को कोबिट के बाद छोटे व्यापारियों कारीगरों का हालात बेहद खराब हो जाने के कारण सरकार की तरफ से “Emergency Loan For Small Warkers” जेसे स्कीम को शुरू किया गया था. यह खास करके देश के छोटे व्यापारियों को फिर से अपने बिजनेस को सही मुकाम पर लाने के लिए फाइनेंशली हेल्प करने में मदद करता है. हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की तरफ से रिसर्च के मुताबिक यह पता चला है कि अब तक इमरजेंसी फंड के द्वारा 14.6 लाख छोटे व्यापारियों को मदद किया जा चुका है.
Emergency Loan For Small Warkers
सरकार के द्वारा छोटे व्यापारियों को फाइनेंशली हेल्प करने के लिए इस प्रकार की इमरजेंसी लोन फैसिलिटी को शुरू किया गया है. इस लोन फैसिलिटी को ECLGS (Emergency Credit Loan Garenty Scheme) भी कहा जाता है.
देश में किसी भी छोटे बड़े गांव से विलन करने वाले छोटे कारीगर व व्यापारियों को कम से कम डॉक्यूमेंटेशन और बिना प्रोसेसिंग फी के इस प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान किया गया है.
जरूर पढ़ें : करना चाहते हैं अपने भविष्य सुरक्षित तो करें BOB Tiranga FD Scheme में निवेश
SBI के रिपोर्ट के मुताबिक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ECLGS के द्वारा छोटे व्यापारी व दिल्ली वर्कर्स को 2.2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज भी प्रदान किया गया है.
- एसबीआई एसबीआई के रिसर्च के मुताबिक यह Scheme में शुद्र लघु और मध्यम वित्त व्यापारियों को बेहद फायदा हुआ है. जिससे देशभर में 6.6 करोड़ छोटे व्यापारियों का बिजनेस बचने के साथ-साथ अतिरिक्त प्रदान किए गए रूण के 12% एनपीए होने से बच पाया.
ऐसे करते हैं आवेदन
ECLGS Scheme के फायदे केवल वही छोटे व्यापारी उठा सकते हैं जो लोग इसके पोर्टल पर रेजिस्टर किए हुए हैं. लोगों को केवल एक ही बार इस पोर्टल में रजिस्टर करना पड़ता है. इस प्रकार के लोन लेने पर लोन को सही समय से अगर आप झुकाते हैं तो आपको यहां से दोबारा लोन की प्राप्ति होता है.
Scheme के जारीये वे सभी छोटे व्यापारी लाभ उठा सके जो लोग खुद का जीएसटी भी नहीं बनाया थे. वैसे जिन लघु उद्यमों ने अपना जीएसटी बनाया हुआ था उन्हें इस प्रकार के लोन लेने के लिए बेहद आसान तरीका अपनाना पड़ा है.
Related Articles