Loan assist se loan kaise le ?दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे और एक नए आर्टिकल में.आज हम बताने वाले हैं की आप HDFC के mobile app , Loan assist se loan kaise le सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से .क्या क्या documents की जरूरत होता है, loan लेने का process क्या होता है ,कितना amount का loan मिलता है ,एचडीएफसी बैंक से loan लेने पर आपको कितना ब्याज देना होता है .
एचडीएफसी अपनी तरह से अपने ग्राहकों के लिए HDFC Assist mobile application की मदद से लोगों को घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से पर्सनल लोन प्रोवाइड कर रहा है .जहां पर आप पर्सनल लोन के अलावा कार लोन, टू व्हीलर लोन ,बिजनेस लोन और टॉप-अप लोन जैसे सुविधा का लाभ उठा सकते हैं .
Table of Contents
HDFC loan Assist App kya hai
दोस्तों HDFC loan assist एक प्रकर का एप्लीकेशन है ,जो की फ्री में प्ले स्टोर में मजूद है. एचडीएफसी बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल से personal लोन के लिए अप्लाई करना का वह एक बहुत ही आसान सा तारिका माना जाता है .एचडीएफसी अपने ग्राहकों के लिए तरह तरह के ऋण प्रदान करने का प्रयास जारी रखता है और यहाँ सभी प्रकार के loan HDFC loanassist app में मजूद है.
इसके अलावा प्ले स्टोर में 4.1 से ऊपर की रेटिंग के साथ एचडीएफसी लोन असिस्ट आपको 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं. इसे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ,लोन के मामले में एचडीएफसी लोन असिस्ट आप से लोग कितनी मात्रा में पर्सनल लोन ले रहे हैं .
HDFC loan assist को December 15 2016 को रिलीज किया गया था जोकि एच.डी.एफ.सी के द्वारा मोबाइल से अपने customers को personal loan प्हैरदान करते आ रहा है . यहाँ पर आपके eligibility को चेक करने के बाद loan provide किये जाते हैं .तो चलिए जानते हैं की HDFC – loan assist se loan kaise le और क्या क्या process होते हैं .
HDFC loan assist Features and advantages
Dhani app se personal loan kaise le apne mobile se
- एचडीएफसी बैंक का यह दावा है की, अगर आप एचडीएफसी के मौजूद ग्राहक है तो आपको आपके क्रेडिट स्कोर check करते हुए 10 मिनट के उंदर और अगर आप एचडीएफसी के मौजदा ग्राहक नहीं है , तो आपको 4 घंटे से भी कम समय में व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर दिया जाता है .
- लोन असिस्ट से पर्सनल लोन के लिए आपसे कम से कम डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाति है ,पर्सनल लोन के लिए आपसे एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ के साथ साथ इनकम प्रूफ भी शमिल करना होता है .और वैसा ही लोन की प्रोसेसिंग टाइम की अगर बात करें तो बहुत ही कम समय में लोना की approval मिल जाता है .
- यहां से पर्सनल लोन लेने का और एक फ़ायदा होता है की आप एचडीएफसी लोन आर्टिस्ट आपसे पर्सनल लोन लेकर अपना किसी भी काम में इस्तमाल कर सकते हैं. जैसे की घर ख़रीदना, घर बनाना, घर की मरमत करना ,सादी जैसे कामो में खर्चा करना अदि .
- अगर आप उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको एचडीएफसी की तरफ से लोन की राशि प्रति टैक्स में भी छुट मिलता हैं .
- जिस्का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होता है यहां से उतना ही ज्यादा पर्सनल लोन मिलता है .
Loan assist eligibility criteria
Mobile se kreditbee loan kaise lete hain
- age -21 se 60 tak
- किसी भी salary वाले व्यक्ति और व्यवसाय करने वाले व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- लोन असिस्ट के लिए न्यूनतम मासिक आय 15000 होना चाहिए
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का एक वैध आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है
kya kya documents ki jarurat hota hai
address proof – voter id ,adhaar etc
Identity proof -voter id ,PAN, Adhaar ,passport etc
income proof -( salary minimum -15000)
kitna byaj lagta hai (interest rate)
एचडीएफसी लोन असिस्ट खास तौर पर ब्यक्ति के credit score पर पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसके लिए वह 10% से लेकर 35% तक interest चार्ज करता है .
Loan Assist EMI and repayment process
ऋण स्वीकृति होने के बाद आप एचडीएफसी ऋण सहायता आप की मदद से ऋण की ई.एम.आई. की भुगतान कर सकते हैं .
इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी के मोबाइल एप्लिकेशन में ऋण की ईएमआई भुगतान करने में असमार्थ रहते हैं तो, आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के साखा में जाकर ऋण की ई.एम.आई. का भुगतान कर सकते हैं. आपको यह ध्यान में रखना होता है की, आप की पेमेंट सही समय पर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके क्रेडिट स्कोर धीरे धीरे कम हो जाते हैं ,जिनसे आपको दोबारा कहीं से भी लोन लेने पर दिक्कत हो सकता है .
HDFC Loan assist personal loan example
अगर एक व्यक्ति 12 माहिन के लिए 100000 का लोन देता है तो, ब्याज दर 11.49% लगता है .कुल ब्याज का उपयोग करें प्रति 6332 रुपये का भुकतान करना होता है
loan amount -100000
procesing fee -2359
franking charges as per state law -100
interest rate -11.49%
tenure -12 month
ne amount credit to customer – 97541
total payment after 12 month -106332
interest (total)-6332
How To Take Loan Assist Loan
आप को लोन अप्लाई के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
1.सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में से loan assist app download कर के साइन इन करना है .
2.अब आपको एक पासवर्ड बनाना है
3.इसके बाद आपको एच.डी.एफ.सी की तरफ से प्रदान किए जाने वाले सारे सेबाओं की लिस्ट सामने आएंगे ,वहां से आपको track your loan के ऊपर क्लिक करना है
4.अब आप को अपने जरूरत के हिसाब से यहां पर loan का चयन करना है
5.इस्के बाद आपको अपना personal information भरके submit करना है . आपको अपना पूरा नाम, पता जैसा कुछ सामान्य जानकारी भरना होता है .इस्के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल आई.डी. पैन विवरण ,भी देना होता है
6.इस्के बाद आप को लोन की जरूरत किस लिए है ,उसके बारे में पूछा जाता है ,आपको आपकी जरूरत के हिसाब से भर ना है
7.इस्के बाद आप को यहां के.वाई.सी संबंधित दस्तावेज अपलोड करना है और सबमिट करना है। एचडीएफसी की तरफ से कुछ समय verification करने के लिए लिया जाता है और verify हो जाने के बाद आपके ऋण राशि आपके mobile में दिख जाते हैं जिसे आप अपने account में transfer कर सकते हैं
यह एच.डी.एफ.सी लोन असिस्ट आप.के जरिया पर्सनल लोन अप्लाई करने का लास्ट स्टेप होता है और इस स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप भी एच.डी.एफ.सी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
Loan Assist Customer care and Contact Details
HDFC loan assist customer care -1860 267 6161
एचडीएफसी पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी query के लिए आप उनके officialwebsite पर ट्रैवल कर सकते हैं –
FAQ
Q.एचडीएफसी लोन असिस्ट के लिए भुगतान कैसे करें ?
A.आप किसी भी payment app. की मदद से ऋण की भुगतान hdfc loan assist personal loan की भुकतान कर सकते हैं .
Q.क्या आप यहां से लोन लेने के बाद कुछ महीने के लिए लोन की ई.एम.आई को बंद कर सकते हैं ?
A.आगर आपकी income में किसी भी प्रसार का समस्या आता है ,तो बैंक की तरफ से 3 महिने से 6 माहिन तक का ऋण की EMI की अवधी को बढ़ा दिया जाता है .