Corona ki ilaj ke liye 2021 me loan kaise le ?दिन प्रतिदिन कोरोना का दूसरा स्टेज 2020 से ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है . अगर सही समय पर इसके इलाज ना हो पाए तो स्तिति बहत गंभीर हो सकते हैं .यहाँ पर सबसे जरुरी होता है Emergency Fund, अगर Emergency Fund का इंतजाम करने में हम असफल रहते हैं ,तो हमें अपने किये गए Insurance या फिर Health Loan के जरिये Fund की जरूरतों को पूरा करना होगा .तो चलिए Corona ki ilaj ke liye 2021 me loan kaise le और क्या Process होते है उसके बारे में Details में जानते हैं .
Table of Contents
कहाँ से ले Covid-19 के लिए Health loan :
Corona के इलाज के लिए आप को पैसों को Arrangement बहत कम समय में ही करना पड़ेगा .कम से कम समय में पैसों का इंतजाम करने के लिए निचे दिए गए कुछ तरीकों को Follow करना होगा .आपको इन तरीकों में से जो सही लगता है उसे Follow करके आप Emergency Fund का Arrangement करने में सफल हो पाएंगे .
अपने PF Account से पैसा निकाले :
अगर आप एक सरकारी नौकरी करने वाले ब्यक्ति हैं ,तो ही केबल आप इस प्रकार की सुबिधा का लाभ उठा सकते हैं .आप PF Account से सबसे अधिक 75% तक Loan के आकार में भुकतान कर सकते हैं .इसके लिए आपको पहले COVID Claim Submit करना होगा . कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने PF Account से Emergency Fund आसानी से निकल सकते हैं .
1. EPFO ( Employee Provident Fund Organisation ) के मुताबिक PF Account होल्डर की परिबार की सभी सदस्य इस ब्यबस्था का लाभ उठा सकते हैं .
2. आप अपने PF Account से अधिकतम 75% तक ही loan ले सकते हैं . For Example -आप के PF Account में 1 लाख रूपए हैं .तो आप सिर्फ 75 हजार रूपए तक का Emergency loan ले सकते हैं .
3. यह loan सभी सरकारी Employee के उपलब्ध है,चाहे आप एक पुराने Employee हो या नए .
4. भारत सरकार के मुताबिक अगर आप पहले से ही अपने PF Account से किसी भी कारन से Loan लिए हुए हैं तब भी आप को Loan मिल सकता है .
पायें 2 लाख रूपए का Personal Loan सिर्फ 2 मिनट में Paytm से
PF Account से पैसा निकालने के लिए कैसे करें Apply :
सबसे पहले अपने PF Account से पैसा निकालने के लिए आपको इन कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा .
- अगर आप का PF Account है ,तो सबसे पहले आपका UAN (Universal Account Number) Number active होना चाहिए जो EPFO की तरफ से दिया जाता है .
- UAN Number से खुद का Bank Account जुडा होना चाहिए . यहाँ आपके बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही सही होने चाहिए ताकि पैसा Sanction होने पर यह Direct आपके खाते में Transfer होंगे .
- साथ ही ADHAAR का भी Link होना अनिबार्य है ,क्यूंकि Covid क्लेम के समय आपके आपको एक ADHAAR OTP भरना होता है .
Online करे Apply :
आपघर बेठे इसे अपने Mobile से Online Apply कर सकते हैं . PF Account से पैसा निकालने के लिए पहला step है UMANG APP को अपने Mobile में Download करना .
Then आपको Search Option में EPFO Type करके Search करना होगा .
उसके बाद “Claim For Covid-19 Advance” option Click करना होगा .
आब आपको अपना UAN Number डालके OTP Generate करना होगा और अपने mobile में ए OTP को Submit करके इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा .
Medical Emergency Fund के लिए Personal लोन ले :
वेसे आपको बता दें Emergency Fund की जरूरतों को कम से कम समय में Personal loan के जरिये पूरा किया जा सकता है . एसे बहत सारे चीजें मौजूद हैं ,जिनके मदत से आपको कम से कम समय में Personal Loan मिल सकता है .
Gold Loan से इलाज कराएँ :
अगर आप के पास सोना है ,तो Emergency पड़ने पर यह पैसों का इंतजाम करने का सबसे आसान तरीका हो सकता है .आपको अपने निकटतम सभी Bank और NBFC में सोने के बदले Loan मिल जायेंगे और वो भी Apply करने के कुछ ही घंटों में .
वेसे आपको बतादें की आपको Gold Loan लेते समय loan की Amount उस समय चलने वाले सोने के दर पर ही निर्भर करता है .और आपको सोने की Value का 75 % तक loan दिया जा सकता है .
Gold Loan लेते समय अगर आपके CIBIL Score उस समय कम हो तब भी आपको पैसा मिल सकता है .परन्तु आपको यहाँ थोडा ज्यादा ब्याज देना पद सकता है . और आप कोई भी loan ले ,आपके Interest आपके Income और आपके भुक्तं करने का प्रक्रिया से ही तय किया जाता है .
Credit Card से तत्काल Fund की arrange करे :
तत्काल fund की arrangement करने में credit card का इस्तमाल करके सबसे कम समय में पैसो का इंतजाम कर सकते हैं . हलाकि यह सबसे ख़राब Decision हो सकता है क्यूंकि बाद में आपको credit card का ज्यादा ब्याज का भुकतान करना पड़ेगा . यह ब्याज आपको तक़रीबन 40% और उससे ज्यादा भी हो सकता है .
परन्तु आपको ज्यादा ब्याज से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले कम interest वाले loan लेके credit card loan का भुकतान करने पर आपको आसानी होगा .
LIC Policy के बदले लोन ले :
अगर आप LIC के Policy Holder हैं, और बहत दिन से Health Insurance का भुकतान करते आ रहे हैं तो एसा करना आसान हो जायेगा .आपको Policy के Paper के बदले और अब तक लिए गए Total धन राशी के मुताबिक उसके 90% तक रुण मिल सकता है .
यहाँ आपको कम से कम 9% या फिर उससे ज्यादा ब्याज लगाया जायेगा .LIC Policy के बदले लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसके कुछ Guidelines को Follow करने होंगे . For Example –
- Policy को कम से कम चलते हुए 3 साल या उससे ज्यादा का समय होने चाहिए .
- अगर आप पहले से ही LIC Policy के बदले loan लिए हुए हैं और उसका भुकतान नहीं किये हैं ,तो आपको फिर से loan नहीं मिल सकते हैं .
- loan लेने वाले ब्यक्ति का उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए .
- साथ ही साथ आप इस प्रकार का loan Both online और Offline में अबेदन कर सकते हैं .जिसके लिए आपको अपना बर्तमान की KYC Document को submit करना पड़ता है .
इसके अलावा और Details के लिए LIC के Official Website या फिर अपने LIC एजेंट की सलाह ले सकते हैं .
Covid-19 के लिए लोन लेने के अन्य उपाय :
देश में April 2021 के बाद Corona की 2nd स्टेज जो की पहले से बहत ज्यादा भयानक होता जा रहा है .इसके इलाज के लिए आपको कहीं से भी पैसों का इन्तेजाम करना पड़ सकता है ,चाहे इसके लिए आपको अपना बरसों का कीमती चीज क्यूँ ना गिरवी रखना पड़े आपको Fund का इंतजाम करना ही होता है .
Medical Emergency Fund के लिए अपने Mutual Fund ,Fixed Deposit या फिर Bonds and Shares का भी मदत ले सकते हैं .एक Average अगर काहा जाये तो आपको 60 % तक यहाँ से आपातकालीन Fund मिल सकते हैं .
आपको इन Emergency Fund की arrangement तभी करना है,जब आपके पास दूसरा औरकोई रास्ता ना हो .
एक आम जनता “Corona ki ilaj ke liye 2021 me loan kaise le “इसके लिए ऊपर दिए गए कई बिकल्प की मदत से कम से कम समय में Emergency Fund की arrangement कर के अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है .