Debit or Credit Card Tokenization kya hai ? आप सभी को पता है होगा की 2022 के starting में कितने सारे लोग देश भर में Instant Loan app Fraud के सीकार हुए थे. इन सब Fraud loan app की लिंक China से जुड़ा होने का सबूत मिला है .लोन एप के जरिए लोगों की सारी personal information को share किए जाने का काम इन loan app के मध्यम से किया जा रहा था. इसी कारण RBI की तरफ से कई सारे नई rules बनाया जा चूका है, जिनमे से Debit or Credit Card Tokenization System एक है. चलिए जानते हैं, यह Tokenization System कैसे काम करता है.
Table of Contents
Debit or Credit Card Tokenization kya hai
आम तौर पर किसी भी online shopping पर payment के लिए आपको अपनी Credit Card या फिर Debit Card की जरूरत होता है .और आपको जिस ऑनलाइन platform पर अच्छा product मिलता है,आप बार बार वहीं से purchase करना पसंद करते हैं.
इस तरह से आपके Payment यानी आपके द्वारा किए गए Credit or Debit Card की details उनके website में save रह जाता है.
इससे क्या होता है कि अगर उसी Shopping website में या फ़िर आपके card की details जहां जहां पर save है, अगर उसी shopping website की किसी भी तरह की ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो इससे आपकी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ऊपर असर पड़ सकता है. आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डिटेल्स यहां पर सेव होने के कारण आपकी Card को आसानी से Hack किया जा सकता है.
इन ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई की तरफ से एक नया गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसे Debit or Credit Card Tokenization भी काहा जाता है .
जरूर पढ़ें
Tokenization कैसे काम करता है।How does Tokenization works
- Tokenization का पहला स्टेप होता है किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना कार्ड डिटेल्स देना.
- अब API के जरिए एक टेंपरेरी Token generate होगा.
- यह टोकन उसी Merchant website पर payment system के जरिए दिख जायेगा.
- ओर Finally अब आप अपना कार्ड की details डालके securely payment कर पाएंगे.यह Token हमेशा Cradholders के data को Save रखता है.
Card Tokenization की बिसेसताएं। Tokenization features
Card holders को किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Payment करना होगा पहले से ज्यादा सुरक्षित.
बहत जल्द Online Fraud को इस Tokenization system के जरिए काफी हद तक कम किया जा सकता है.
यह Card holders को टोकेनाइजेशन के बाद सभी सुरक्षित पेमेंट के लिए Registered Mobile या फिर Email के जरिए OTP भेजे जाते हैं.
टोकेनाइजेसन के बाद आपके card की डीटेल्स उसी मर्चेंट वेबसाइट में save नहीं रहता.
Benefits of Card Tokenization
- Tokenization system के जरिए card holders की सभी personal information सुरक्षित रेहता है.
- Tokenization के बाद आपकी online payment के लिए हर बार आपको OTP जैसे secure payment system को follow करना पड़ेगा.
- RBI के अनुसार Card Tokenization के बाद काफी हद तक Online Crime को रोका जा सकता है.
- Tokenization system हर वक्त आपके system or Processor से जुड़ा हुआ होता है.जिससे आप किसी भी Fraud को तुरन्त Notice कर पाते हैं.
- Mobile no से link होने के बाबजूद card holders को किसी भी तरह का Online fraud की खतरा नहीं रहता .
Also read
Card को Tokenize कैसे करें।How to Tokenize your Debit or Credit Card
इन steps को follow करके कोई भी व्यक्ति अपनी Credit or Debit Card की Tokenization कि process को पूरा कर सकता है .
Step 1. आपको किसी भी एक E-commerce Merchant website यानी Shopping website पर shopping करके Payment के section में आ जाना है.
Step 2. अब आपको Payment method को select करते हुए अपनी किसी भी Debit or Credit Card की details भरना है ,जिस कार्ड को आप पहले भी यहां पर इस्तेमाल कर चुके हो.
Step 3. आम तौर पर किसी payment के बाद card को “Save” करने का option दिया जाता है.आपको यहीं पर “Secure Your Card” या फिर “Save Card as per RBI Guidelines” का option को select करना है.
(इसके बाद आपके Credit or Debit Card सफलता पूर्व Tokenize हो जायेगा)
Tokenization Time Period
India में बढ़ती Online Fraud को ध्यान में रखते हुए RBI 2022 के June 30 तक इस प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास जारी था. कुछ Problem के कारण इसे पहले September 30 और अब इसके Deadline को October 1, 2022 को तय किया गया है.
FAQ
Q1. Credit card Tokenization का क्या मतलब है?
A. Credit Card की डीटेल्स को एक alternate code में बदलना है , Credit Card Tokenization.
Q2. एक व्यक्ति अपनी कितनी Credit or Debit Card की Tokenize कर सकता है.
A. Tokenization के लिए फिलहाल कोई भी लिमिट fix नहीं किया गया है. आप Unlimited Tokenization कर सकते हैं.
Q3 .Is Credit or Debit card tokenization mandatory?
A.Card की tokenization Mandatory नहीं है. यह केवल Card holders के safety के लिए उपलब्ध है.