अगर आप किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से चाहे पर्सनल लोन हो या फिर बिजनेस लोन ले रहे हैं तो आरबीआई के नए रूल के मुताबिक लोन की वसूली पर उन्हें फाइनेंस कंपनियों का मनमानी नहीं चलने वाला है.
RBI New Rule के मुताबिक सभी फाइनेंसियल कंपनी जो ऑनलाइन लेनदेन या फिर लोन प्रदान करते हैं उनके ऊपर कुछ नया रूल लगाया है. यह नई रूल को फॉलो करते हुए सभी ऑनलाइन लोन दाता को नीचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार लोन की वसूली करने का तरीका अपनाना होगा.
Table of Contents
Digital Loan Rule
आज कल लोगों में डिजिटली सभी चीजों का इस्तमाल करने को लेकर उचित दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. हर वह बंदा अब अपने मोबाइल से ही पेमेंट, पैसा ट्रांसफर और आनलाइन लोन लेने में सक्षम हो पाया है.
यहां प्रोसेस सभी को जितना आसान लगता है दिन प्रतिदिन उतना ही कॉम्प्लिकेटेड होता जा रहा है. जो लोग घर बैठे अपने मोबाइल से ही कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन हो या फिर बिजनेस लोन ले रहें हैं उन्हे बाद में तय किए गए Interest Rate से ज्यादा चार्ज किया जा रहा था. क्योंकि इस लोन एप्लीकेशन या फिर संस्थानों के ऊपर आरबीआई का कंट्रोल नहीं था.
जबसे आरबीआई का इन Digital Loan संस्थानों के बारे में पता चला तब से इन संस्थानों के लिए कई सारे कड़ी रूल बनाए गए हैं.
पहले किया गया था 100 ज्यादा लोन आप को Ban
जबसे Digital Loan संस्थानों का फ्रॉड दिन प्रतिदिन बढ़ता गया आरबीआई के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के द्वारा पिछले साल 100 से भी ज्यादा फर्जी लोन एप्लीकेशन को इंडिया से बयान किया गया था.
इन सब ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाला संस्थानों के लिए जिन NBFC और Banks के ऊपर लोग भरोसा कर रहे थे उनके ऊपर भी Digitally Loan लेने मैं पहले से आम जनता को ज्यादा डर लगने लगा.
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई की तरफ से कुछ नए रूल बनाए गए हैं जिनसे हम लोगों को राहत मिलेगा.
Digital Loan को लेकर यह है RBI के नई नियम
- अब से डिजिटाली लोन लेने पर ग्राहक सीधे Loan देने वाला Bank या फिर NBFC के द्वारा सभी लेन देन को Regulate किया जायेगा.
- अब से Online Loan के लिए Apply करने पर किसी भी प्रकार का लोन सर्विस प्रोवाइडर्स (LSP) या पुल एकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगा.
- LSP (लोन सर्विस प्रोवाइडर्स) की किसी भी प्रकार का चार्ज लगाते हैं ,तो वह उसी बैंक या एनबीएफसी से लेंगे नाकी लोन लेने वाले व्यक्ति से.
Online Platform पर FAQ जरूर डालना होगा
अब से देश में किसी ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर्स को अपने वेबसाइट पर FAQ (Frequently Asked Questions) को इंक्लूड करना होगा. FAQ से डिजिटाली लोन के लिए Apply करने वाले व्यक्तियों के सभी प्रश्न के उत्तर एक जगह पर प्रोवाइड किए जाते हैं. इस तरह से कस्टमर कितना लोन ले सकता है, लोन की इंटरेस्ट रेट, लोन की समय सीमा के साथ EMI जेसे कुछ Important Information को बेहद आसानी से प्राप्त कर सकता है.
जरूर पढ़ें