आपसे कितना प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाता है और आप ट्रू बैलेंस से कितना अमाउंट का पर्सनल लोन ले सकते हैं साथ ही लोन की डॉक्यूमेंट और रीपेमेंट से जुड़े सारे इंफॉर्मेशन को बताने वाले हैं
Table of Contents
Truebalance loan details in Hindi
true balance एक प्रकार का फाइनेंसियल मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि 2014 से मौजूद है दिन प्रतिदिन या फिर आप कह सकते हैं समय के अनुसार ट्रू बैलेंस अपनी फाइनेंसियल सिस्टम को अपग्रेड करते आया है जिसके चलते यह 50 million के करीब भारतीय कस्टमर को हंड्रेड परसेंट सेब एंड सिक्योर लोन देने में सक्षम हो पाया है
यह एक आरबीआई के द्वारा लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी है और आप सभी को तो पता ही होगा कि जिस भी फाइनेंसियल सेक्टर से आप लोन लेते हैं आपके सुरक्षा के लिए यह आरबीआई के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए . इससे यह कंफर्म हो जाता है कि लोन के समय में आपके द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेज का किसी भी प्रकार का फ्रॉड ट्रू बैलेंस के द्वारा नहीं किया जाता है .
अब तक ट्रू बैलेंस मोबाइल एप्लीकेशन के 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रू बैलेंस से कितने प्रतिशत भारतीय अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिए हुए हैं .
Truebalance se kitna loan le sakte hain
वैसे अगर देखा जाए तो ट्रू बैलेंस से भी बहुत ज्यादा लोन देने वाले मोबाइल ऐप मौजूद है जोकि 5000 से लेकर 500000 तक की लोन प्रोवाइड करने में सक्षम है परंतु ट्रू बैलेंस से लोन लेना बाकी दूसरे मोबाइल आपके मुकाबले बहुत आसान माना जाता है
परन्तु Truebalance app से बहत आसानी से 5000से 50000तक personal मिल जाते हैं .
True balance personal loan interest rate
Truebalance app से loan लेने पर आपसे 5% से 9% के अन्दर interest हर महीने देना पड़ता है .यह अलग अलग applicants के लिए अलग अलग हो सकते हैं .क्यूंकि हर किसी का loan amount और credit score एक सामान नहीं होता . यह ज्यादातर risk वाले प्रोफाइल पर ज्यादा interest चार्ज करता है .
Truebalance loan processing fee
अगर आप वाकई में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ट्रू बैलेंस से तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक बारीकी में पढ़ना जरूरी है आपको यहाँ पर दिए जाने वाले स्टेप्स के अनुसार ट्रू बैलेंस लोन की अप्लाई करने पर आपको तुरंत लोन sanction कर दिए जाते हैं
Truebalance का दावा है की यह दुसरे loan app के मुकावले बहत कम processing fee लेता है .यानि आपको यहाँ से पेसोनल oan पर न्यूनतम 5% processing fee देना होगा .यहाँ पर भी हर ब्यक्ति की processing fee उनके income और credit score के हिसाब से अलग अलग होते हैं .
Truebalance maximum and minimum loan amount
दोस्तों आप लोगों को ट्रू बैलेंस मोबाइल एप्लीकेशन से मिनिमम 5000 से लेकर मैक्सिमम 50,000 तक पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है
आपको ट्रू बैलेंस से कितना अमाउंट का लोन मिल सकता है यहां आपके द्वारा दिए जाने वाले डाक्यूमेंट्स के ऊपर निर्भर करता है इसीलिए अप्लाई करने वाले हर दूसरे व्यक्ति की शासन किए जाने वाले लोन अमाउंट एक दूसरे से अलग होता है .
यह जरुर पढ़ें
Paysense se personal loan kaise le
Fampay app me account kaise banaye
Mysubhlife app se personal loan kaise le
Truebalance loan eligibility
दोस्तों Truebalance se loan kaise le ?इससे पहले आप इस personal loan के लिए योग्य हैं की नहीं यह जन लेना जरुरी है .
सबसे पहले लोन लेने वाले व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए
लोनली वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल या फिर उससे ऊपर का होना चाहिए
ट्रू बैलेंस केवल सैलरी वाले व्यक्ति ही लोन ले सकते हैं जिनका सैलरी मासिक 10,000 या फिर उससे ज्यादा हो
Business करने वाले व्यक्ति ट्रू बैलेंस एप से लोन नहीं ले सकते
इससे पहले कि आप ट्रू बैलेंस से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें आपको जरूरत होने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी होना चाहिए
Truebalance loan documents
- सबसे आपको पैन कार्ड की जरूरत होता है
- इसके बाद आप के address कि ग्रुप के लिए आधार कार्ड की जरूरत होता है
- इसके बाद आपके बैंक खाता की स्टेटमेंट जरूरत होता है जो 6 महीने या फिर उससे ज्यादा तक ट्रांजैक्शन किया गया हो
- आखिर में ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन के लिए आपके सेल्फी की भी जरूरत होता है
अब तक अगर आप ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन से जुड़े जानकारी को अच्छे से पढ़ चुके हैं तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Truebalance loan ke liye apply kaise karen
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर के जरिए ट्रू बैलेंस में लॉगइन होना है
- अब आपका एलिजिबिलिटी टेस्ट किया जाएगा , यानी आप इस स्टेज पर अपना पर्सनल डीटेल्स को भरने के बाद आप कितने अमाउंट का लोन लेने के लिए योग्य हैं यह तय किया जाएगा , इस टेप को केवाईसी डीटेल्स भरना भी कहा जाता है
- सही-सही केवाईसी details भरने के बाद आप ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- इसके बाद ट्रू बैलेंस की तरफ से आपके द्वारा दिए जाने वाले डाक्यूमेंट्स की रिव्यू किया जाता है अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो कुछ समय के अंदर आपके द्वारा दिए जाने वाले बैंक में sanction होने वाले लोन अमाउंट को ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
- अब तो आप को पता चल गया होगा की “Truebalance se loan kaise le”.इसके अलावा हम आपको एक example के तौर loan कके बारे मव और भी clear कर के बताते हैं .
Truebalance loan example
loan amount | 10000 |
interest rate per month | 5% (1500) |
processing fee | 3%+GST(300 +54=354) |
time period | 90 दिन (3 months ) |
EMI | 3833 |
Total amount paid | 11854 |
Truebalance customer support
(0120)-4001028
Email:cs@balancehero.com
FAQ’s
Q.true balance loan की limit कितना है?
A. true balance loan की limit सबसे ज्यादा 60000 रूपए तक सिमित है .
Q.true balance से quick online personal loan कैसे लें?
A. true balance app download करने के बाद आप उसके कुछ basic details देंगे .उसके बाद आपको तुरंत personal loan मिल सकते हैं .
Q.true balance loan के लिए login कैसे करें ?
A. एक बार आप अपने mobile no के जरिये रजिस्टर हो जाने के बाद उसी mobile no के जरिये आप truebalance में login कर सकते हैं .
Q.आप mobile से Truebalance se loan kaise le सकते हैं ?
A.ऊपर दिए गए process को फॉलो करते हुए आप Truebalance से loan ले सकते हैं .
यह भी पढ़ें