Paytm business loan kaise le | How to take business loan from paytm

Paytm business loan kaise le ?दोस्तों आज हम बात करने वाला है की पेटीएम से आप कैसे लोन लेकर अपने बिजनेस को grow कर सकते हैं वेसे तो पेटीएम को बहत से Payment सिस्टम में इस्तेमाल किया जाता है .इसके अलावा Paytm अपनी तरफ से देश में मजूद सभी छोटे बिजनेस को बढ़ने के लिए पेटीएम बिजनेस का सुविधा भी प्रदान कर रहा है .

पेटीएम बिजनेस ऐप की मदद से इंडिया में मौजुद बहुत सारे छोटे व्यवसाय को लक्ष्य करके उसके नियमित लेन-देन के आधार पर ऋण उत्पाद किया जाता है .आज हम आपको यह बताने वाले हैं की, Paytm business loan kaise le ,क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है, पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए रोजाना कितना ट्रांजैक्शन जरूर होता है ,और बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें .

Patm for business kya hai

पेटीएम बिजनेस एक ऐसा एप्लीकेशन है ,जो पेटीएम की तरह से देश के सभी छोटे व्‍यवसाय को बिजनेस लोन प्रोवाइड करता है . रेगुलर बेसिस पे पेटीएम के लेन-देन के माध्यम से यह बिजनेस लोन मिलता है .

paytm business loan kaise le
Paytm for business

Paytm personal app की तरह ही Patm for business app भी Function करता है .यहाँ पर Paytm अपने customers को उनके regularly होने बाले transaction के ऊपर 10000 से 5lakh तक loan प्रदान करता है .

वैसा आपको बता दें की पेटीएम को इंडिया का सबसे भरोसेमंद पेमेंट आप कहा जाता है. इसके अलावा यह एक प्रकार का Payment bank है जिसे Paytm payment bank भी कहा जाता है . यहाँ आपके द्वारा loan के लिए दिए गए सभी KYC संबंधित दस्तावेज को सुरक्षित रखा जाता है और loan सारे process online यानि आप अपने mobile की मदत से ही कर सकते हैं .

इसके अलावा Paytm को RBI के under रजिस्टर भी किया गया है ,जिससे आपको यहाँ से loan लेने के बाद अगर किसी भी प्रकार का धोका धडी का सीकर होने पड़े तो आप RBI की हेल्प ले सकते हैं .

Phone pe se loan lena chahte hain to yahan click karen .

Paytm for business ki suruat

पेटीएम फॉर बिजनेस के फाउंडर “Bijay Shekhar Sharma” के द्वारा 2015 में भारत के Noida में शुरू किया गया था और यह 2017 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्रप्त करने के बाद देश भर में डिजिटल सेवा देता आ रहा है . यह वर्तमन का सबसे एक काम समय में बिजनेस लोन प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म मन जाता है पेटीएम फॉर बिजनेस की मदद से आप दो मिनट के अंदर घर बैठे 10 लाख तक लोन ले सकते हैं जो की processing के बाद सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं .

Paytm payment bank kya hai

दोस्तो पेटीएम पेमेंट बैंक 2017 में आरबीआई के अंदर रजिस्टर हुआ था और तबसे यह अपने ग्राहक को ऋण प्रदान कर रहा है.

2017 में आरबीआई के और पेटीएम जब से रजिस्टर हुआ है तब से पेटीएम अपने बिजनेस कस्टमर को RBI के निर्देशों के हिसाब से ब्याबसय लोन दे रहा है.Paytm loan का यह मतलब है की, भारत के छोटे बिजनेसमैन अपने तुरंत जरुरत होने वाले पैसे की मदत से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कम से कम समय में लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सके. और इंडिया में ऐसे अब तक लाखों में पेटीएम बिजनेस लोन लेकर छोटे व्‍यवसाय अपने बिजनेस को ग्रो कर रहे हैं .

Paytm business loan Features and advantages

  • यहां बिना कोई को-लेटरल यानि बिना कोई गिरवी रखे लोन प्रोवाइड किए जाते हैं .
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई के अंदर रजिस्टर होने के करण यहां से लोन लेना सुरक्षित माना जाता है
  • यह एक प्रकर का पेमेंट बैंक है जिसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी कहा जाता है .
  • Paytm business app se loan के लिए सारे काम डिजिटल ही होते हैं .इसलिय आपको अपने मोबाइल में पेटीएम बिजनेस आपको डाउनलोड करके अपना केवाईसी को वेरिफाई करना होता है .एक बार यह हो जाने पर और आपके बिजनेस के रेगुलर ट्रांजैक्शन को देख कर पेटीएम की तरफ से लोन प्रदान किए जाते हैं .
  • पेटीएम की बिजनेस लोन एप्लीकेशन मैं आपके द्वारा आपके बिजनेस में नियमित होने वाले ट्रांजेक्शन से यह पता चल जाता है की, आप कितने लोन के लिए ये काबिल है.
  • इसके अलावा पेटीएम व्यापार के लिए आपको आपको बहुत सारे Paytm Cashback and Reward भी मिल जाते हैं ,जिससे आप रिडीम करके बहुत सारे सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं .
  • आपके दुकान में लगे Paytm QR Code के जरिये एक दिन में और एक महीने में होने बाले Transaction के जरिये paytm यह decide करता है की आपको कितना loan मिल सकता है .
  • इसके अलावा पेटीएम बिजनेस आप में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए,Paytm Card Machine, Paytm Sound Box , Paytm Photo QR Code,Recharge और Bill pay,UPI Money Transfer,Stock and investment जेसे कई सारे चीजों का लाभ उठा सकते हैं . paytm loan details के बारे में और जानकारी के लिए आप Paytm के official website पर जा सकते हैं .

Loan eligibility

  • सबसे पहले पेटीएम से बिजनेस लोन लेने के लिए आपका एक रनिंग बिजनेस होना चाहिए .पेटीएम बिजनेस लोन पात्रता के लिए आपको पहले पेटीएम बिजनेस आप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना केवाईसी को verify करना होता है .
  • इस्के बाद लगातार आपको अपने बिजनेस में होने वाले regular online payment को Paytm के QRCode की मदत से Accept करना होता है .आप जितना ज्यादा पेटीएम क्यूआर कोड की मदद से भुगतान स्वीकार करते हैं ,आपको उतना ही ज्बियादा बीजनेस लोन मिलने का चांस रहता है.
  • यहाँ से loan के लिए आपको किसी भी प्रकर का Income Proof और IT returns की जरूरत नहीं होता है .
  • लोन के लिए आपके कुछ Personal details जैसे की ADHAAR और PAN पेटीएम की आवश्यकता के हिसाब से सबमिट करना है और अगर लेनदेन नियमिततौर पर अच्छा होता है, तो आप को बहुत ही आसन से लोन मिल जाता है .
  • इस्के अलावा एक बार अगर आपको लोन मिल जाता है और आप आप लोन की Repayment भी सही सही करते हैं ,तो आपको दोबारा उससे ज्यादा लोन मिलाने का मौका भी रहता है .
  • आप लोन लेने केबाद पेटीएम बिजनेस आप में हाय लोन की री-पेमेंट कर सकते हैं .यह आपके regular होने बाले transaction से automatic कट जाता है .

Interest rate for Paytm business loan

यहां से बिजनेस लोन लेने के आपके रेगुलर ट्रांजैक्शन और लोन की रीपेमेंट क्षमता को देख कर आपके लोन के ऊपर इंटरेस्ट चार्ज किया जाता हैं ,जो की सालाना 15% से 46% प्रतिशत हो सकता है .

Paytm Business loan fees and other charges

बिज़नेस लोन की प्रोसेसिंग फी के लिए निर्धारित लोन राशि के ऊपर 2% तक चार्ज किया जाता है .

इसकेअलावा Paytm की तरफ से मंजूरी होने वाली राशि के ऊपर GST चार्ज किया जाता है

Documents for paytm business loan

बिज़नेस लोन के लिए आपको केवाईसी submit करना होता है .इसलिय आपके कुछ व्यक्तिगत विवरण सबमिट करना होता है .

उदाहरण के लिए – PAN ,ADHAAR ,Voter ID .etc .

Paytm business loan ke liye kaise apply karen

Paytm business loan kaise le, जानने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करें –

  • पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम बिजनेस ऐप को डाउनलोड करें ,उसके बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से पेटीएम बिजनेस आप में साइन अप करें .
  • उसके बाद आपको अपने दुकान का नाम ,अपना KYC और bank account details देकर Paytm for business app login process को पूरा करना होता है .
  • आब आपको Regularly Paytm के Business QR पे Scan करके online transaction को प्राप्त करना है .कुछ दिन बाद आपको paytm की तरफ loan की ऑफर किया जायगा .
  • loan के लिए eligible होने के बाद आपको फिर से KYC verify करने को कहा जा सकता है .
  • Basically Paytm business loan के लिए आपको 3 steps को फॉलो करना होता है ,
  • 1.Bank Details (यहाँ पर आपके bank account से जुड़े information पूछे जाते हैं )2.additional details (यहं पर आपके address ,और business related information पूछे जाते हैं ) 3.loan offers (और यहाँ आपको पता चलता है की आपको कितना loan मिला है ).

Customer care and Contact Details

Paytm Business Helpline : 0120-4440440

website : https://business.paytm.com

FAQ :

Q. क्या paytm business free है ?

A. Paytm business app को इस्तमाल करने के लिए आप से कोई पैसा नहीं लिया जाता ,यह paytm की तरफ से बिलकुल ही free में provide किया जाता है .

Q.Paytm business से complain के लिए काहाँ सिकायत दर्ज करें ?

A.इसके लिए आपको Paytm business app के बिलकुल निचे 24 *7 Paytm business helpline यानि (0120 4440 440 ) पर dial कर आपना प्रॉब्लम solve कर सकते हैं .

Q.आप अपना Paytm business loan limit को कैसे पता करें ?

A. loan limit को पता करने के लिए आपको पहले अपना paytm business app को खोलना है .उसके बाद आपको थोडा निचे scroll करके Grow your business section में जाकर वहां पर business loan के click करने पर आपको आपके loan amount show करेंगे .

Q.Paytm से ज्यादा से ज्यादा loan कैसे ले सकते हैं ?

A.आप paytm से पहले से लिए loan को regularly अगर अछे से repayment करते हैं तो आपको यहाँ से Paytm Topup loan भी मिलता है .

Leave a Comment