Home Loan Interest Rate Budget 2023 : होम लोन की इंटरेस्ट रेट भारत के प्रमुख बैंक में आपको इतना ज्यादा भारी पड़ता है कि एक आदमी इसे चुकाते चुकाते सालों गुजर जाता है. देखने वाली बात यह है कि सालों से चले आ रहा इस प्रॉब्लम की क्या Budget 2023 में हल निकल सकता है.Home Loan Interest Rate की अगर बात करें तो पिछले कुछ महीने में यहां तीन बार बढ़ चुका है. आरबीआई की तरफ से जितनी बार रेपो रेट को बुद्धि किया जाता है उसका सीधा असर होम लोन इंटरेस्ट रेट को पड़ता है.
Home Loan Interest Rate Budget 2023 और आम जनता
मान मान लीजिए कि एक आदमी अगर होम लोन 15 साल के लिए लेता है तो बढ़ती टैक्स दर के कारण उसे दिन प्रतिदिन लोन लेते वक्त निर्धारित किए गए ब्याज दर के मुकाबले कई गुना ज्यादा ब्याज भरना पड़ रहा है. इससे जो लोग ज्यादा इनकम करते हैं उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता पर आम जनता इससे बहत परेशानी का सामना पड़ता है.
होम लोन लेते वक्त जो भी एम आई इंटरेस्ट रेट और समय सीमा निर्धारित किया गया था ,हाई टेक्स और RBI के द्वारा रेपो रेट में हाइक के कारण इन सब पॉइंट्स में क्रमागत बढ़ोतरी किया जा रहा है.
जरुर पढ़ें : करना चाहते हैं अपने भविष्य सुरक्षित तो करें BOB Tiranga FD Scheme में निवेश
Repo Rate में बृद्धि भी एक कारण है
पिछले कुछ महीने की अगर बात करें तो आरबीआई की तरफ से2022 से 2023 साल में 225 बेसिस पॉइंट के ऊपर रेपो रेट में भर्ती किया गया है. यही एक प्रमुख कारण भी होता है कि बैंक अपने कस्टमर से होम लोन के ब्याज दर को पहले से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं.
मिडिल क्लास टैक्स पेयर की हालत
अगर अगर कोई भी व्यक्ति आज से कुछ सालों पहले होम लोन लेता है तो उसके लिए दो लाख तक होम लोन लेने पर टैक्स की छूट मिल रहा था. वैसे इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है जबकि दिन-प्रतिदिन ज्यादा टैक्स और इंटरेस्ट चार्ज किया गया जा रहा है होम लोन के ऊपर.
उदाहरण के लिए अगर आप 20 लाख का लोन 8% ब्याज दर पर 15 साल के लिए ले रहे हैं , तो आपको जितना EMI वरना पढ़ रहा था और उससे कई गुना ज्यादा मंथली ईएमआई भरना पड़ेगा जिसका मुख्य कारण है टैक्स में बढ़ोतरी और आरबीआई रेपो रेट हाइक.
Related Articles