जहां आजकल सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हो या फिर घर खरीदना हो सभी को आसन मासिक किस्त के अनुसार खरीदा जा सकता है वही आप अपने पसंदीदा कार को भी इस तरह से खरीदने के लिए बहुत सारे कार कंपनियां ऑफर कर रहे हैं.
ऐसे में जनवरी महीने में Alto New Car का एक का सेल काफी अच्छा हुआ था. ऑल्टो मार्केट में फिर से अपनी कार को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए सिर्फ ₹80000 डाउन पेमेंट में उसका नया वेरिएंट को कम से कम EMI के जरिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
80 हज़ार DP में Alto का यह Car
Alto K10 , जिसे जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा सेल किया गया है, फिलहाल अब इस कार को अगर कोई व्यक्ति चाहे तो सिर्फ ₹80000 डाउन पेमेंट देकर खरीद सकता है. मिडिल क्लास लोगों के लिए एक कार खरीदना सपना जैसा होता है. सबसे जरूरी बात है उनका बजट जो कार खरीदने के लिए हर वक्त कम पड़ जाते हैं. खास करके उन्हीं लोगों के लिए मंथली इंस्टॉलमेंट के माध्यम से ऑल्टो की तरफ से यह कोशिश किया गया है.
अबतक Alto K10 की 21411 यूनिट को बेचा जा चुका है. इस प्रकार के फाइनेंस के जरिए अब काफी सारे फोटो के टेन सेल होने को जा रहे हैं. अगर आप का बजट भी कम है तो आप यहां ट्राई कर सकते हैं.
ऑल्टो के.10 Car का डिजाइन
अगर बात करें Alto K10 में अपको मेनली पांच वैरीअंट नजर आने वाले हैं.
1.Alto K10 Standards (बेसिक मॉडल)
इस इस कार का कीमत 3.99 लाख रुपए है. इस कार को आप इस अमाउंट के 20% यानी 79800 रुपए में घर ला सकते हैं. यहां पर EMI 4975 रूपय और समय 7 साल है.इस दौरान आपको कुल 98710 रुपए ब्याज देना पड़ेगा.
2.Alto K10 LXI
इस कार का कीमत 4.82 लाख रुपए है. डाउन पेमेंट की अगर बात करें तो 96400 रुपए,6010 रुपए मासिक EMI, टोटल ब्याज देना होगा 1 लाख 19 हज़ार रुपए.
3.Alto K10 BXI
Price -4.99 लाख रुपए ,DP -99900 रुपए,EMI -6228 रुपए और आपको ब्याज देना होगा 1लाख 23 हज़ार रुपए.
4.Alto BXI MT
Price -5.49 लाख रुपए,EMI -6852 रुपए और आपको ब्याज देना होगा 1लाख 35 हज़ार रुपए.
Related News