Account Kitne Prakar Ke Hote Hen, current Account Kitne Prakar Ke Hote Hen, joint Account Kitne Prakar Ke Hote Hen और Basically यहाँ पर हम Bank में Account Kitne Prakar Ke Hote Hen ,इन सभी चीजों के बारे में हम इस Article में बात करेंगे .
सव्ही को पता है की ,बदलते दुनिया में हर ब्यक्ति अपने Income में से Saving यानि बचत को ध्यान में रख के बर्तमान के साथ अपने भाबिस्य को भी Secure करते रहते हैं इसमें कोई सक नहीं .अपने Savings को सही तरीके से इस्तेमाल करने में Bank समाज में एक गुरुत्वापूर्ण दाइत्वा बहन करता है .
देश के हर प्रान्त व हर बर्ग के लोग आज Bank से जुड़े हुए हैं .आपको ऐसा कम ही लोग अब देखने को मिलेंगे जिनके Bank में Account ना हो,या फिर ऐसा मिले ही ना .
अपनी जरुरत को लेकर हर सक्स अपने पैसों को Save करना चाहेगा .Account खोलने का यही एक कारन होता है की पैसा सुरक्षित रहे और थोडा बहत ब्याज भी मिले .
For Example, अगर किसी ब्यक्ति को अपने income के हिसाब से पैसा को Save रखना चाहता हो और जाहाँ पैसों को थोडा Security भी मिले ,तो उनके लिए Savings Account .
Likewise,किसी को अपने Business के Payment को सरल बनाने की चाह हो तो Current Account.
ठीक वेसे ही लम्बे समय तक पैसों को Invest करना चाहें तो Fixed Deposit Account और लम्बे समय तक बड़ा Amount के लिए थोड़े थोड़े पैसों को periodically देने वाले ब्यक्ति को Recurring Deposit Account खोलने चाहिए .
Table of Contents
Types of Bank Account :
Bank में Account जरुरत के हिसाब से जिन्हें General Types of Bank Account कहते हैं .
Basically,यह 4 प्रकार के होते हैं .आम तौर पर Account जमाकर्ता के Deposit व Income को देख के ही निर्धारित किया जा सकता है .और Bank के Account के अनुसार ही Rate of Interest भी मिलता रहता हे ,जो की समय के अनुसार कम या अधिक होता रहता है.यह मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं . For Example-
1.Savings deposite Account
2.Current Account
3.Fixed Deposite Account
4.Recurring Account
अगर देखा जाये तो Savings Deposit Account और Current Account के ज्यादा Demand रहता है .यह दोनों Account से Account Holder अपने जरुरत के हिसाब से Withdraw और Deposit करने का अनुमति मिलता है . Likewise,इन्हें CASA Account भी कहते हैं.
Tax and Intrest:
Intrest-Bank में आपको अपने चुने गए Account के हिसाब से ही Intrest प्रदान किया जाता हे.समय के अनुसार यह बदलता रहता है.Intrest मुख्यतः सालाना के हिसाब से Calculate किया जाता हे.
Savings Account – 2.5 से 4% तक Interest Yearly .
Current Account – Credit Fcility होने के कारन यहाँ पर अपको कुछ Intrest देने पड़ते हें.
Recurring Deposit Account – 6.5% से 8.25 % तक yearly .
Fixed Deposit Account – आपको 4 से 8% तक Interest मिल सकते हें .
यह सारी Interest, Bank के हिसाब से बदलता रहता हे.
Tax-2020 की नयी Update के हिसाब से एक महीने में अगर Bank में 2.5 lakh तक रखते हें ,तो आपको कोई भी Tax नहीं देना पड़ेगा. For Example-
- 2.5 लाख से 5 लाख तक के कमाई पर – 5% tax
- 5-7.5 लाख के कमाई पर – 10% tax
- 7.5 – 10 लाख के कमाई पर – 15% tax
- 10 – 12.5 लाख के कमाई पर – 20% tax
- 12.5 – 15 लाख के कमाई पर – 25% tax
- 15 लाख और उससे की अधिक की कमाई पर – 30% tax
Saving Account Kya Hai:
Savings Account (बचत खता)नाम से ही यह ब्यक्त होता है की अपने Savings को सुरक्षा देने के लिए अपने पैसों को यहाँ रखा जाता है .इसे बचत Bank खाता भी कहा जाता है .
Basically,यह उन लोगों के लिए उपयोगी होता है , जो नौकरी करते हैं और जिनका कोई Regular Source of Income हो . Likewise ,Student ,Senior Citizen जेसे और भी कई लोग इस प्रकार के Account खोलके इसका लाभ उठा सकते हैं .इस Account में Interest भी मिलता है ,और वो भी सिर्फ मह्जुद पैसा कितने समय तक था यह देखके ही दिया जाता है .
Savings Account के गुणबत्ता :
1.यहाँ पर 3 से 6.75% तक Intrest आपको मिल सकते हैं .(समय के अनुसार Intrest बदलता रहता है )
2. महिने में आप Free में 5बार पैसों का Transaction कर सकते हैं.
3.Non-Cash Withdrawl यानि Demand Draft,Telegrafic Transfer,Travellers Cheque उर Bills को Discount में खरीदना जेसे कई सारे काम बहत बार निशुल्क कर सकते हैं .
4.Savings Bank आपको Cheque Book,Debit Card,Personal Loan और Internet Banking जेसे कई सुबिधाओं से अबगत करता है .तक़रीबन सारे Online Payment जेसे की Phone pe, paytm,Gpayअदि ईसि Account से जुड़े हुए होते हैं .
5.on the other hand ,यहाँ पर आप Unlimited Deposit कर सकते हैं .
6. इस प्रकार के Account खोलने के लिए आपको अपने Identity और Adress Proof चाहिये होता है और Minimum Balance, Bank के अनुसार 500 या 1000 तक सिमित हो सकते है .
Current Account Kya Hai :(चालू खाता)
इस प्रकार के Account खोलने बाले ब्यक्ति साधारणतः Business, Company, Industry अदि को चलाने वाले होते हैं . Similarly ,याहाँ पर Business से जुड़े सारे Regular Transaction होते रहते हैं .इसे Business Account भी कहा जाता है .
Current Account के गुणबत्ता :
1.इस प्रकार के Account खोलने के लिए आपको Savings Account की तरह ही Identity और Address Proof चाहिए .यह Bank के KYC होते हैं ,जो सभी Account Holder को देना पड़ता है .
2.Then,यहाँ पर अपने Account को बरक़रार रखने के लिए अलग अलग Bank के अनुसार नियमो के मुताबिक Account में Minimum Balance को Maintain करना होता है .
On the other hand,यह इसिलिए होता हे ,क्यूँ की Bank के द्वारा आपको दिए गए सुबिधा के लिए Bank कुछ Maintenance Charges के रूप में लेता है .और यह Charges, Savings Account से ज्यादा ही रहता है .
3.But, यहाँ पर अँधा,असिक्षित ब्यक्ति और 18 साल से कम उम्र के ब्यक्ति को छोड़ कर सभी इस प्रकार के खाता खोल सकते हें.
4.Facilities की अगर बात करें तो आपको सबसे फाईदेमंद Credit Card मिलता है .Basically, Credit Card के यह फाएदे होता है की, आप के Account में अगर पैसा ना हो तो भी अप किसी चीज को खरीद सकते हैं और बाद में इसे थोडा थोडा करके Periodically Payment कर सकते हैं .यह Postpaid की तरह होता है.
5. Then, Credit Card के अलावा Over Draft, Online Banking जेसे कई सारे Facilities मिलते हैं .
6.Deposite की अगर बात करें तो अप अपने Home branch में Unlimited Deposite कर सकते हें.
7.Money Transfer, Cheque Transfer जेसे कामो के लिए ही यह Account बेहद फाईदेमंद रहता है .यहाँ आप दिन भर में Unlimited Transaction कर सकते हैं .
Fixed Deposite Account किसे कहते हें :-
Fixed Deposit Account और Recurring Deposit Account दोनों ही लम्बे समय के लिए Investment के तौर पर किया जाता है. इसीलिए इसे Term/Time Deposit भी कहा जाता है.
- Basically, Fixed Deposit Account में एक बड़ा Amount में पैसा एक निर्धिस्ट समय के लिए Invest के तौर रखा जाता है.
2. जमा राशी को सबसे कम 7 दिन से लेकर सबसे अधिक 10 साल तक रखा जा सकता है .
3.Likewise,अगर आप निर्धारित समय से पहले पैसा उठाते हें तो आपके ऊपर Penalty लगता है यानि आपको जितना Intrest मिलना चाहिए था उतना नहीं मिलेगा .
4.बैंकिंग के खेत्र में जितने प्रक्रिया होते हें उन सब में से सबसे ज्यादा ब्याज यहाँ पर मिलता है.
5.आम तौर पर ज्यादा समय के लिए यहाँ पैसा रखा जाता है जो की एक निर्धिस्ट समय को ध्यान में रखके ही Invest करना सही रहता है .
6.Account खोलने के लिए आपको पुरे KYC के Proof देना होता है . Basically ,यहाँ Deposit होने के बाद आपको Bank के द्वारा Deposit Proof मिलता है और आप इस Proof को समय हो जाने पर Bank में ले जाने पर पैसा मिलेगा .
Recurring Deposite Account किसे कहते हें :
Recurring Deposite एक बड़ा Amount को Bank के द्वारा पहले से निर्धारित निर्धिस्ट समय में थोडा थोडा पासों को जोड़ने ही सम्ब्हब होता है.
1.यह भी FD की तरह हि होता हे पर यहाँ आपको Regular पेमेंट करना पड़ेगा .
2.RD में FD से कम ब्याज मिलता है .पर CASA(Current Account and Saving Account) Account से ज्यादा Intrest मिलता है .
3.समय से पहले पैसा Withdraw करें तो निर्धारित किया गया ब्याज आपको नहीं मिलता .
4.यह Basically ,Salaried Person के लिए बेहद फाईदेमंद साबित होता है .
यह 4 तरह के Account साधारणतः चारो और देखने को मिल जाते हैं .इसके अलावा और भी कई सरे अकाउंट मजूद हैं .जिनके अलग अलग Featers होते हैं .जेसे की –
Minor Acount Kya Hai:
यह 18 साल से कम उम्र के ब्यक्ति के लिए यह उदिस्ट हे . Basically,यह एक प्रकार की Joint Account होते हैं .जहाँ बच्चे जो 18 साल से कम उम्र के हो ,उन्हें 1 और उनके पिता माता से कोई एक को दुसरे अकाउंट Holder के तौर पर लिया जाता है .
यहाँ अभिभाबोकों के द्वारा बच्चों के Future के किसी भी एक निर्धिस्ट काम को ध्यान में रखके खोला जाता हे. साधारणतः यह बच्चों के future Study को ध्यान में रख के ही किया जाता है .
Jan Dhan Account Kya Hai :
2014 में देश में जब BJP का आगमन हुआ तब माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बित्तिया खेत्र में कई सारे बदलाव देखने को मिले .जिन्मेसे प्रधान मंत्री जन धन योजना बेहत गुरुत्वपूर्ण भूमिका निभाता है .
Basically, BPL (Below Poverty Line)के अंतरर्भुक्त ब्यक्ति यानि गरीब आदमी Bank से जुड़े रहें, यह इस योजना का मूल लख्या था .Jan Dhan Account के द्वारा यह काफी हद तक सफल् भी हो चूका है .
इस Account से गरीब श्रेणी के अंतर्भुक्त लोगों को सरकार के कई स्कीम से आने वाले पैसा यहीं पर ही उनको भेज दिया जाता है.पहले जेसा बीच में किसी का हस्ताखेप ना होने का कारन पैसा का अभी Direct लाभ गरीब आदमी उठा सकते हें .
- Firstly,यह Account खोलने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा .
2.आम तौर पर KYC DOCUMENT ही लगते हें Account खोलने के लिए.
3.Likewise,Tranasaction को बेहतर बनाने के लिए इस account से जुड़े लोगों को Rupay Debit Card दिया जाता है जिससे वो किसी भी ATM में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
4.26th JAN 2016 से पहले जो ब्यक्ति इस प्रकार के account खोले हें ,उन्हें 30000 तक का जीबन बिमा भी अबगत कराया जाता है .
5.Likewise,खता खोलने के 6 महिने बाद Transaction अगर सही चल रहा हो तो आपको 5000 का Over Draft Facility भी प्रदान किया जाता है .
6. और Finally,इस Account से Mobile Link करके आप Mobile Banking का भी लव उठा सकेंगे.
Senior Cityzen Account :
खास करके Senior Citizen के लिए बचत का यह एक सही तरीका माना जाता है .सरकार के अनुसार 60 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए इस प्रकार क्र Account सही होते हें .
5 साल तक यह Account खोल सकते हें .Likewise, ब्याज की अगर बात करें तो आपको यहाँ पर 7 से 8% तक ब्याज मिल सकते हैं .
Dormant Account :
Bank में हर दिन कोई ना कोई Account खोलता रहता है .On the other hand ,सभी Account में Transaction चल रहा है या नहीं, यह Bank के द्वारा Regular Basis पे Check किया जाता है .एसे में अगर किसी Accountमें लम्बे समय तक किसी भी प्रकार की Transaction ना पाया जाये, तो इसे Dormant Account घोषित किया जाता है .
Basically, Current Account में 12 महीना यानि 1 साल and Savings Account में इस समय को 2 से 3 साल तक ही सिमित रखा गया है.
But यहाँ पर किसी प्रकार के Transaction ना होने पर Account में मिले पैसों का अधिकारी State Govt ही होते हें.
Joint Account Kya Hai Aur Kitne Prakar Ke Hote Hen:
एक से अधिक जमाकर्ता या Account Holder होने हम इसे Joint Account कहेंगे. But, यहाँ पर पहले ही निरधारित किया जाता है की इस Account का सारा Transaction कौन करेगा. Account खोलते समय यह तय किया जाता है.
For Example- Minor Account .
Types Of Joint Account:
मुख्यतः 3 प्रकार के होते हें .For Example –
1.Either and Survivor Account:
Basically,इस Joint Account को हर कोई Operate कर सकता है .परन्तु Account में किसी भी प्रकार का Change या फिर Account Close करने के लिए दोनों खता धारक के Signature जरुरी होता है .
2.Former and Survivor Account:
Likewise, यहाँ पर प्राथमिक Account Holder ही सब Transaction करता है. इसे Former Account Holder भी कहा जाता है .
2nd Account Holder(Survivor) केबल Former Account Holder के देहांत के बाद ही इस Account में सारे दाईत्व निभा सकते हें .
3.latter and Survivor Account :
Survivor यानि 2nd Account Holder ही यहाँ सब कुछ होते हें .However, जब तक 2nd Account Holder जिबित हें तब तक प्राथमिक Account holder के कोई काम नहीं होता .
Unclaimed Deposite Account –
अगर Bank में जमा राशी पर 10 साल तक रहे पैसों की कोई Demand ना करे in conclusion ,इसे Unclaimed Deposite कहा जाता है .
Then, इस राशी को सारकार के द्वारा DEAF account को Transfer कर दिया जाता है .
DEAF(Depositor Education and Awarness Fund)
Types of Account in Commercial Bank :-
Commercial Bank मे मुख्यतः 3 तरह के Account खोले जा सकते हें .For Example –
1.Savings Account
2.Current Account and
3.Fixed Deposite Account
इन तीनो Account के बारे में हम पहले से ही बता चुके हें .इसके अलावा Commercial Bank अपने Account holder के लिए और भी कई सारे Facilities प्रदान करते हें .Credit Card ,Cheque Facility,Bank Draft और Credit Transfer जेसे कई सारे सेवा प्रदान करता हे.
इस Article में हम Bank में Account Kitne Prakar Ke Hote Hen,इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोसिस किये हें .Article केसा लगा निचे Comment करके जरुर बताएं और अगर कौई बदलाव होने चाहिए तो सुझाव दें .धन्यबाद.