Credit Card Limit Kaise Badhaen

Credit Card Limit Kaise Badhaen? यह सभी नए Credit Card Holder के दिमाग जरुर आया होगा के अपना Credit Card Limit Kaise Badhaen. ऐसा इसलिए है की, पहले Credit Card में बहत कम Limit दिए जाते हें .यह Limit Credit Card Holder की Transaction को परखने के लिए होते हें.

आज के समय में Credit Card की इस्तेमाल भले ही बहत लोग जानते हें ,फिरभी हुमप्को इस Post में Credit Card के Details बताने वाले हें, For Example,Credit Card कैसे Apply करें,कैसे इस्तेमाल करें और अपना Credit Card Limit Kaise Badhaen .अदि.

Credit Card Limit Kaise Badhaen
Credit Card Limit Kaise Badhaen

Credit Card Kya Hai और कितने प्रकार के होते हें :

Basically, यह Bank की तरफ से दिए जाने वाले Debit Card की तरह ही एक Plastic Card जेसे ही होता है, जहाँ पर Card Holder की साडी Details अन्तेर्निहित रहते हें.

इस Card को खास करके Shopping के लिए Use किये जाते हें , जहाँ पर Cash के बदले Card का इस्तेमाल किये जाते हें. और ऐसा करने पर कोई भी Extra Charges नहीं कटते.

In Conclusion,आपको हर Transaction की Success पर Instant आपके Mobile पर SMS आ जाते हें.

यह Card बहत तरह के होते हें .हर Card के हिसाब से ही उसके काम होते हें.For Example-Kisan Credit Card,Balance Transfer Credit Card,Cash Reward Credit Card .etc.

Credit Card Ki Limit Kitne Hote Hen :

Card के प्रकार के हिसाब से ही आपको इसके limit Provide किये जाते हें.For Example,आपके पास एक Fuel Credit Card है और एक Travel Credit Card है. दोनों में अगर तुलना किया जाये ,तो आपको Travel Credit Card में ज्यादा Credit दिए जाते हें ,जो की जरुरत के हिसाब से अगर देखा जाये तो Fuel की हिसाब से Travel करने के खर्चे ज्यादा होते हें.

आपके Card में दिए जाने वाले पैसों को भी खर्चा करने के लिए भी यहाँ पर कुछ Limits और Guidelines होते हें,जिसको आप Card Use करते समय ध्यान में रखना होता हे.

Overall,अगर Credit Card की Limit की बात किया जाये तो आपको Credit Card जेसे -Shopping,fuel Credit Card के मुकावले Reward, Balance Transfer,Travel Credit Card में ज्यादा Limit मिलते हें.

Credit Card Limit Uske Prakar Ke Hisab Se:

Credit Card की एक Particular Limit बताया नहीं जा सकता ह। ऐसा इसलिए है की हर जरुरत के लिए यह इस्तेमाल किये जाते हैं। और कहीं पर काम Amount की जरुरत होता है तो कहीं पर ज्यादा।

For Example – Shopping के मुकावले कहीं Travel करते हैं या फिर Education या Marrige जैसे कामो के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत होते हैं।

Credit Card Eligibility:

Meanwhile, Card के लिए Apply करने से पहले आपको इसके Terms and Condition को अच्छी तरह से जान लेना होगा. किसी भी Credit Card में पहले Amount का Limit कम होता हे. और इसे हम किसी भी प्रकार के Online और Offline Shopping या फिर Payment करते रहते हें.

आप Card के जरिये कुछ भी खरीदने के बाद आपको 20 दिन के अंदर ही सरे Payment करना पड़ते हें. यहाँ पर आपको एक छोटा मोटा Intrest Charge किये जाते हें.

अगर आप यह Payment को 20 दिन के अंदर करने में असफल रहते हें, तो आपको Penalty के साथ Bank के हिसाब से Intrest भरना पड़ेगा. यह Amount आपको बहत भारी पड़ सकता हे.

इसके अलावा आप जिस Bank के Credit Card Holder बनना चाहते हें, उसी Bank के Official  Website पर सारे Details Check कर सकते हें. Lastly,आपको यह भी बता दें की अलग अलग Bank और NBFC के Credit Card Requirements अलग होते हें.

Credit Card Kaise Apply Karen :

Debit Card की तरह Credit Card भी हम Bank में ही Apply कर सकते हें. Apply करने के लिए  Recuired Documents:

-Identity Proof (Adhaar,Voter ID,Passport.etc.)

-Address Proof (PAN Card,Voter ID,Driving Licence, Ration Card etc.)

-Recent Photograph

-और आपके Account में Fixed Deposite और Income Tax Return की Report चाहिए.

-(अगर आपके पास Income Report नहीं हे तो आप अपने Bank Account में कुछ Amount fix होने चाहिए. Similarly,अगर आप एक Salaried Person हें तो आप चाहे नए हो या फिर पुराने आपको Recent Deposite के Slip माँगा जा सकता हे.)

यह सरे Document Verify होने के बाद आपको अपने Income के हिसाब से Credit Card Plans में से एक चयन करना होता हे. Plans चयन करना सबसे महत्वपूर्ण होते हें, क्यूंकि अगर आप ज्यादा Credit वाले Plan Choose करते हें तो समय पर Payment ना होने पर Penalty के साथ आपको CIBIL Score भी खराप होते हें, जिससे आपको Further कहीं से Loan या Credit का लाव नहीं उठा सकते.

Basically, Card के लिए Apply करने के बाद यह, आपके द्वारा दिए गए Address पर कुछ दिन में भेज दिए जाता हे. Offlineकी तरह आप Online भी Apply कर सकते हें, जो की Same Process है. सिर्फ आपको अपने Interest का Bank के Official Website पर जाना होता हे. वहां पर आपको सरे Option मिल जायेंगे.

Credit Card और Debit Card में क्या अंतर है (Credit Card vs Debit Card):

Debit Card:

आम तौर पर इसे ATM Card कहा जता हे, जो की हर Account Holder को मिलता हे. Basically, Debit Card केवल उन्ही लोगों को मिलते हें जिनके Bank में Savings या फिर Current हो.

यहाँ पर आप इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के Transaction कर सकते हें. In Conclusion , यह तब तक सम्भब हे, जबतक आपके Account में पर्याप्त धन राशी हो. एक बार यह राशी ख़तम हो जाये तो आपको किसी भी Emergency में भी कोई सहायता नहीं मिल सकता.

Debit Card के जरिये आप किसी भी प्रकार का Online Transaction कर सकते हें. अगर आप यह Transaction को ATM के Through करते हें तो इसके भी कुछ Rules होते हें. For Example,अगर आप के पास Savings Account हे तो महीन में कुछ 5 बार Free और Current Account होने पर आप महीने में बहत बार ATM Transaction कर सकते हें.

Credit Card:

अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो यह Debit Card से कई गुना बेह्तर साबित हो सकता हे. जहाँ पर जरुरत पड़ने पर पैसा उधार पे, ले सकते हें. और इस उधारी को भी आप उसके समय सीमा के अन्दर ना दे पायें, तो इसे बाधा भी आ सकते हें.

हालाकि यह प्रक्रिया थोडा महंगा पड़ सकता हे ,परन्तु आपको Emergency Situation में बेहद मदतगार हो सकते हें. Credit Card में अगर आप सही समय में अपना Payment करते रहते हें तो आप की Credit Limit भी बढ़ा दिए जाते हें. In conclusion, आप किसी प्रकार के Online Shopping, Travel अदि कर सकते हें.

Likewise, यहाँ पर आपको Cashback और Reward जितने के भी कई सुजोग मिलते हें,जो की आपको एक निर्धिस्ट Payment पर मिलता हे.

आप Credit Card को जितने बार इस्तेमाल कर सकते हें ,इसके कोई Extra Charges नहीं लगते.

Credit Card Se Paisa Kese Nikale:


वैसे तो हम आपको पहले से बता चुके हैं की Credit Card पूरी तरह से ATM की तरह नहीं हे,परन्तु इसके कई गुना इसके समान होते हैं. For Example यहाँ पर आप ATM की तरह पैसा Directly नहीं निकाल सकते. आपको Credit से पैसा लेने के लिए पहले आपको जरुरत उसी Amount को Bank Transfer करना होता हे.

यह पैसा आप अपने या फिर आपके Trusted किसी भी अकाउंट में Transfer कर सकते है.एक बार Bank में पैसा Transfer हो जाने पर आप किसी भी Normal तरीके से पेसा उठा सकते हैं.

Meanwhile, Credit Card को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Time Maintenance करना जरुरी होता हे. मान लीजिये की आप एक बार Credit Card से उठा चुके हैं और आपको फिर से पैसों की Emergency आ पड़ी.

इस परिस्तिति में आप किसी भी तरीके से Card से पैसा निकाल लेते हैं। परन्तु आपको अब पिछ्ले से ज्यादा ब्याज और मूलधन की Payment करना होता हे. अगर आप आपकी डे तिथि के समय सिमा के अंदर, ये करने में असमर्थ रहते हैं तो पहले ज्यादा Interest भरना पड़ेगा.


इसके अलावा आपके Credit Score के ऊपर भी बहत प्रभाव पड़ने की Chances बढ़ जाते है,जिससे Further आपको कहीं से Loan या फिर Finance लेने के लिए परेशानी होता हे.

Credit/CIBIL Score क्या होते हैं :


जब भी आप कोई Finance या फिर Loan लेते हैं ,चाहे वो किसी भी Organisation से क्यों न हो , आपको उन पैसों को समय पर वापस करना होता हे. जिससे आपको काम Interest Charge होते हैं. यहाँ पर जब भी आप कहीं से Loan लेते हैं तो उसका एक Score बनता जाता हे। जिसे हम Credit Score कहते है.


For Example ,जब भी आप कोई गेम खेलते हैं,अच्छी तरह से खेलने पर ,आप एक बाद एक Level पार करते जाते है. जिससे आपके Gaming Score बढ़ते जाते हैं. ठीक उसी तरह आप जितनी Laon चाहे ले सकते है। बॉस उनकी Payment सही Time में हो जाने चाहिए.


जिससे आपके CIBIL /Credit Score भी समय के अनुसार बढ़ते रहें.
आखिर कार Loan की सुबिधा उनको मिलने कोई दिक्कत नहीं होते हैं ,जिनके Credit/CIBIL Score High हो , जोकि सिर्फ और सिर्फ सही Payment पर होते हैं.

Apna Credit Score kese Check karen :


पहले के मुकावले Apna Credit Score Check करना और भी आसान हो चूका हे, जो की आपके कुछ Minutes में आप घर बैठे Online Apna Credit Score Check कर सकते हैं और वो भी Free मे। ऐसे कई वेबसाइट हैं ,For Example –paisabazar.com ,cibil.com ,www.bajajfinserv.in/check-free-cibil-score. etc.


Credit Card को सुरक्षित इस्तेमाल करने के 6 Tips :

  • अपना Account और Credit Card Details किसी का साथ Share न करे.
  • हर Transaction के बाद अपना Credit Details जरूर Check करें।
  • Credit Card के लिए दिए जाने वाले सारे Information बर्तमान के होने चाहि। For Example -KYC Details. etc
  • Apne Credit Card के Password Unique होने चाहिए। और अपना Password किसी से Share न करे।
  • अगर आपके Mobile में Credit Card Details हैं तो आप किसी भी दूसरे जगह पर अपने Mobile को WiFi से Connect न करें ,यहाँ आपके Data चोरी होने के Chances रहते हैं।
  • Lastly,अगर आप के Credit Card कहीं खो जाये या फिर आप किसी Fraud के सीकर होते हैं तो ,जितनी जल्द हो सके अपने Bank से सम्पर्क करें और Card को Block करें।

उपरोक्त सारे चीजों को अगर आप Follow करते हैं ,तो Definitely आपके Credit/CIBIL Score अचे रहेंगे और आपको तुरंत Laon मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगा।

यह Post Credit Card Limit Kaise Badhaen में Credit Card और उसको कैसे अच्छी तरह से Use करें उसके बारे में बताया गया हे । उम्मीद हे की आपको यह Information पसंद आएगा।

Leave a Comment