Mi Credit loan kaise le ? दोस्तो अगर आप भी लेना चाहते हैं Loan तो आपके लिए Mi Credit App से loan लेना सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है .यहाँ से आपको 25 लाख तक का लोन प्रोवाइड किया जा सकता है .इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की Mi Credit से Loan kaise le और loan लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, कितना ब्याज लगेगा, कितना समय के लिए लोन मिलेगा और Mi credit loan से जुड़े सारे सावालों का जवाब यहाँ आपको दिया गया है .
Table of Contents
Mi Credit kya hota hai
दोस्तो जैसे आप Phone Pe से लोन लेते हैं ,Paytm se loan लेते हैं ,वैसे ही MI क्रेडिट की मदद से आपको तुरंत पर्सनल लोन मिल सकता हैंं.
आप लोगों ने इंडिया का मोबाइल ब्रांड श्याओमी के बारे में तो सुने ही होंगे ,Mi क्रेडिट उन्का ही एक Finance Provider संस्था है .
यह एक ऐसा आप है ,जहां से आप लोन लेने के साथ साथ अपने सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं वह भी मुफ्त में .जिससे यह पता चल सकता है कि आप कितने राशि के लोन के लिए योग्य हैं .
अगर आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छे होते हैं तो आपको बहत आसानि से लोन मिल सकता हैं .
MI credit Loan features
अगर आपको Mi Credit से लोन चाहिए तो आपको सबसे पहले Mi क्रेडिट के Basics जानने चाहिए –
- यह इंडिया के मोबाइल ब्रांड Xiaomi की तरफ से दिया जाने वाले एक पर्सनल लोन हैं जहाँ पर कुछ ही मिनटों में loan की अप्रूवल मिल जाता है .
- खास करके कोई नया मोबाइल फोन खरीदना या फिर अपने पर्सनल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होता है .
- Mi क्रेडिट से लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन ही होते हैं .यहां से लोन लेने के लिए आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स के साथ साथ आपके सिबिल स्कोर चेक करके लोन प्रोवाइड कर दिए जाते हैं . साथ ही आपको आपना कुछ Documents जेसे PAN और ADHAAR details भी देना पड़ता है .
- यहां पर आपके द्वारा दिए गए सारे जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है .
- Mi क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपको कुछ साधरण जानकारी ही देना होता है इसके अलावा लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन ही होते हैं .
Loan Eligibility and Documents :
Eligibility
लोन लेने वाले व्यक्ति की उमर 21 साल या उससे ज्यादा होने चाहिए .
और Loan की payment के लिए व्यक्ति की किसी भी प्रचार का एक मासिक आय (Monthly Income)होना चाहिए .
Documents
लोन के लिए आपके कुछ मूल दस्तावेज जैसे की PAN,ADHAAR और Passport की जरूरत होती है ,जिससे आप लोन की KYC पुरा कर सकते हैं .
इसके अलावा लोन लेने वाले व्यक्ति का बैंक खाता विवरण (Bank Account No)भी जरुरत होता है .
Loan की समय सीमा और Repayment
यह loan आपको 91 दिन से लेकर 24 महिना तक Provide किये जाते हैं .
आप Mi Credit App को Loan की repayment के लिय भी इस्तेमाल कर सकते हैं .
Interest Rate and Processing Fee
मी क्रेडिट आप के जरीये आप 5000 से लेकर 25 लाख तक लोन ले सकते हैं .यह आपके सिबिल स्कोर और लोन की पुनर्भुगतान हिस्ट्री के ऊपर निर्भर करता है.
इसके अलावा आपको यहां 10% से लेकर 36% तक ब्याज चार्ज किया जा सकता है .
Processing fee
Loan की Processing fee की Loan की Amount और Loan की समय सीमा के ऊपर निर्भार कर्ता है . उदाहरण के लिए –
Mi Credit Personal Loan Example –
Loan रासी -20000
Time limit -6 महिना
Interest – 16.2% सालाना (yearly) यानि total – 956 रूपए
Processing Fee – 400 (2%)
Monthly EMI -3493 रूपए
Mi Credit से loan कैसे ले (how to apply mi credit loan)
आप को यह बता दे की दुसरे लोन के मुकाबले Mi credit से लोन लेना बहुत ही आसान है .आप अपने मोबाइल की मदद से ही घर बैठे Mi credit से लोन ले सकते हैं . मी क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1.आपको पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में से Mi credit आपको डाउनलोड करना है .उसके बाद अपने फोन नंबर की मदद से वहां पर अपना अकाउंट बनाना है .इस तरह से आप Mi Credit app में Register कर सकते हैं .
2.इसके बाद आपको अपना KYC के लिए Documents अपलोड करना है ,उदाहरण के लिए आईडी और एड्रेस प्रूफ .
3.इस्के बाद आपको अपने कुछ Personal details submit करना होगा .
4.अब आपको जिस खाते से पैसा ट्रांसफर करना है, उस खाते का details देना होगा .
और यह Mi credit लोन अप्लाई के लास्ट स्टेप होता है. अगर आप Eligible होते हैं ,तो कुछ समय बाद आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.
Mi Credit Customer Care and Contact Details
Email – micredit-support@xiaomi.com
Contact – 1800-258-6286
FAQ’s –
Q.क्या मैं क्रेडिट से लोन लेना सही होता है ?
A.मैं क्रेडिट से लोन लेना सुरक्षित होता है .यहां पर आपके द्वारा दिए गए व्यक्तिगत जानकारी को सबसे ज्यादा सुरक्षा दिया जाता है .इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर में एमआई क्रेडिट के डाउनलोड और रेटिंग को चेक करके यह अंदाजा लगा सकता है कि यहां से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं .
Q. क्या Mi Credit loan India में Ban है ?
A. India में पहले से बहत सारे Chinese app को ban किये गया है .परन्तु Mi Credit से loan लिया जा सकता हैं .