PaySense app se loan kaise le

PaySense app se loan kaise le , Paysense से लोन लेने से पहले आपको इसकेinterest rate, monthly EMI ,लोन लेने के लिए जरुरत credit score, KYC के लिए जरुरत documents और loan के लिए apply कैसे करें ,उसके बारे में proper knowledge होना जरुरी है . तो चलिए जानते हैं की PaySense app se loan kaise le सकते हैं .

PaySense loan details

PaySense app se loan kaise le
PaySense app se loan kaise le

PaySense loan Review

loan amount
5000 रूपए to 5 लाख रूपए
loan tenure
3 महीने से 60 महीने तक
Interest rate
16 % से 36 % तक
Processing fee
loan amount के 2.5 %
documents
Id proof -Adhaar, PAN, Voter ID
Money view loan customer care emailsupport@gopaysense.com
PaySense loan details (PaySense app se loan kaise le)

paysense personal loan को क्यूँ चुने

  • कम interest rate चार्ज किया जाता है
  • affordable interest चार्ज किया जाता है
  • online पेपरलेस document के साथ कम से कम समय में loan के लिए apply कर सकते हैं .
  • आपके low credit score होने पर भी loan मिल जाते हैं

Paysense minimum and maximum loan amount

Paysense से आप minimum 5 हजार और maximum 5 lakh तक personal loan ले सकते हैं .आपकी basic information को verify करने के कुछ समय के बाद आपको loan provide कर दिए जाते हैं . paysense personal loan के लिए सारे process online ही होते हैं .आप अपने mobile के जरिये paysense loan के लिए apply कर सकते हैं .

Navi personal loan कैसे ले

Paysense loan eligibility and documents

आपको Paysense पर्सनल लोन लेने के लिए निचे दिए गए guidelines का पालन करना होगा .

Eligibility

  • पेसेंस लोन केबल सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है .
  • लोन लेने वाले व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए .
  • पेसेंस लोन के लिए व्यक्ति की उमर 21 साल से 60 साल के बीच होना चाहिए .
  • अगर आप मुंबई और दिल्ली जैसे सिटी में रहते हैं तो paysense loan के लिए आपके मासिक आय 18000 या फिर उससे ऊपर होना चाहिए .
  • Paysense देश भर में 180 से भी ज्यादा शहर में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है . लोन लेने वाले व्यक्ति इन्ही सहरों मैं से होना चाहिए .

Money view personal loan Kaise le

Documents

  1. ID proof – Adhaar, PAN और Voter ID
  2. Address proof – Adhaar,Electricity Bill, Phone Bill , Rental agreement .etc .
  3. Income Proof – Bank statement and photo .

Paysense loan tenure and repayment

Paysense loan tenure यानि समय सीमा आपके द्वारा लिए गए loan की amount और credit score के ऊपर निर्भर करता है . अगर आप कम amount का loan लेते हैं ,तो कम समय के लिए और अगर आप ज्यादा amount का loan लेते हैं थोड़े लम्बे समय की अबाधि मिलता है .

वेसे paysense अपने customers को loan की repayment के लिए 3 महीने से लेकर 60 महिना यानि 5 साल तक का समय प्रदान करता है.

Paytm business loan Kaise le

Paysense personal loan interest rate and processing fee

interest rate

यहां से लोन लेने पर आपसे एक निर्धिस्ट लिया जाता है. हर दुसरे लोन लेने वाले व्यक्ति की प्याज एक दूसरे से अलग होता है ,जोकी paysense की और से तय किया जाता है . फिल्हाल यहां से लोन लेने पर आपको 16% से 36% तक ब्याज चार्ज क्या जाता है .

processing fee

Paysenseकी तरफ से जितनी राशि का loan की स्वीकृति मिलता है ,उस राशि का 2.5% processing fee के तौर लिया जाता है .

MI credit से loan कैसे ले सकते हैं

Paysense loan EMI

पेसेंस लोन की EMI लोन की समय सीमा, लोन की ब्याज दर और लोन की amount के ऊपर निर्भर करता है .

For example –

loan amount
1 lakh
interest rate
24%
loan tenure
24 महीने
Processing fee2.5% (2500 रूपए )
Monthly EMI
5391 रूपए हर महिना
Paysense loan EMI

Paysense loan foreclosure /prepayment

Paysense loan की prepayment आपके loan के 6 EMI के बाद ही संभव हो सकता है .

अगर आप समय से पहले Paysense पर्सनल लोन को बंद करना चाहते हैं, तो आपको निचे दिए गए कुछ rules को फॉलो करने होंगे .

Foreclosure fee

आम तौर पर पर किसी भी personal loan प्रदान करने वाली संस्था loan की foreclosure के लिए 2% से 6% तक fee चार्ज करता है .पर paysense personal loan की foreclosure के लिए आपके द्वारा बचे हुए ऋण की 4% चार्ज किया जाता है हैं .

Paysense loan disbursal time

Paysense से पर्सनल loan disburs होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है .इस्के बाद फैसला किया गया लोन की amount को 4 दिनों के अंदर आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है .

Flex salary से loan कैसे ले

Paysense loan कैसे apply करे

  • सबसे पहले आप अपने मोबोले में Paysense app को download और install करें .
  • इसके बाद आपको अपना mobile no या फिर email id के जरिये यहाँ पर login होना है .
  • इसके बाद आपको अपना personal eligibility टेस्ट करना है .
  • आब आपको kyc verification के लिए address proof ,id proof ,income proof ,bank statement details के साथ अपना photo upload करना है .
  • इसके बाद आपकी loan की process complete होता है , एक बार loan की अनुमति /approval मिल जाने पर आपके द्वारा दिए गए account details पर आपके sanction loan भेज दिए जाते हें.

Paysense loan statement कैसे निकाले

सबसे पहले forget/generate password के ऊपर click करें .

इसके बाद अपना loan की details भरके submit करें .

अब आपके mobile में एक sms आयेगा जिसमे customer id और एक otp होगा ,आपको इस otp को यहाँ डालना है और अपना password change कर सकते हैं .

इसके बाद आप paysense आप में loan की statement को डाउनलोड कर सकते हैं .

Paysense loan Customer care

Paysense loan Customer care email

support@gopaysense.com.

Paysense loan Customer care mobile no

Not available

Paysense loan FAQ

Q.क्या paysense RBI registered है ?

A.जी हाँ , paysense एक NBFC है , जो RBI के under registered है .

Q.paysense loanकी interest rate क्या है ?

A paysense से personal loan लेने पर आपसे 16 % से 36 % तक interest चार्ज किया जा सकता है .

Q.paysense app से कितना loan ले सकते हैं ?

A.आप 5000 रूपए से 5 लाख रूपए तक paysense personal loan ले सकते हैं .

Q.paysense loan के complain कैसे करें ?

A.आप consumer complaints.in या फिर support@gopaysense.com. पर paysense loan के complain कर सकते हैं .

Q.PaySense app se loan kaise le?

A.आप ऊपर दिए rules को फॉलो करते हुए PaySense app se loan ले सकते हैं .

Leave a Comment