Home Loan kitne prakar ke hote hain ? यह उन लोगों के मन में जरुर कभी ना कभी जरुर आया होगा ,जो लोग अपने घर के लिए Loanलेना चाहते हैं .Basically, home Loan लेने के लिए सभी लोगों को कम interest की ही Demand होती है . Finance के खेत्र मैं आपको अपने जरूरतों के हिसाब से home loanके बहत से प्रकार मिल जाते हैं जिससे आपको अपने जरूरतों के हिसाब से सही home loan को चुनना होगा .और इसके interest rate और कैसे apply करें यह जानने के लिए Home Loan kitne prakar ke hote hain यह जानना जरुरी है .
Table of Contents
Home Loan के प्रकार :
अपने customer की Requirement के हिसाब से किसि भी Bank या Hosing Finance Company के जरिये कई प्रकार के Home Loan Facility दिए जाते हैं .
जिसमे आप को Loan के कई Important चीजों को ध्यान में रखके Apply करना पड़ता है .For Example-Loan amount ,Monthly EMI , Loan Interest, time period ( Tenure) .etc .
1.Land खरीदने के लिए loan/Plot loan :
यह Home Loan के सभी प्रकारों में से सबसे महत्वपूर्ण होता है . इसके मदत से आप पहले से तय किये गए जमीन को खरीद सकते हैं .इइके कारन इसे Land loan या फिर Plot Loan भी कहा जाता है .
Similarly यहाँ पर भी आपको Regularly Monthly EMI देना पड़ता है .
Land Purchase Loan के लिए जरुरी Document :
- Address proof (adhaar ,Voter ID etc)
- Age Proof (adhaar ,Voter ID ,PAN etc)
- अगर आप कहीं और से loan लिए हुए है ,तो उसका Details .
- आपके के अगर Job है तो Salary Proof .
- आपके द्वारा ख़रीदे जाने वाले land के details. etc.
Land Purchase Loan Eligibility :
- Age -16 to 65 year
- यह Both Salary पाने वाले ब्यक्ति और Businessman के लिए उपलब्ध है .
Land Purchase Loan के interest rate और Processing fee :
- interest rate -upto 8 %
- Processing fee – loan amount का 0.5 % तक और Minimum 10000 तक
- loan की समय सीमा – 30 साल तक
2. घर खरीदने के लिए loan (Home Purchase Loan ) :
यह loan खास करके किसी Residential area/Flats को खरीदने के लिए ही लिया जाते हैं . इस ब्यबस्था के जरिये आपको सबसे ज्यादा 90% तक Property के Value के हिसाब से loan मिल सकता है.
Home Purchase Loan के लिए जरुरी Document :
- Address proof (adhaar ,Voter ID etc)
- Age Proof (adhaar ,Voter ID ,PAN etc)
- अगर आप कहीं और से loan लिए हुए है ,तो उसका Details .
- आपके के अगर Job है तो Salary Proof और Business होने पर Income और Income Tax Details .
- आपके द्वारा ख़रीदे जाने वाले home/Property के details. etc.
Home Purchase Loan Eligibility :
- Age -16 to 65 year
- इसे भी Both Salary पाने वाले ब्यक्ति और Businessman के ले सकते है .
- आपके CIBIL Score कम से कम 650 होने चाहिए और इससे ऊपर होने पर ज्यादा अच्छा होगा .
- अगर आप एक Job कर रहे हैं ,तो आपके Minimum Salary Rs.25000 और उससे ऊपर का होने चाहिए .और काम करने का Experience Minimum 3 साल का होने चाहिए .
- अगर आप एक Business चला रहे हो ,तो आपके Business को कम से कम 5 साल या फिर उससे ज्यादा समय तक Successful चलने चाहिए .
Home Purchase Loan के interest rate और Processing fee:
- interest rate -Starting 6.75%
- Processing fee – loan amount का 0.5 % से minimum Rs.10000 तक
- loan की समय सीमा – 30 साल तक
Also Read :
3. घर बनाने के लिए Loan(Home Construction Loan ) :
इस प्रकार के loan के जरिये आप अपने Plot पे घर बनवाने का खर्चा निकाल सकते हैं . घर बनवाते समय आपको सिर्फ loan interest देना पड़ता है और पूरा Complete होने के बाद पूरा मूल रासी को लौटना होता है .
Home Construction Loan के लिए जरुरी Document :
- Address proof (adhaar ,Voter ID etc)
- Age Proof (adhaar ,Voter ID ,PAN etc)
- अगर आप कहीं और से loan लिए हुए है ,तो उसका Details .
- आपके के अगर Job है तो Salary Proof और Business होने पर Income और Income Tax Details .
- आपके home/Property के details. etc.
Home Construction Loan Eligibility :
- Age -16 to 65 year(कई bank 70 साल तक भी loan देते हैं )
- इसे भी Both Salary पाने वाले ब्यक्ति और Businessman के ले सकते है . Salary वाले ब्यक्ति को Businessman से कम interest लगते हैं .
- आपके CIBIL Score कम से कम 650-700 होने चाहिए और इससे ऊपर होने पर ज्यादा अच्छा होता है .
- अगर आप एक Job कर रहे हैं ,तो आपके Minimum Salary Rs.25000 और उससे ऊपर का होने चाहिए .और काम करने का Experience Minimum 1 साल का होने चाहिए .
Home Construction Loan के interest rate और Processing fee:
- Interest rate -minimum 10 %
- Processing fee – loan amount का 0.5 % से minimum Rs.10000 तक
- loan की समय सीमा – 30 साल तक
4.घर ब्रुधि के लिए लोन (Home Extension/Expansion Loan):
कोई भी ब्यक्तिबिसेस अपने Family के बढ़ने पर अपने घर में ज्यादा room add करना चाहते हैं रहने के लिए .आप in कामो के लिए Home Extension Loan की सहायता ले सकते हैं .
Eligibility For Home Extension Loan :
- Age – 18 से 65 साल तक .
- यहाँ पर भी Both Salary पाने वाले ब्यक्ति और Businessman इसके लाभ उठा सकते है . और Salary वाले ब्यक्ति को Businessman से कम interest लगते हैं .
- कम से कम CIBIL -600 से ऊपर होने चाहिए .और Basically आपके loan की amount के ऊपर निर्भार्सिल हे . In Conclusion आप जितना ज्यादा amount का loan लेना चाहते हैं, आपके cibil score भी ज्यादा होना जरुरी है .
Home Extension Loan के लिए जरुरी Document :
- Address proof (adhaar ,Voter ID etc)
- Age Proof (adhaar ,Voter ID ,PAN etc)
- आपके home/Property के details. etc.
- अगर आप कहीं और से loan लिए हुए है ,तो उसका Details .
- आपके के अगर Job है तो Salary Proof और Business होने पर Income और Income Tax Details .
Home Extension Loan के interest rate और Processing fee:
- interest rate -Starting 6.5%
- Processing fee – loan amount का 0.5 % से minimum loan के amount के ऊपर निर्भर करता है .
- loan की समय सीमा – 20 साल तक
5.Home Renovation Loan(घर नाबिकरण के लिए loan):
अगर आप बहत समय से एक ही घर में रहते हैं और आप अपने घर की Design को बदलना चाहते हैं ,तो यह Home Renovation Loan के जरिये आसान हो सकता है .Basically अपने घर की मरम्मत करना और नाबिकरण करना इसके अंतर्भुक्त है.
Home Loan kitne prakar ke hote hain
Eligibility For Home Renovation Loan :
- Age – 18 से 65 साल तक .
- कोई भी Indian और NRI जिनका अपना घर हो,उन्हें इस प्रकार के loan के लिए उपयोग माना जाता है .
- यहाँ पर भी Both Salary पाने वाले ब्यक्ति और Businessman इसके लाभ उठा सकते है . और Salary वाले ब्यक्ति को Businessman से कम interest लगते हैं .
- कम से कम CIBIL -700 से ऊपर होने चाहिए .और Basically आपके loan की amount के ऊपर निर्भार्सिल हे . Likewise,आप जितना ज्यादा amount का loan लेना चाहते हैं, आपके cibil score भी ज्यादा होना जरुरी है .
- Both घर के मिल्क और किरायेदार इसके योग्य बं सकते हैं .अगर कोई किरायेदार इस प्रकार के loan के लिए Apply के सोचते हैं ,तो उन्हें कम से कम एक ही जगह पर किराये में रहते हुए 12 महीने या फिर उससे ज्यादा समय होने चाहिए .
अन्य उत्पादन :
सभी loan की तरह यहाँ पर भी आपको आपके identity proof ,address proof के साथ अपने घर की documents जरुरी होता है .अगर कोई NRI(Non Residence Indian) है ,तो उन्हें अपने Income के Proof के साथ घर की Owner होने का Proof चाहिए .
सभी को अपने Income की Proof की जरुरत होगा इस प्रकार के loan के लिए ,चाहे वो कोई Salary बाले हो या फिर कोई Businessman. और साथ ही चाहिए आप घर नाबिकरण के लिए कितना खर्च कर रहे हैं .
6.NRI Home Loan :
NRI(Non Residence Indian) Home Loan लेने के लिए थोडा ज्यादा Interest Charge किये जाते हैं और उनको Documentation के समय किसी भी आम आदमी के मुकावले ज्यादा proof (प्रमाण पत्र ) की जरुरत होता है .for example –
- Job Contract की proof
- Passport और Visa की Copy
- अपने property की proof
- पिछले साल की Income Tax Return की Report और साथ ही Income Proof. etc.
Eligibility:
- Age – 18 से 60 साल
- Salary और Businessman सभी इसका लाभ उठा सकते हैं .इसके लिए Income Tax Return के साथ कई जगह पर Work Experience को भी ध्यान दिया जाता है .
Interest Rate और Processing Fee :
- Interest Rate -Minimum 6.90%
- processing fee -Upto 1 % और Maximum Rs.10000 .
7.Balance Transfer Home Loan :
पहले से बहतरीन सेवा और खास करके कम Interest के लिए यह बेहद फाएदेमंद रहता है .किसी भी Bank या NBFC से लिए गए Home Loan को अन्य Lender को Transfer करके बाकि बचे loan की payment इस माध्यम से किये जा सकते हैं .As a Result आपको कम interest देना पड़ता है .
आपको एसे कई सारे Website मिल जायेंगे ,जहाँ पर आप Balance Transfer Home Loan को Calculate कर सकते हैं .
Eligibility :
- Age – 18 से 65 साल
- Salary और Businessman सभी इसका लाभ उठा सकते हैं .बस इसके लिए आपके Credit History अच्छा होना चाहिए .
Interest Rate और Processing Fee :
Interest Rate -Starts From 6.75 %
Processing Fee- Upto 1 %
Balance Transfer Home Loan के लिए जरुरी Document :
- Age Proof
- Address Proof
- Income Proof और Income Tax Return के Details
- पहले से लिए गए Home Loan के Details
भारत में Home Loan के लिए 5 सबसे Best Bank :
Banks Minimum Interest Rate
- Union Bank Of India 6.70%
- Kotak Mahindra Bank 6.75%
- Central Bank Of India 6.85%
- Bank Of India 6.85%
- Bank Of Baroda 6.85 %
Home Loan kitne prakar ke hote hain , और इससे जुड़े जरुरी Document के बारे में हम बताये हैं .उमीद है की यह Information आपको पसंद आयेगा . अगर इस Article के बारे आपके कोई राय है, तो आप निचे comment कर सकते हैं .