Table of Contents
Paytm se loan kaise le ? 2 lakh tak loan sirf 2 minute main .
Paytm se loan kaise le ?Basically,यह एक Online Payment App है .आप सभी को पता होगा की इसके जरिये आप payment के साथ साथ और भी बहत सारे काम कर सकते हैं .
For Example ,Recharge करना ,Movie Ticket book करना,Shopping अदि .Similarly,यहाँ पर आपको बहत सारे Offers और Rewards भी मिलते रहते हैं .आज हम बात करने वाले हैं , Paytm se loan kaise le और इसके Guidelines के बारे मैं .
Paytm क्या है :
यह तो आप सभी को पहले से ही पता होगा की Paytm क्या है और यह कैसे काम करता है .फिरबी आप सभी को इसके बारे में एक छोटा सा Intro दे देते हैं .
Paytm एक बहत ही लोकप्रिय Online Payment App है .जिसके माध्यम से बहत से Payment Realated काम रोजाना होते रहते हैं .
Basically, आपको यहाँ पर Mobile और DTH Recharge, Bill, Insurance का payment ,Movie Ticket Book करना जेसे बहत सारे Facilities एक ही Platform में ही मिल जाते हैं .
likewise ,Paytm से Bank Account Connect होने के कारन यह सब काम करना अस्सं होता है .
Similarly ,यह Mobile Friendly होने कारन आज यह बहत लोकप्रिय बन चूका है.आज India में 350 Million के आस पास इसके Regular Users हैं .
इसके चलते Paytm अपने Users के लिए हर वक्त कुछ न कुछ Update यानि नया चीज लाता रहता है .यह सभी Users के जरुरी और फाइदे लिए ही होते हैं .
MSME लोन क्या है और कैसे Apply करें ?
Paytm से Loan कैसे ले
इससे पहले भी Paytm पर Loan की Facility मिलते थे .परन्तु यह 20000 से लेकर 60000 रूपए तक ही सिमित था .
जबकि इसके Processing के लिए आपको एक से दो दिन तक का समय भी लगता था ,जो की साधारण उपभोक्ताओं के लिए आसान नहीं था .
इसलिए paytm के CEO “भाबेश गुप्ता ” का कहना है की अब 2 lakh tak loan sirf 2 minute main मिलना मुमकिन हो चूका है सिर्फ paytm के app पर .
और इसमें आपको कम से कम समय तो लगेगा और साथ ही यह 24*7 और 365 दिन भी मिलगा.साल के सभी छुटियों (Holiday) में भी आप paytm से Instant Loan ले सकते हैं .
कम Interest वाले home loan कैसे चुने ?
Instant Paytm Loan Process :
- Regular ग्राहक Firstly, Paytm के App में जाने पर वहां आपको Loan की Option मिल जायेंगे इसके ऊपर Click करे . Then यहाँ आपको Personal Finance का Option मिल जायेगा .इसके ऊपर Click करके आप अपने सारे Details को भरके Submit कर सकते हैं .
- Likewise ,यहाँ आपको Without Any Paper Work Paytm से Instant Personal loan की Sanction किये जाते हैं .
- Submit करने के बाद अगर आप Eligible हो ते हैं .तो आपको एक Congratulation का Message आयेगा और साथ ही कितना Loan Sanction किया गया है और कितने रूपए का EMI देना होगा यह Details आपके Screen पर दिख जायेंगे .
- सबसे जरुरी बात यह नए Users के लिए उपलब्ध नहीं है .As a result ,जो लोग बहद दिन से paytm से Online Transaction कर रहे हैं उनके लिए इस प्रकार का Instant Loan मिलना बहत आसान होता है .
Loan लेने के लिए जरुरी बातें(paytm loan eligibility)
- यह loan सिर्फ और सिर्फ paytm के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है .
- Then ,Loan देने से पहले आपके CIBIL (Credit history) अच्छा होने चाहिए .
- यहाँ पर आपको 2lakh तक loan मिल सकते हैं और यह तय किये जाते हैं आपके Online Shopping की Pattern और Amount को देखकर.
- सबसे जरुरी बात paytm यह loan को interest free कर दिया है और यहाँ पर आपके कोई भी Documentation की जरुरत नहीं होगा .बस आप एक paytm के Regular ग्राहक होने चाहिए .
- ग्राहक Loan लेने के बाद से लोन की परिमाण के अनुसार 18से 36 महीनो के अन्दर पैसा लौटना होगा .As a result ,अगर आप एसा करने में असफल रहते हैं ,तो आपसे Late fee और interest लग सकता है और साथ ही आपके loan को deactivate कर दिए जयेंगे .
Paytm Instant Loan Process :
loan लेने के लिए इच्छुक ग्राहक paytm के App या Website में जा कर Financial Service में Click करें .
इसके बाद Personal Finance पर Click करे .Then,आपको यहाँ पर आपके सारे जरुरी Details डालके Submit करना होगा .
Gold loan के लिए कौनसा Bank best है ?
Paytm Instant Loan के फाईदे
- Firstly यह देश के Financial Sector में एक Advance Credit Facility देने सहयोग करेगा .
- Then ,यह उन छोटे ब्याबसयियों के लिए बेहद मदतगार होगा ,जो छोटे सेहर ,गाँव में रहते हीं और साथ ही जिन लोगों का Traditional Baking से संपर्क ना हो .
- Similarly,इस माध्यम से छोटे ब्याबसयीयों के मालिक , बेतन में काम करने वाले ब्यक्ति और साथ ही Professionals भी फाइदा उठा सकते हैं .
- साथ ही कोई भी छोटे ब्याबसयियों के लिए Paytm से instant लोन मिलना और वो भी एक समय तक बिना Interest के जो की बेहद फाईदेमंद हो सकता है .
- paytm ,कई NBFC और Bank के साथ मिलके एसा निर्णय लिया हुआ है .
- यह Basically एक Personal Short Term Loan होने कारन इसके ग्राहकों के payment लिए आसान होगा .
- Firstly ,Paytm के जरिये 400 Regular Users को Instant loan दिया गया है .
FAQ :
Q. Paytm से कौन loan ले सकता है ?
A. हर ब्यक्ति जो बहत दिन से Paytm के जरिये Online Transaction करते आ रहे हैं .और Finally इसके जरिये बहत सारे छोटे ब्याबसायी और बेतन् धारी ब्यक्तियों के लिए Instantपैसा इन्तेजाम करने में बहत मदत मिल सकता है .
Q. Paytm से loan लेने पर कितना Interest लगता है ?
A. paytm इस माध्यम से कोई भी Interest नहीं लेता .परन्तु आप अगर EMI देने में Late करते हैं,तो आपको Penalty के साथ आपके Issue किये loan को Deactivate भी कर दिया जा सकता है . Further आप Paytm से loan नहि ले सकते .
Q.paytm से loan लेने पर कितने दिनों के अन्दर लौटना होगा ?
A.18महीने से 36 महीनो तक .यह Basically Personal Loan के Amount के ऊपर निर्भर करता है .
Is Article में हम Paytm se loan kaise le ,कम से कम समय में वो भी without any paperwork के और इसके क्या Guidelines होते हैं .यह Information आपको कैसा लगा निचे Comment करके जरुर बताएं .