SBI Personal Loan Kaise Le – पूरी जानकारी 2023

इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की SBI Personal Loan Kaise Le. SBI से Personal Loan लेने के लिए Documents, Eligibility, Interest Rate और EMI की कैलकुलेशन कैसे करते हैं .चाहे आप एक Job कर रहे हो या फिर Business ,हर किसी को India का सबसे बिस्वसनिय Bank SBI में लेन देन करने में सुरक्षित महसूस होता है .फिर भी बहत सारे लोगों को SBI Personal Loan Kaise Le,लोन की EMI कैसे भरे, SBI से कितना Amount का Personal Loan मिल सकता है,loan के लिए क्या क्या Documents की जरुरत होता है in सब चीजों को लेकर Confusion रहता है .

इन सब चीजों के बारे में हम इस Article में बिस्तार रूप से बताये हैं ,जिसकी मदत से आप भी SBI से Personal Loan लेकर अपनी जरूरतोंको पूरा कर सकते हैं .

SBI Personal Loan Kaise Le
SBI Personal Loan Kaise Le

Types Of SBI Personal Loan

एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी जरूर होना चाहिए कि आप एसबीआई से किस तरह का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. एसबीआई की तरफ से 5 तरह के पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है, उनमें से आपको अपने जरूरत और इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पर्सनल लोन की चयन करके अप्लाई करना होता है. एसबीआई देनेवाला 5 पर्सनल लोन के प्रकार कुछ ऐसे हैं.

SBI Xpress Credit Personal Loan

जो व्यक्ति Defence,Para Military और Coast Guard जेसे भारत के Top जॉब में कार्यरत हैं, खास करके उनके लिए SBI की तरफ से SBI Xpress Credit Personal Loan की व्यवस्था किया गया है.

Loan का नामSBI Xpress Credit Personal Loan
Term Loan Interest 10.90% – 12.40%
Overdraft Interest 11.40%-12.90%
Time Period Upto 6 Years
Amount Upto 20 Lakh
किसके लिए Defence,Para Military और Coast Guard में कार्यरत व्यक्तियों के लिए.
SBI Xpress Credit Personal Loan
  • SBI Personal Loan For Central Govt/State Govt/Police/Railway And Central Public Sector Enterprises के लिए –
Term Loan Interest 10.90%-13.40%
Overdraft Interest 11.40%-13.90%
Time Period Upto 6 Years
AmountUpto 20 Lakh
SBI Personal Loan For Central Govt/State Govt/Police/Railway
  • SBI Personal Loan अन्य Corporates के लिए –
Term Loan Interest11.90%-13.90%
Overdraft Interest 12.40-14.40%
Time Period Upto 6 Years
AmountUpto 20 Lakh
SBI Personal Loan For Corporates

यह भी जरूर पढ़ें :Mi Credit loan kaise le

SBI Express Elite Scheme Personal Loan

Loan का नामSBI Elite Personal Loan
SBI में Salary Account होने पर 10.90%-12.40%
Dusre Bank में Salary Account होने पर 10.90%-12.40%
Time Period Upto 6 Years
AmountUpto 20 Lakh
किसके लिए चाहे आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई में हो या फिर दूसरी बैंक में हो SBI Express Elite Scheme आपके लिए उपलब्ध है.
SBI Express Elite Scheme
  • SBI Lite Scheme Personal Loan

इसमें आपको वही पर्सनल लोन की राशि और समय सीमा पर SBI Express Elite Scheme से 1% ज्यादा यानि 11.90%-13.40% तक interest चार्ज किया जा सकता है.

  • SBI Xpress Credit Insta Top Up Personal Loan

SBI Xpress Credit Insta Top Up Personal Loan लेने पर आपसे सालना 12% तक ब्याज चार्ज किया जा सकता है.

यह भी जरूर पढ़ें :Paytm business loan kaise le

SBI Pension Loan Scheme

एसबीआई पर्सनल लोन स्कीम मैं भी इसके कई कैटेगरी आते हैं जिनमें से अलग-अलग पेंशन लोन के लिए इंटरेस्ट लगाया जाता है. यह है Recent SBI Pension Loan Scheme के Interest Rate –

Pension Scheme Interest Rate
SBI Pension Personal Loan11.05%
SBI Pension Loan For
Treasury and PSU Pensioners
11.05%-11.55%
SBI Pre Approved Pension Loan Scheme Starts From 11.05%
SBI Pre Approved Insta Top Up Scheme Starts From 11.05%
SBI Jai Jawan Pension Scheme Starts from 11.05%
SBI Pension Loan Scheme

SBI Personal Loan Eligibility

एसबीआई से पर्सनल लोन के लिए किसके योग्यता लोन के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

SBI Express Credit Personal Loan के लिए:

  • Express Credit Personal Loan के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति किसी भी सेंट्रल या फिर स्टेट गवर्नमेंट के जॉब करना जरूरी है. यह केवल उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास एक जॉब है.
  • लोन लेने वाला व्यक्ति की मासिक आय 15000 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • लोन देने से पहले वहां पर भी SBI की तरफ से आपका CIBIL और Credit History को भी Check करके ही लोन प्रदान किया जाता है.
  • लोन की राशि आपके मासिक आय के 50% या फिर उससे कम होना जरूरी है.

SBI Xpress Credit Personal Loan के लिए

  • SBI Xpress Credit Personal Loan केवल उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो लोग India के Central या फिर State Govt के किसी भी अनुष्ठान में जॉब कर रहे हैं. इसमें मिलिट्री यानि कि Defence के लोग भी शामिल है.
  • minimum मंथली इनकम 15000 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • आपको यहां से monthly इनकम का 50% से कम लोन की प्राप्ति होगी.

SBI Xpress Credit Elite Personal Loan के लिए

  • Minimum Monthly इनकम 100000 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • आपकी इनकम के 60% से कम पर्सनल लोन की स्कीम के तहत मिलते हैं.

SBI Quick Personal Loan के लिए

  • पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति किसी भी सेंट्रल हो गया फिर स्टेट गवर्नमेंट से जुड़े गवर्मेंट संस्थानों में जॉब करना जरूरी है और जॉब करते हुए उन्हें कम से कम 1 साल या फिर उससे ज्यादा का समय होना जरूरी है.
  • आपका मंथली सैलरी कम से कम 15000 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • आपको यहां से आपकी सैलरी के 50% से कम राशि के पर्सनल लोन प्रदान किया जाएगा.
  • आपका उम्र 21-58 के बीच होना जरूरी है.

आम Pensioners के लिए

  • व्यक्ति की उम्र कम से कम 76 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • मुख्य पेंशनर्स के मृत्यु के बाद परिवार के मुख्य सदस्य को यह लोन प्रदान किया जा सकता है.

Defence के Pensioners के लिए

  • उम्र कम से कम 76 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • लोन के लिए पहले से उनका पेंशन अकाउंट एसबीआई में मौजूद होना जरूरी है.
  • नौसेना पारा मिलिट्री मैं भी और किसी भी डिफेंस से जुड़े हुए व्यक्ति इस प्रकार के लोन के लिए उपयोगी माने जाते हैं.

Central या फिर State Govt के Pensioners के लिए

  • केंद्र या फिर राज्य सरकार की जॉब से पेंशन लेने वाले व्यक्ति इस प्रकार के लोन के हकदार होते हैं.
  • कम से कम उम्र 76 या फिर उससे ज्यादा होना जरूरी है.
  • पहले से एसबीआई में पेंशन अकाउंट मौजूद होना चाहिए.
  • यहां पर आपके पेंशन से Personal Loan केवल एसबीआई में ही उपलब्ध होगा. आप इस लोन राशि को बिना अनुमति के दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते.

यह भी जरूर पढ़ें: Flex salary se Personal loan kaise le

Documents

1. पासपोर्ट साइज फोटो और खुद का सिग्नेचर साथ फोन को सही तरीके से भरना चाहिए.

2. ID proof के लिए आधार ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट ,वोटर आईडी और डीएल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

3. Address proof के लिए आधार, पासपोर्ट ,वोटर आईडी ,इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीएल, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और टेलीफोन बिल जैसे चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

4. इनकम प्रूफ के लिए 6 महिने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ,आइटीआर, salary slip, From 16.

SBI Personal Loan Kaise Le

SBI से Personal loan लेने के लिए आपको पहले जरुरत होने वाले Documents, आपके Eligibility और अच्छा Credit History होना जरूरी है.SBI Personal Loan लेने के लिए आप यहां क्लिक करें.

Types of SBI Personal Loan

SBI Personal Loan मुख्यतः 5 तरह के होते हैं. जिसमें आपको सभी पर्सनल लोन के लिए तकरीबन एक प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत होता है. यह है 5 Types of SBI Personal Loan और उनके खासियत.

1.SBI Quick Personal Loan

यह personal loan उन्ही लोगों के लिए उपलब्ध है जिन लोगों की सैलरी एसबीआई में क्रेडिट ना हो रहा हो. यानी कि अगर आप एक जॉब कर रहे हैं तो आपका जॉब की सैलरी अकाउंट एसबीआई में ना होकर किसी दूसरे बैंक अकाउंट में होना चाहिए.

  • Loan Amount – 20 Lakh तक
  • समय सीमा (Tenure) – 6 महीने से 6 साल तक
  • Interest Rate – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
  • Processing Fee – 1.5% Of Loan Amount

2.SBI Express Credit Personal Loan

यह लोन केवल उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है जिन लोगों का सैलरी अकाउंट एसबीआई में मौजूद है.SBI Express Credit Personal Loan लेते वक्त यह Information जल्द से लोन लेने में मदत करता है.

  • Loan Amount – 20 Lakh तक
  • समय सीमा (Tenure) – 6 महीने से 6 साल तक
  • Interest Rate – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
  • Processing Fee – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

3.SBI Pre Approved Personal Loan (YONO Personal Loan)

SBI pre-approved loan को लेने के लिए आपके Savings Account एसबीआई में होना चाहिए और आपको एसबीआई के द्वारा संचालित YONO APP के माध्यम से पर्सनल लोन प्रोवाइड किए जाएंगे.

  • Loan Amount – 8 Lakh तक
  • समय सीमा (Tenure) – समय सीमा अकाउंट होल्डर के लोन अमाउंट और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार अलग-अलग होते हैं.
  • Interest Rate – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
  • Processing Fee – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

4.SBI Real Time Express Credit Personal Loan

India Government और Defence में Job करने वाले व्यक्तियों के लिए 24* 7 “SBI Real Time Express Credit Personal Loan” मजूद है. इस प्रकार के लोन को यह आपके माध्यम से प्रोवाइड किया जाता है. फुली डिजिटल आइज होने के कारण लोन अप्रूवल के बाद तुरंत ही लोन रस्सी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

  • Loan Amount – Rs.25000 से 35 लाख तक.
  • समय सीमा (Tenure) – 6 महीने से 6 साल तक
  • Interest Rate – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
  • Processing Fee – 0.75% Of Loan Amount

5.SBI Pension Loan

यह Personal Loan उन्ही लोगों के लिए उपलब्ध है, जो लोग पहले किसी भी गवर्नमेंट जॉब में काम कर रहे हो और अब उनका रिटायर हो चुका हो. इस प्रकार के लोग एसबीआई पेंशन लोन की मदद से अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.

  • Loan Amount – 5 लाख से 14 लाख तक
  • समय सीमा (Tenure) – 5 से 7 साल तक
  • Interest Rate – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
  • Processing Fee – Bank के द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

SBI Personal Loan Interest Rate

Loan NameInterest Rate
SBI Pension Personal Loan11.05%
SBI Xpress Credit Personal Loan10.90% – 12.40%
SBI Personal Loan For Govt Employees 10.90%-13.40%
Express Elite Scheme Personal Loan 10.90%-12.40%
SBI Personal Loan Interest Rate

SBI Personal Loan ke liye Apply kaise kare

SBI Personal Loan Apply करने के लिए आपको SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है. वैसे आपको नीचे एसबीआई के पर्सनल लोन के अनुसार अप्लाई करने का लिंक प्रोवाइड कर दिया गया है आप वहां से क्लिक करके Apply कर सकते हैं.

SBI Personal Loan Name Loan Details
SBI Pension Personal LoanApply Here
SBI Xpress Credit Personal LoanApply Here
SBI Personal Loan For Govt Employees Apply Here
Express Elite Scheme Personal Loan Apply Here
SBI Personal Loan Apply

Processing Fees and Other Charges

SBI से Personal Loan लेने पर आपके लोन अमाउंट के 0.5 %से लेकर 1.5%तक Processing Fee चार्ज किया जा सकता है. यहां पर केवल उन्हीं लोगों को कम से कम प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस के साथ पर्सनल लोन या फिर किसी भी दूसरा लोन प्रोवाइड किया जाता है जो लोग किसी भी तरह के गवर्मेंट जॉब या फिर डिफेंस में जॉब कर रहे हो या फिर रिटायर्ड कर चुके हो.

SBI Personal Loan EMI Calculator

SBI Personal Loan Kaise Le

SBI Personal Loan lene ke faide

  • कम Interest Rate
  • Less Processing Fee
  • कम Monthly EMI
  • Loan Repayment की ज्यादा Time Limit
  • SBI YONO APP की मदत से Quick Personal Loan की Facility.Etc

SBI Customer Care No.

अगर आप SBI persona loan kaise le ,Loan के लिए Apply कैसे करें, लोन की Documents से जुडेसवाल पूछना चाहते हैं, तो निचे दिए गए SBI Customer Care No. की मदत ले सकते हैं.

Toll Free SBI Customer Care No.

  • 1800 11 2211
  • 1800 425 3800
  • 1800 1234
  • 1800 2100

अगर आप ऊपर दीए गए रूल्स को ध्यान में रखते हुए SBI Personal Loan के लिए Apply करते हैं, तो आपको आसानी से लोन मिल सकते हैं. इसके बाबजूद भी आपके मन में यह सवाल आता है कि “SBI Personal Loan Kaise Le”, तो आप SBI के Tollfree No पर Contact कर सकते हैं या फिर आप नेयरेस्ट एसबीआई शाखा में संपर्क कर सकते हैं.धन्यबाद.

Other Loan :

ICICI Bank Rubyx Credit Card Eligibility,Benefits and How to apply online.

Truebalance se Personal loan kaise le

Mi Credit Personal loan kaise le

FAQ’s

Q.एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

A.आधार ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट ,वोटर आईडी और डीएल के साथ अपनी Monthly Income Proof.

Q.SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

A.50000 से 40 लाख तक.

Q.SBI personal loan के लिए salary कितना चाहिए ?

A. कम से कम 15000 है महिने.

Q.एसबीआई में 1 लाख पर मासिक ब्याज कितना है?

A.12.5% से 14.5% तक

Q.sbi personal loan interest rate for salary account?

A. अगर आप एक Govt Employee हैं और आपका Salary Account SBI में हो तो Interest 10.90%-13.40% तक लगने वाले हैं.

Q.sbi personal loan interest rate ?

A.10.90 % से 14.75% तक.

Leave a Comment