ICICI Bank Rubyx Credit Card Eligibility,Benefits and How to apply online.

ICICI Bank हर बार की तरह एक नया क्रेडिट कार्ड मार्केट में लॉन्च कर चुका है. जिसका नाम है ICICI Bank Rubyx Credit Card. ICICI Bank की तरफ से यह पहला Credit Card है, जो Visa और Mastercard दोनो varients में available होगा.इसलिए Rubyx Credit Card को Dual Platinum credit card भी काहा जाता है.

ICICI Rubyx Credit Card Review

ICICI Bank Rubyx Credit Card Eligibility and Benefits
ICICI Bank Rubyx Credit Card Eligibility and Benefits

ICICI Rubyx Credit Card Eligibility

  • यह क्रेडिट कार्ड Salaried और Self Employees के लिए उपलब्ध है .
  • अगर Salaried Person इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो मासिक आय Rs.50000 या फिर से ज्यादा होना चाहिए.
  • और बिजनेसमैन इस कार्ड के लिए अप्लाई करें के मासिक आय Rs.75000 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए.
  • फिलहाल देशभर में सभी state के प्रमुख शहरों में इस क्रेडिट कार्ड को available किया जायेगा.

ICICI Rubyx Credit Card Features and Benefits

Rubyx Credit Card को पहली बार लेने पर आपको ₹5000 का Gift voucher प्रदान किया जा रहा है . यह बात सच है कि आपको इसके Annual fee के तौर ₹2000 सालाना भरना होगा. परंतु आईसीआईसीआई इससे बहुत ज्यादा रुपए उनके क्रेडिट कार्ड कस्टमर को बोनस के तौर प्रदान कर रहा है . यह Domestic purchase के साथ International purchase पर भी reward points प्रदान कर रहा है.इस क्रेडिट कार्ड के सभी बेनिफिट्स कुछ ऐसे हैं .

Shopping Benefits –

  • इस कार्ड के जरिए ₹300000 की पेमेंट पर ₹3000 की क्या है और ₹100000 की पेमेंट पर ₹1500 रुपए सालाना कैशबैक मिलता है.
  • आईसीआईसीआई बैंक के रूबी एक्स क्रेडिट कार्ड को खास करके शॉपिंग और ट्रैवलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने के लिए ही बनाया गया है. और अगर आप continuously credit card को इस्तेमाल करते हैं तो सालाना ₹15000 कैशबैक यानी रीवार्ड प्वाइंट कमा सकते हैं .

Movie ticket benefits

  • ICICI Bank के दूसरे क्रेडिट कार्ड की तरह Rubyx Credit Card पर भी movie ticket book करवाते हो,तो मिलेंगे Rewads. आपको एक महीने में दो बार 250 रूपए की 2 Ticket खरीदने पर मिलते हैं 25%discount.
  • यह केवल Inox और Book my show पर online movie के ticket book karwane पर ही मिल सकता है.

Also Read

Travel Benefits

  • हर 3 महीने में आपको 2 Airport Lounge access प्रदान किया जायेगा अगर आप Rs.5000 या फिर उससे ज्यादा की Air ticket book करवाते हो.
  • वेज ही Rubyx Credit Card holders को हर 3 महीने में 2 बार complementary Railway Lounge access प्रदान किया जा रहा है.

Other benefits

  • Accident insurance coverage Rs.1 Cr. तक.
  • किसी भी Fuel station से fuel भरवाने पर 1% की छूट.
  • ओर Restaurant की Bill payment पर मिलते हैं, 15%तक Discount.

Documents for ICICI Rubyx Credit Card

Identity Proof Adhaar,PAN,DL,Voter ID and govt Photo ID
Address Proof Adhaar Card, Passport and utility bill under 3 months
Income Proof For Salaried Person – Salary slip of 3 months and Bank statement.
For Self Employees- Income Proof and 2 years of Bank statement.
Rubyx Credit Card Documents

Rubyx Credit Card Annual fees and Charges

Joining feeRs.3000
Annual feeRs.2000 +Goods and Service Tax ,if you spend less than 3 lakh previous year.
Over limit पर charge2.50% monthly, minimum Rs.500 and more.
Card replacement feeRs.100
Late payment chargesbelow Rs.100 – nil
Rs.100 to Rs.500 – 100
Rs.501 to Rs.10000 -500
For above Rs.10000 – 750
Cash advance interest rate /
Finance charges
3.5% monthly and 42% annually
Rubyx Credit Card Annual fees and Charges

How to apply for ICICI Rubyx Credit Card

  • पहले आपको icici.com पर जाना है.
  • उसके बाद आपको Card मे से Credit Card और उसके बाद Special Credit Card के ऑप्शन में से Rubyx Credit Card को Select करना है.
  • अब आपको अपना basic information भरना है और submit करना है.
  • After submission आपके eligibility को check करके Rubyx credit card को select करना है.
  • उसके बाद ICICI की तरफ से Date ओर Document collection के लिए एक call आ सकता है.
  • Last step में बैंक सभी Documents को verify करता है और आपके द्वारा दिए गए postal address पर Credit Card को भेजा जाता है.

FAQ

Q. Is ICICI Rubyx Credit Card Lifetime Free?

A. No, यह क्रेडिट कार्ड की joining fee Rs.3000 है और Annual charges Rs.2000 +Applicable Taxes.

Q.What is the use of Rubyx credit card?

A. ICICI Rubyx Credit Card के जरिए pay करने पर आपको Cashback reward points मिलते हैं. इसके अलावा Cashback के साथ आपको उसी brand से भी extra Discount मिलते हैं.

Q.How do you cancel your Rubyx Credit Card?

A. आप कैंसलेशन के लिए ICICI Credit Card helpline no 1800 1020 1239 पर contact कर सकते हैं.

Leave a Comment