Phone pe se Personal loan kaise le ,दोस्तों आप सभी ने Phone Pe के बारे में जरूर सुना होगा,जो कि एक इंस्टेंट पेमेंट आप है और इसे आप कई सारे रोजमर्रा के काम कर सकते हैं ,जैसे कि रिचार्ज करना पेमेंट करना ऑनलाइन ऑर्डर करना अदि . पर क्या आपको पता है कि Phone Pe के जरिए Peronal Loan लेके अपने पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं . आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने तुरंत जरूरत होने वाले पैसों की कमी को Phone Pe से लोन लेके जरिए लोन पूरा कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं की आपने जरूरतों को पूरा करने के लिए Phone pe se Personal loan kaise le .

यहाँ हम Phone pe से पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी, कौन-कौन इस प्रकार के लोन को ले सकते हैं, कितने अमाउंट का लोन ले सकते हैं ,कितने दिन के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और इससे जुड़े कई सवालों को भी कवर करेंगे.

Phone Pe kya hai :

दोस्तों फोन पे ,गूगल पे और पेटीएम की तरह इंडिया का सबसे फेमस इंस्टेंट पेमेंट आपमेंसे एक है .इसे इस्तेमाल करके आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं ,जैसे की मोबाइल रिचार्ज ,D2h रिचार्ज ,क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट जैसे और एसे कई चीज का पेमेंट अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं .

यहाँ पर आपको “BHIM UPI ” का फैसिलिटी मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपने बैंक के अकाउंट अपने मोबाइल पर ही चेक कर सकते हैं .इसके अलावा BHIM UPI की मदत से आप कोई भी पेमेंट सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं . ओवरऑल फ़ोन पे आप को एक सुरक्षित पेमेंट आप के तौर इस्तेमाल किया जाता है .

Phone pe loan kaise deta hai :

Phone pe se loan kaise le
Phone Pe से instant loan

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम यहाँ पर आपको एक बार क्लियर कर देना चाहते हैं ,कि फोन पे अपनी तरफ से किसी को लोन नहीं नहीं देता है .फोन पे की तरफ से अब तक लोन की डायरेक्ट सुविधाएं उपलब्ध नहीं किया गया है .पर एक Trick एसा है जिसको अपनके आप फ़ोन पे से loan ले सकते हैं . यहाँ पर आपको “Flipkart” Shopping आप की जरूरत पड़ेगी .फोन पे और फ्लिपकार्ट दोनों की मदद से फोन पे से लोन लिया जा सकते हैं .

आपको फोन पे से लोन लेने के लिए ध्यानपूर्वक निचे दिए गए इन steps को फॉलो करना पड़ेगा .अगर आप इन steps में से कोई भी एक step मिस करते हैं तो लोन लेने में दिक्कत हो सकता है.

Phone pe se loan kaise le :

लोन लेने के लिए अगर आपके फोन में फोन पे आप नहीं है, तो सबसे पहले प्ले स्टोर से फोन पे आप को डाउनलोड करना पड़ेगा . इसके बाद ठीक उसी तरीके से आपके मोबाइल में अगर फ्लिपकार्ड आप नहीं है ,तो फ्लिपकार्ड आप को भी प्लेस्टोर में से डाउनलोड करना पड़ेगा .यहां पर आपको एक चीज को ध्यान रखना होगा कि,इन दोनों एप्लीकेशन एक ही मोबाइल नंबर पर लिंक होना चाहिए . तभी जाकर लोन का प्रोसेस पूरा किया जा सकता है .

फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करने के बाद आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट करना होगा अगर आपको नहीं पता है कि फ्लिपकार्ट पे लेटर कैसे एक्टिवेट करते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं .

*Flipkart Pay later ko Activate karen :

पहले आप अपने मोबाइल पर Flipkart app को ओपन करें .आपको यह ध्यान में रखना है कि,Flipkart भी उसी नंबर पर लिंक होना चाहिए, जिस नंबर पर आप फोन पे को ओपन किए हैं . इसके बाद आप Flipkart के बाएं तरफ की तिन लाइन के ऊपर क्लिक करें . और थोड़ा नीचे आने के बाद आपको Flipkart Paylater का ऑप्शन मिल जाएगा .

अगर वहां पर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है तो आप सीधे Flipkart के ऊपर मजूद Search में फ्लिपकार्ट पे लेटर टाइप करके सर्च कर सकते हैं .अब आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑप्शन को क्लिक करना है .यहां आपको इंस्टेंट क्रेडिट, क्रेडिट लिमिट ,पार्शियल पेमेंट ,30 सेकंड एप्लीकेशन प्रोसेस जैसे Instruction मिलेंगे .इस पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको पैसों को किन जगह पर इस्तेमाल कर सकते हें , इसके बारे में सभी डिटेल्स मिल जायेगा .

Flipkart Pay later को Activate करने के लिए आपको 3 चीजों की जरुरत पड़ेगा .

  • Adhaar Card
  • PAN Card और
  • अपना Bank Account Details

और यहां पर भी आपको ध्यान रखना है कि आपके आधार नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और उस आधार से फोन नंबर लिंक होना चाहिए

कुछ टर्म्स एंड कंडीशन Flipkart Paylater वाले पेज के निचे की तरफ दिए गए हैं ,आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं .अब आपको Apply Now के ऊपर Click करना है .अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना PAN और Adhaar डीटेल्स देना है . इन सब डिटेल देने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भी देना है और Verify पर क्लिक करना है .ऐसे करके आप अपना फ्लिपकार्ट पे लेटर को एक्टिवेट कर सकते हैं .

इसके बाद अब आप मोबाइल पर फोन पे आप को ओपन करें और नीचे दिए गए “My Money” ऑप्शन को क्लिक करें .अब आपके सामने पेमेंट के ऑप्शन पर Flipkart Paylater दिख जाएगा .इसका मतलब है की आप Successfully Flipkart Paylater को Activate कर लिए हैं .

2 lakh तक loan सिर्फ 2 मिनट में Paytm से 

Phone pe se Kitna loan le sakta hai :

दोस्तों पहली बार क्या है कि फोन पर से लोन लेने से पहले या फिर कहीं से भी लोन लेने से पहले आप अपने सिबिल स्कोर को चेक करना चाहिए फोन पर से लोन लेने के लिए आपके सिबिल स्कोर मिनिमम से सो और इससे ऊपर होना चाहिए अगर आपके सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको फोन पर के जरिए 5000 तक लोन मिल सकते हैं फोन पर के जरिए पहली बार ही 5000 तक लोन मिल सकता है और अगर आप सही तरीके से इस लोगों को झुका दे तो आप को मैक्सिमम ₹50000 तक लोन मिल सकता है

loan eligibility :

  • Phone Pe Loan eligibility के लिए लेने वाले व्यक्ति को 18 साल से ऊपर होना चाहिए . मैक्सिमम Age-59 साल तक अप्लाई कर सकते हैं .
  • इसके अलावा आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • डॉक्यूमेंट जैसे कि PAN Card ,Adhaar Card और Bank Account details ,लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का ही होना चाहिए .
  • आपके पास लोन की रीपेमेंट के लिए आपका खुद का एक इनकम सोर्स होना चाहिए.
  • आपके CIBIL Score 600 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए .

Phone pe se loan lene ke liye jaruri Document :

ID Proof के लिए –Adhaar Card, PAN Card ,Passport ,Voter Identification Card etc.

Address Proof के लिए –Adhaar Card, PAN Card ,Passport ,Voter Identification Card etc.

इन दस्तावेजों को इस्तेमाल करके आप अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं .

Covid-19 के इलाज के लिए लोन कैसे ले ?

Phone pe loan interest rate :

अगर आप सोच रहे हैं कि फोन पे से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट यानि ब्याज देना पड़ेगा ,तो आपको बता दें कि लोन Sanction होने के बाद 35 दिन तक आपसे कोई भी इंटरेस्ट नहीं लिया जाएगा .अगर आप इसके अंदर पेमेंट कर देते हैं तो ठीक है . और इसके 35 दिन के बाद आपको कंपनी के निर्धारित ब्याज दर पर ही ब्याज लग सकते हैं .

For Example- अगर आप फोन पे से ₹5000 लोन पर लिए हैं ,तो इसके 18 परसेंट सालाना के हिसाब से आपको 5900 रुपए ब्याज सहित लौटाने पड़ेंगे .

Phone pe se Personal Loan lene ke faide :

  • यहां से लोन लेने का सबसे पहला फायदा होता है ,कि आप अपने इमरजेंसी में जरूरत होने वाले फाइनेंसियल प्रॉब्लम को solve कर सकते हैं .
  • फोन पे से आपको कम से कम समय में लोन मिल जाता है और लोन अप्लाई करने के लिए आपको यहां पर बहुत कम डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना पड़ता है.
  • लोन लेने के लिए सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो होने के कारण आप घर पर ही अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
  • अगर आप के Credit Score अच्छे होते हैं ,तो यहां से आपको ज्यादा अमाउंट का लोन भी ऑफर किए जा सकते हैं.
  • फोन पे से लिए गए लोन को आप अपने ऑनलाइन शॉपिंग ,क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट जैसे कई सारे सीन चीज काम कर सकते हैं.
  • लोन लेने के बाद आपको कुछ ही दिनों का टाइम लिमिट दिया जाता है जिसमें आपको कुछ भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा .
  • फोन पे आपने कस्टमर के लिए लोन की EMI सुविधा की दे रखे हैं .
  • फोन पे बाकी दूसरे ऑनलाइन लोन के मुकाबले कम से कम समय में पर्सनल लोन प्रदान करता है.

phone pe loan repayment kaise kare :

फोन पे से लिए गए लोन को repayment यानि लौटाने के लिए आपको कहीं और नहीं जाना पड़ता है .आपको सिंपली अपने मोबाइल में फोन पे आप को ओपन करके लोन की पेमेंट कर सकते हैं .और एक बात आपको यहाँ पर ध्यान में रखना है की ,पेमेंट करने के बाद सुरक्षा के तौर अपने बचे लोन अमाउंट और पेमेंट किए गए मैसेज को चेक करना ना भूलें .आपके कोशिश यह रहना चाहिए कि आप लोन के रीपेमेंट सही समय पर ही करें. जीससे आपके सिबिल स्कोर भी मेंटेन रहता है .

कम interest वाले होम लोन कैसे चुने ?

Phone pe Business Loan kaise le :

अभी तक हम इस आर्टिकल पर यह बताएं कि आप फोन पर से कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं .पर आपको बता दें कि फोन पे से आप अपने बिजनेस के लिए भी लोन ले सकते हैं .पर इससे पहले आप को अपने बिजनेस को फोन पे के बिजनेस आप में रजिस्टर करना पड़ता है.

यहां पर आपको फोन पे के जरिए ऑनलाइन किए गए ट्रांजैक्शन के ऊपर और आपकी Credit Score को देखकर ही आपको बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है . Phone pe Business Loan कितने अमाउंट का मिलेगा ,कितने दिनों तक मिलेगा और इसके ब्याज कितने परसेंट तक लग सकते हैं, यह आपके फोन पे बिजनेस अकाउंट के मंथली होने वाले ट्रांजैक्शन के ऊपर निर्भर करता है.

इस Article में हम Discuss किये की Phone pe Personal se loan kaise le? फ़ोन पे से loan लेने के लिए केसे apply करना है ,loan के लिए जरुरत होने वाले documents, loan eligibility ,फ़ोन पे से कितना amount का loan मिल सकता है ,आपको कितने दिन तक फ़ोन पे से loan मिल सकते हैं और साथ ही phone pe से लिए गए loan की Repayment कैसे करें .उमीद है की Phone pe के Loan से जुड़े यह सारे information आपके काम आयेंगे .धन्यबाद .

FAQ :

Q. Phone pe ke customer care no kya hai ?

A. 080-68727374

Q. Time Limit ke andar phone pe loan payment na kar to kya hoga ?

A.अगर आप फोन पे से लोन लेने के बाद आप अपने निर्धारित किए गए समय के अनुसार लोन पेमेंट ना कर पाए ,तो आपके ऊपर ज्यादा इंटरेस्ट यानी प्याज लगाया जाता है और इससे आपके सिविल स्कोर यानी क्रेडिट और के ऊपर भी पूरा असर पड़ने का चांस भी रहता है .जिससे आपको कहीं पर लोन के लिए अप्लाई करने में या फिर लोन लेने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Comment