Bank of Baroda MCLR Hike – पिछले साल रेपो रेट बढ़ने के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा नहीं 30 बेसिक प्वाइंट के ऊपर अपनी लोन की इंटरेस्ट बढ़ाया था. परंतु अब फिर से एक बार बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लोन लेने वाले व्यक्तियों को देना पड़ेगा ज्यादा यह माई यानी आप जिस भी व्यक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना चाहते हैं उन्हें पहले से ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ेगा.
BOB ने इन लोन के ऊपर बढाया इंटरेस्ट रेट
देश के प्रमुख बैंक में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिर से अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कहने का मतलब यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा पहले निर्धारित किया गया 35 पॉइंट के जरिए ब्याज दर को बुद्धि किया जाने का फैसला किया गया था. BOB की तरफ से बढ़ोतरी ब्याज दर को 12 जनवरी 2023 से उनके सभी कस्टमर के लिए लागू किया जा चुका है. इसके चलते बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन ऑटो लोन और खास करके पर्सनल लोन जैसे महत्वपूर्ण लोन की ब्याज दर को बढ़ाया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : CM Jagmohan Reddy ने 3 लाख 95 हजार लोगों के लिए पैस किया ब्याज मुक्त लोन – खर्चा 395 करोड.
यह है बैंक ऑफ बड़ौदा के नई ब्याज दर(Bank Of Baroda New Interest Rate)
12 जनवरी से Bank Of Baroda की तरफ से बढ़ोतरी की गई नई ब्याज दर कुछ ऐसे हैं. अगर आप 1 दिन के लिए लोन लेते हैं तो जो पहले 7.50 % था उसे अब बढ़ाकर 7.85% कर दिया गया है. वैसे 1 महीने के लिए लोन लेने पर 8.15%,3 महीने के लिए लोन लेने पर 8.25%, 6महिने के लिए लोन लेने पर 8.35%और 1 साल के लिए लोन ले ले पर ब्याज लगता है 8.50% तक ब्याज चार्ज किया जाएगा.
ओवरऑल देखा जाए तो बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 0.20% ब्याज में बढ़ोतरी किया गया है.
जरुर पढें : PM Modi बने “Street Vender Loan Scheme” के गारेंटर – अब तो लोन पक्का मिलेगा.
Bank of Baroda ब्याज दर December 2022 और जनवरी 2023
30 बेसिक प्वाइंट पे दिसंबर 2022 को Bank of Baroda MCLR Hike किया है, और ब्याज दर को 0.25% तक बढ़ाया था. और ऐसा करने का मूल कारण है आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में वृद्धि. यहां रेपो रेट फिल्हाल कम नहीं होने के कारण BOB के समेत देश के सभी प्रमुख बैंक अपनी एमसीएलआर यानी ब्याज दर को कंटीन्यूअसली बढ़ा रहे हैं.और इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा 35 बेसिक प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए फिर से अपने एमसीएलआर रेट को 0.20% तक बढ़ाकर फिलहाल अपने कस्टमर्स से ज्यादा ब्याज चार्ज कर रहा है .
Related Articles