भारत मैं पहले से काफी सुधार होने के बावजूद यूएस डॉलर के मुकाबले इंडियन रूपी का वैल्यू दिन-ब-दिन घटता ही जा रहा है. रिसेंटली इंडियन रूपी का वैल्यू घटने के बाद “US Dollar vs Indian Rupee” को कंपेयर किया गया तो पता चला कि अब यूएस डॉलर बढ़कर “82.76” रुपए हो गया है.
फिलहाल फिलहाल तो इंडियन रूपी का वैल्यू यूएस डॉलर के मुकाबले कुछ पैसा ही घटा है. पर विशेषज्ञों का कहने के मुताबिक आने वाले कुछ महीने के अंदर रूपी का वैल्यू और भी घटेगा जिससे US Dollar का वैल्यू क्या फिर ज्यादा बढ़ने की आसंका किया जा रहा है .
US Dollar vs Indian Rupee
मंगलवार मंगलवार को विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया है कि यूएस डॉलर के मुकाबले Indian Rupee का Value 3 Paise घट चूका है. इससे पहले इंडियन रूपी के हिसाब से US Dollar का वैल्यू 82.73 था, जो अब बढकर 82.76 Rupay हो गया है.
अगर अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि डॉलर सिर्फ तीन पैसा ही तो बड़ा है इससे देश के इकोनॉमिक्स के ऊपर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा! तो आपको बता दें कि 2 साल के अंदर यूएस डॉलर ₹70 से लेकर अब ₹80 से ज्यादा तक पहुंच चुका है और यह सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है. अगर इस के ऊपर अर्थनीति क्यों के द्वारा रोकना लगाए जाए तो आने वाले समय में भारत के अर्थनीति के ऊपर काफी प्रभाव पड़ सकता है.
भारतीय मुद्रा का Value घटने का मुख्य कारण
Foreign Currency Traders का कहना है रुपए को काफी हद तक एक सीमित दायरों में इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके कहने के मुताबिक अगर देश के शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेन और कच्चे तेल का बढ़ती दर को स्थानीय लोगों के द्वारा आसानी से अपनाना इसका मुख्य कारण है.