CASHe se personal loan kaise le

CASHe se personal loan kaise le ?दोस्तों पैसों की जरूरतों को कम से कम समय में पूरा करने के लिए आज हम आपके सामने एक नया Mobile एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं .यह है CASHe एप्लीकेशन, जिसकी मदद से आप कम से कम समय में इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.और यह सारा प्रोसेस सिर्फ आपके मोबाइल के जरिए ही मुमकिन हो सकता है .

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि CASHe se personal loan kaise le ,क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, लोन की अवधि और यहाँ से कितने समय के लिए loan ले सकते हैं.

Also readअपने Mobile के जरिये Paytm से 2 lakh तक लोन ले ?

CASHe Loan app क्या है

CASHe se loan kaise le
CASHe mobile app se Instant Personal loan

दोस्तों CASHe Loan app एक इंस्टेंट पर्सनल लोन आप है जिसकी मदद से आपको कम से कम समय में पर्सनल लोन मिल सकता है. यहा RBI के अंतर्भुक्त Registered एक NBFC (Non Banking Financial Company) है . अगर आपके सिबिल स्कोर अच्छे हैं और आपको तुरंत पर्सनल लोन की जरूरत है तो CASHe app की मदत से आपकी जरूरत हो पूरा हो सकता है .

यह Application 2016 से गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है और Google Playstore में CASHe instant loan app बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है .इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल किए हुए हैं . इसके अलावा यहां पर कम से कम डाक्यूमेंट्स से पर्सनल लोन और वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से मिल जाते हैं .

Also read -घर बेठे Phone pe से Personal लोन ले सिर्फ अपने Mobile की मदत से !

Why CASHe Best For Personal Loan :

बिना कहीं जाकर अपने Mobile से ही loan ले सकते हैं .

CASHe से loan लेने के लिए आपको कम से कम Documents देना पड़ता है .

कम समय की अबाधि के लिए CASHe से loan लेने पर दुसरे loan के मुकावले कम interest चार्ज किये जाते हैं .

CASHe app की मदत से आपको 9000 से लेकर 3 lakh तक मिल सकते हैं ,जिसका समय अबाधि 60 दिन से लेकर 1 साल तक हो सकते हैं

Loan की EMI को अगर आप महीने के निर्धारित डेट पर ना दे पाए ,तो आपको एक्स्ट्रा 7 दिन का समय दिए जाते हैं .

CASHe loan apply (CASHe Personal Loan Kaise Le ) :

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

CASHe लोन के लिए Apply करने के लिए यहाँ click करें https://web.cashe.co.in/#/CASHe_Website

Step 1 –

  • पहले आप अपने मोबाइल में CASHe एप्लीकेशन को डाउनलोड करें .
  • अब आपको यहां पर रजिस्टर करना पड़ेगा .इसके लिए यहां पर कुछ सोशल मीडिया दिए गए हैं, जिनमें से फेसबुक, लिंक्डइन और गूगल अकाउंट मौजूद हैं .आप इन में से किसी एक की मदद से CASHe एप्लीकेशन में रजिस्टर कर सकते हैं .
  • रजिस्टर करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज दिख आएगा .जहाँ पर आपको अपना Personal Details और Professional Details देना पड़ेगा . इस पेज में आप अपना पूरा डिटेल्स देने के बाद आपको CASHe के Terms and condition को टिक करके सबमिट करना है . अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको लोन अमाउंट के बारे में पूछा जाएगा आप यहां पर अपना लोन का अमाउंट भर के ओके करना है . आपको यहं पर याद रखना है की आप 3 लाख तक यहाँ से लोन ले सकते हैं .

Step 2 –

  • CASHe Mobile app से लोन लेने के लिए आपको पर्सनल डिटेल्स , एंप्लॉयमेंट डिटेल्स ,बैंक डिटेल्स और फोटो प्रूफ यानि documents को submit करना है . आप पहले से पर्सनल डिटेल्स और एंप्लॉयमेंट यानि प्रोफेशनल डिटेल्स भर चुके हैं .
  • अब आपको अपना बैंक डिटेल्स भरना है .बैंक डिटेल्स भरने के लिए आपको बैंक प्रूफ के ऊपर क्लिक करना है और यहां पर आप आपका बैंक नेम, अकाउंट नंबर ,आईएफएससी कोड के बारे में पूरी जानकारी देना पड़ेगा.
  • अब आपको बैक करना है और फोटो प्रूफ के ऊपर क्लिक करना है . यहां पर आपको चार कंपलसरी ऑप्शन दिख जाएंगे ,जो रेड कलर के (Required) होकर रहेंगे . Photo Proof में आपको Identity Proof ,Financial Proof और Current Residential Proof को सही और Compulsory देना पड़ेगा .

Step 3 –

  • यह चारों ऑप्शन को सही तरीके से भरने के बाद आपके लोन के प्रोसेस पूरे होते हैं .अब आपके दिए गए पूरी डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए कंपनी के द्वारा यानी CASHe एप्लीकेशन को एक दिन यानी 24 घंटे लगते हैं . इस समय के अंदर ही आपको रिप्लाई दे दिए जाएंगे कि आप के द्वारा Apply किये गए लोन के लिए आप एलिजिबल होते हैं या नहीं . अगर आप Eligible होते हैं तो , आपके द्वारा अप्किलाई किये हुए लोन की अमाउंट को आपके Bank अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .

CASHe loan eligibility :

आपको कहीं से भी loan लेने के लिए उनके कुछ रिक्वायरमेंट्स को फॉलो करने होते हैं .वेसे ही अगर आपको CASHe एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको CASHe के कुछ Eligibility को ध्यान में रखना है . यहाँ से लोन के लिए सबसे पहले आपके एक इनकम सोर्स होना चाहिए .

अगर आप किसी भी Registered कंपनी के एम्प्लोई हें, तो आपको बहुत आसानी से यहां से लोन मिल सकता है .

यहां से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके उम्र 23 साल से 58 साल के अंदर होना चाहिए .

लोन व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और लोन देने से पहले सिबिल स्कोर यानि आपके क्रेडिट स्कोर को भी चेक किए जाते हैं .

आपके Monthly Income भी यहाँ पर बहत महतपूर्ण है ,लोन लेने के लिए आपके मिनिमम मंथली इनकम 15000 या फिर उससे ऊपर का होना चाहिए ताकि आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं .

ऊपर दिए गये सारे क्राइटेरिया को पूरा करने पर आपको Loan मिल जायेंगे .

CASHe loan की अबाधि :

यह आपके लोन की परिमाण और आपके इनकम के ऊपर निर्भर करता है ,कि आप को कितने समय के लिए लोन दिया जाएगा .यहां से पर्सनल लोन लेने के बाद आपको 2 महीने यानी 60 दिन से लेकर 1 साल तक का समय भी मिल दिए जाते हैं .

CASHe loan Interest:

यहां पर आपको 2.75% इंटरेस्ट हर महीने का चार्ज किए जाते हैं .हर महीने के एंड तक अगर आप लोन की ईएमआई देने में सक्षम ना हो पाए तो आपको ग्रेस पीरियड यानी अतिरिक्त 7 दिन का अवधि देये जाता है . इसके अंदर भी अगर आप लोन की ईएमआई देने में सक्षम ना हो पाए, तो इसके ऊपर कंपनी के द्वारा निर्धारित किए गए एक्स्ट्रा इंटरेस्ट यानि अतिरिक्त ब्याज को लगाया जाता है .

CASHe loan Processing Fee :

यहाँ से पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग के लिए लोन के निर्धारित अमाउंट का 1.5% से लेकर 2% तक चार्ज किए जा सकते हैं जाते हैं.

आप यहाँ से जितनी बार पर्सनल लोन लेंगे आपको उतनी बार ही लोन की प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ता है. पर अगर आप इसे बाकी दूसरे लोन साथ कंपेयर करें, तो इसके प्रोसेसिंग फी यहां आपको कम ही लगेंगे .

इस आर्टिकल में हम आपको CASHe se Personal loan kaise le सकते है ,क्या क्या जरुरी चीजों को ध्यान में रखना होगा ,Mobile से CASHe लोन लेने का Process और इससे जुड़े सारे कई सारे इसे सवोलों का जवाब देने की कोसिस किये हैं जिसे आप अगर फॉलो करते हैं ,तो आपको CASHe से लोन लेने वक्त कोई भी परेशानी नहीं होगा .

FAQ :

Q. मोबाइल के बिना CASHe Loan kaise le ?

CASHe एक मोबाइल एप्लीकेशन है और सिर्फ मोबाइल के जरिए ही यहां से पर्सनल लोन लेना संभव हो सकता है .

Q. CASHe लोन की अवधि को कैसे बढ़ाएं ?

लोन की अवधि को बढ़ाने के लिए आप को पहले से लिए गए पर्सनल लोन ईएमआई को अच्छी तरह से पेमेंट करते रहना चाहिए और इसके बाद ही आप अपने लोन की अवधि को बढ़ा सकते हैं .

Q. CASHe एक Bank है या NBFC ?

यह एक NBFC है ,जो RBI के अंडर रजिस्टर है और यह सिर्फ अपने यूजर्स को पर्सनल लोन प्रदान करता है .

Q. क्लोया हम लोन की समय सीमा से पहले पेमेंट कर सकते हैं ?

जी हाँ ,आप यहां पर लोन की समय सीमा से पहले लोन की ईएमआई को दे सकते हैं .और ऐसा करने पर आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर अच्छा प्रभाव पड़ता है .

Q. लोन ओवरड्यू ज्ञानी लोन डिफॉल्टर होने पर क्या करें ?

लोन की ईएमआई को सही समय पर नहीं देने पर आप को एक लोन डिफॉल्टर के तौर लिया जाता है और इससे बचने के लिए आपको एक्स्ट्रा 7 दिन का समय भी दिया जाता है .अगर आप इस समय के अंदर भी आपकी लोन की ईएमआई को नहीं दे सके, तो आपके ऊपर लीगल एक्शन लिए जा सकते हैं और आप दोबारा CASHe से पर्सनल लोन नहीं मिलते हैं .

Q. CASHe से बिजनेस लोन कैसे लें ?

आपको यह बता दे कि CASHe केवल सैलरीड पर्सन को ही पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है .इसके लिए आपके एक रजिस्टर्ड कंपनी के द्वारा इनकम होना चाहिए .अब तक CASHe के जरिए बिजनेस लोन की फैसिलिटी प्रोफाइड नहीं किया गया है .

Leave a Comment